Kamal Nath On Ram Mandir: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ आज यानि गुरुवार को छिंदवाड़ा विधानसभा से नामांकन दाखिल करने पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन दाखिल करने के पहले उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि "18 साल बाद अब बीजेपी और शिवराज को महिलाओं की याद आ रही है." वहीं कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि "राम मंदिर बीजेपी का नहीं है, बल्कि राम मंदिर सनातन धर्म का प्रतीक है."
राम मंदिर बीजेपी का नहीं, देश का: दरअसल अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है, अभी हाल ही में इसकी तारीख पर मुहर लगी है. इसी बीच एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया और कहा कि "राम मंदिर भाजपा का मंदिर नहीं है, यह हमारे देश का मंदिर है." इसके साथ ही कमलनाथ ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि "ये तो ऐसे राम मंदिर की बात कर रहे हैं कि जैसे ये BJP (भारतीय जनता पार्टी) का मंदिर हो. राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है और ये हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा चिन्ह है. ये किसी पार्टी का नहीं है."
बीजेपी को 18 साल बाद आई महिलाओं की आई: ईटीवी भारत से खास बातचीत में मध्यप्रदेश पूर्व सीएम और पीसीसी के कमलनाथ ने कहा कि "18 सालों से भाजपा सरकार कहां थी, जब चुनाव आए हैं तो उन्हें महिलाओं की याद आ रही है, चुनाव के चलते ही वे लाडली बहना योजना लाए हैं. अब जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम नारी सम्मान योजना के जरिए 1500 रुपए में महीना देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर जनता परेशान है, बेरोजगारी भ्रष्टाचार, अत्याचार और किसान हर वर्ग परेशान है, कुछ दिनों के बाद मध्य प्रदेश की जनता इन परेशानियों से बाहर आ जाएगी."
यह भी पढ़ें: |
मप्र की जनता तय करेगी सीएम, जनता सबसे बड़ी: पूर्व सीएम कमलनाथ से जब पूछा गया कि मध्य प्रदेश में भाजपा के कई बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस कैसे बचाव करेगी तो कमलनाथ ने कहा कि "जनता सबसे बड़ी होती है और जनता ने ठान लिया है कि कांग्रेस की सरकार बनाना है. नेता कोई बड़ा नहीं होता, जनता ही नेता को बड़ा बनाती है."