अशोकनगर। जिले की नईसराय तहसील में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान कई विधानसभा के प्रत्याशियों सहित दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने मंच से एक बार फिर सरकार में आते ही जाति जनगणना कराने की बात कही. वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के वीडियो वायरल होने पर तंज कसते करते हुए उनके बेटे को भ्रष्ट कहा. साथ ही भाजपा नेताओं द्वारा आदिवासियों के चेहरे पर पेशाब करने जैसी बात भी मंच से संबोधित की.
तोमर जी का लड़का भ्रष्ट है: राहुल गांधी ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह का नाम ना लेते हुए उनके बेटे के वायरल ऑडियो को लेकर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ''तोमर जी का लड़का भ्रष्ट है. जिसके लेनदेन का वीडियो आया था. जिसमें करोड़ों के लेनदेन की बात सामने आ रही है.''
आदिवासी देश की जमीन के पहले हकदार: राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ''भाइयों कभी आपने किसी बीजेपी नेता को कुत्ते पर पेशाब करते देखा है या जानवर पर पेशाब करते देखा है. नहीं देखा ना, मगर मैंने अपनी आंखों से बीजेपी के नेताओं को एक आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करते देखा है. जो काम जानवरों के साथ नहीं करते वह हमारे आदिवासी भाइयों के साथ किया गया है. वह लोग चाहते हैं कि आदिवासी भाई जंगल में रहें. जबकि जल उनका, जमीन उनकी, जंगल उनका. अब धीरे-धीरे जंगल खत्म होता जा रहा है. 15 साल में वह आपसे कहेंगे कि जंगल खत्म हो गया. चलो सड़क पर भीख मांगों. लेकिन हम कहते हैं कि देश की जमीन पर पहला हक आदिवासियों का है और आपके बच्चों ने जो सपना देखा है उन्हें हम पूरा करने की कोशिश करेंगे.''
हिंदी के साथ इंग्लिश भी जरूरी: इसके अलावा राहुल गांधी ने मंच से कहा कि ''भाजपा नेता हिंदी भाषा पढ़ने के लिए हम लोगों से कहते हैं. लेकिन जरा उनके घर जाकर देखा कि उनके बेटे किस स्कूल में पढ़ते हैं. हिंदी जरूरी है लेकिन आज की ग्लोबल, इंटरनेट और फेसबुक मीडिया के लिए इंग्लिश का ज्ञान होना भी जरूरी है. क्योंकि यदि हम कॉल सेंटर या विदेश में काम करेंगे तो हमें इस भाषा का प्रयोग करना पड़ेगा. यह भाजपा के लोग केवल ऐसा इसलिए कहते हैं, ताकि ओबीसी के लोग बेरोजगार ही बने रहे.'' उन्होंने कहा कि ''आप छत्तीसगढ़ जाकर देखिए, वहां हमने शासकीय स्कूलों में इतनी तरक्की की है कि उन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हिंदी मीडियम के साथ-साथ इंग्लिश में भी अव्वल रहते हैं. यह सरकारी स्कूलों की स्थिति है. वहां के शासकीय स्कूल निजी स्कूलों से भी बेहतर हो गए हैं.''