ETV Bharat / bharat

punjab election : सीएम का चेहरा सिद्धू या चन्नी ? मिल गया जवाब ! - cm face channi or sidhu

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलग होने के बाद पंजाब में कांग्रेस की ओर से सीएम प्रत्याशी कौन (punjab election congress cm face) होगा, इस पर हर कोई जवाब जानना चाह रहा है. आज कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट (punjab congress sonu sood video) किया है. इसमें इस सवाल का सांकेतिक जवाब दे दिया गया है. आप भी देखें, पार्टी किसे दे रही है प्राथमिकता.

sidhu channi
चन्नी सिद्धू
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 10:15 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election) में कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा सिद्धू या चन्नी ? (cm face channi or sidhu) इस सवाल का सांकेतिक जवाब सामने आया है. दरअसल, कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में अभिनेता सोनू सूद दिख रहे हैं. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए इस वीडियो में अभिनेता सोनू सूद- नेता कौन होना चाहिए, इस पर अपनी राय रख रहे हैं. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ.'

36 सेकेंड के इस वीडियो में कहा गया है .....

'असली चीफ मिनिस्टर वो या असली राजा वो, जिसको जबरदस्ती कुर्सी पर ले आया जाए. उसको स्ट्रगल नहीं करनी पड़े. उसको बताना नहीं पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट हूं. मैं डिजर्व करता हूं, वो ऐसा होना चाहिए जो बैक बेंचर हो. उसको पीछे से उठाकर लाया जाए और कहा जाए, यार तू डिजर्व करता है, तू बन. वो जो बनेगा वो देश बदल सकता है.'

" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election) में कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा सिद्धू या चन्नी ? (cm face channi or sidhu) इस सवाल का सांकेतिक जवाब सामने आया है. दरअसल, कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में अभिनेता सोनू सूद दिख रहे हैं. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए इस वीडियो में अभिनेता सोनू सूद- नेता कौन होना चाहिए, इस पर अपनी राय रख रहे हैं. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ.'

36 सेकेंड के इस वीडियो में कहा गया है .....

'असली चीफ मिनिस्टर वो या असली राजा वो, जिसको जबरदस्ती कुर्सी पर ले आया जाए. उसको स्ट्रगल नहीं करनी पड़े. उसको बताना नहीं पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट हूं. मैं डिजर्व करता हूं, वो ऐसा होना चाहिए जो बैक बेंचर हो. उसको पीछे से उठाकर लाया जाए और कहा जाए, यार तू डिजर्व करता है, तू बन. वो जो बनेगा वो देश बदल सकता है.'

" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब सीएम पर ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन
सोनू सूद के इस बयान के बाद पूरे वीडियो में चरणजीत सिंह चन्नी को अलग-अलग मौकों पर दिखाया गया है. शाम 6.45 बजे ट्वीट किए गए इस वीडियो को महज तीन घंटे में 45 हजार से ज्यादा व्यूज (रात 9.45 तक) मिले. इस वीडियो ट्वीट पर कई लोगों ने दिलचस्प कमेंट भी किए. ट्विटर हैंडल @Marcusbharat ने लिखा कि पंजाब में सीएम कैंडिडेट घोषित करने का यह तरीका शानदार है.

congress
कांग्रेस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

इसके अलावा सचिन पायलट लवर नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. इसने नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) को टैग कर लिखा कि यह सिद्धू के लिए मुसीबत हो गई. आने वाले समय में वो खुद सीएम पद के मजबूत दावेदार हैं. वीडियो में चन्नी का प्रचार हो रहा है.

congress
कांग्रेस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

पंजाब के सीएम कैंडिडेट (punjab cm candidate) को लेकर एक अन्य ट्वीट में अंकित नाम के ट्विटर यूजर ने सोनू सूद के 'बैक बेंचर...' वाले बयान पर टिप्पणी की. अंकित ने सवाल किया कि बदमाशों को ही आगे करो और डिजर्विंग बच्चों को दबा के रखे, इतना ज्ञान कहां से लाते हो ?

congress
कांग्रेस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election) 20 फरवरी को होंगे. केंद्रीय चुनाव आयोग (election commission of india) ने मतदान की तारीख 6 दिन आगे (punjab election deferred) खिसका दी. इससे पहले पंजाब के सीएम चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) समेत कई नेताओं ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख पर दोबारा विचार (CM channi letter punjab voting date) करने को कहा था. बता दें कि पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च, 2022 को समाप्त हो रहा है.

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) चमकौर साहिब से चुनाव लड़ेंगे. पंजाब में सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी ने शनिवार अपनी पहली सूची में 86 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. इस सूची में सीएम चन्नी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा मुख्यमंंत्री चन्नी के भाई ने कहा है कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. चन्नी के भाई मनोहर सिंह (CM channi brother Manohar Singh) ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा अपने मौजूदा विधायक को मैदान में उतारने के बाद वह अब इस निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

sidhu channi
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर परिसर में सीएम चन्नी और सिद्धू (फाइल फोटो)

पांच राज्यों में एक साथ चुनाव
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने गत 8 जनवरी को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने का एलान किया था. पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. इस बार पंजाब (Punjab Assembly Election) में परंपरागत कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बजाय मुकाबला पंच कोणीय होने के आसार हैं. इस बार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), शिअद-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) राज्य में सरकार बनाने के लिए जी जान से चुनाव लड़ने वाली हैं.

विधानसभा चुनाव से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-

यह भी दिलचस्प है कि पंजाब का राजनीतिक परिदृश्य पिछले एक वर्ष से कुछ अधिक समय में कई बार बदलता दिखा है. शिअद ने कृषि कानूनों के मुद्दों पर भाजपा से किनारा कर लिया और बसपा के साथ नया गठबंधन बनाया है. जून 2021 में बने इस गठबंधन में सहमति बनी कि शिअद 97 सीटों पर और बसपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Last Updated : Jan 17, 2022, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.