उज्जैन। बारह ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार को प्रातः काल 4 बजे होने वाली होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती से पहले पुजारियों ने मंदिर के पट खोले. इसके बाद भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया गया. पंडितों व पुजारियों ने भगवान महाकाल को कोटि तीर्थ कुंड का जल चढ़ाकर स्नान कराया. इसके बाद दूध, दही, घी के साथ ही विभिन्न प्रकार की सामग्रियों से भगवान महाकाल का अभिषेक किया. फिर बाबा महाकाल का भांग से श्रृंगार किया गया.
शाम 4 बजे निकलेगी सवारी: भांग के श्रृंगार करने के बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत द्वारा भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई. इसके दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे. महाकाल मंदिर समिति की ओर से आम श्रद्धालुओं के लिए चलायमान भस्म आरती की व्यवस्था की गई. आज शाम 4 बजे भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे. बता दें कि सावन माह में भगवान महाकाल की उपासना करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसीलिए महाकाल मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद प्रशासन ने जताई थी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे : संभावना है कि सोमवार को 3 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचेगे, मंदिर समिति ने भस्मारती से लेकर शयन आरती तक श्रद्धालुओं के लिए तमाम व्यवस्थाएं कर रखी हैं. इससे श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन करने में कोई असुविधा ना हो. इसके साथ ही भगवान महाकाल की शाम को 4 बजे निकलने वाली सवारी के लिए भी शहर में जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई है. वहीं, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वेबसाइट www.mahakaleshwar.nic.in एवं फेसबुक पेज पर भगवान की आरती और दिनभर दर्शन के साथ ही सवारी का सीधा प्रसारण (लाइव) किया जाएगा. उज्जैन सहित देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा श्री महाकाल के दर्शन व सवारी का सीधे प्रसारण का लाभ घर पर ही प्राप्त कर सकेंगे.