ETV Bharat / bharat

बाली में भारतीय समुदाय को पीएम मोदी का संबोधन, कहा- 'इंडोनेशिया ने परंपरा को जीवंत रखा' - pm modi G20 Summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे हैं.

PM Modi
पीएम मोदी
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 7:21 PM IST

बाली : इंडोनेशिया के बाली में कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर उन्होंने बाली में वाद्य यंत्र भी बजाया. अब पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि बाली आने के बाद अलग ही एहसास होता है. इंडोनेशिया ने परंपरा को जीवंत रखा है. उन्होंने कहा, 'बाली आने के बाद हर भारतीय को एक अलग ही अनुभूति होती है और मैं भी वही महसूस कर रहा हूं. जिस जगह के साथ भारत का हजारों वर्षों का रिश्ता रहा हो, जिसके बारे में सुनते रहते हो. पीढ़ी दर पीढ़ी उस परंपरा को आगे बढ़ाया पर कभी ओझल नहीं होने दिया.' यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने इंडोनेशिया में 2018 में आये विनाशकारी भूकंप और मानवीय सहायता के लिए भारत द्वारा 'ऑपरेशन समुद्र मैत्री' चलाये जाने को याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच संबंध अच्छे और मुश्किल, दोनों ही समय में मजबूत रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, " भारत और इंडोनेशिया का साथ सिर्फ सुख का नहीं है. हम सुख-दुख में एक दूसरे के दुख को बांटने वाले हैं. 2018 में जब जकार्ता की यात्रा की थी, तो उस समय कहा था भारत और इंडोनेशिया के बीच भले ही 90 समुद्री मील की दूरी है, लेकिन हकीकत में, हम 90 समुद्री मील दूर नहीं, बल्कि 90 समुद्री मील करीब हैं." उन्होंने कहा, "ऐसे समय में, जब भारत में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, हम इंडोनेशिया की रामायण परंपरा को भी गर्व से याद कर रहे हैं." मोदी ने कहा कि 15 अगस्त (2022) को भारत ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई, जबकि इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस इसके ठीक दो दिन बाद 17 अगस्त को आता है. उन्होंने कहा, 'भारत का प्रतिभा, भारत की टेक्नोलॉजी, भारत का इनोवेशन, भारत का उद्योग इन सब ने दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है. आज दुनिया की बहुत सी बड़ी कंपनियां ऐसी हैं, जिनके CEO भारत के हैं. आज दुनिया के 10 यूनिकॉर्न बनते हैं तो उनमें से एक भारत का होता है.'

उन्होंने कहा, 'आज जिस समय मैं आपसे बात कर रहा हूं इसी पल बाली से 1500 किलोमीटर दूर भारत के ओडिशा स्थित कटक शहर में महानदी के किनारे बाली जात्रा का महोत्सव चल रहा है. ये महोत्सव भारत और इंडोनेशिया के बीच हजारों वर्षों के ट्रेड संबंधों का जश्न है...कोविड के कारण कुछ रूकावटें आईं थीं, लेकिन अब बाली जात्रा भव्यता के साथ लाखों लोगों की भागीदारी के साथ मनाया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि भारत और इंडोनेशिया 21वीं सदी में एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. इंडोनेशिया की जमीन ने भारत से आए हुए लोगों को प्यार से स्वीकार किया, उन्हें अपने समाज में शामिल किया.

उन्होंने, 'आज भारत स्मार्ट फोन डेटा के उपभोग में दुनिया में नंबर-1 है. आज भारत कितनी ही दवाइयों की सप्लाई में, अनेक वैक्सीन बनाने में दुनिया में नंबर-1 है. 2014 के पहले और 2014 के बाद के भारत में बहुत बड़ा फर्क है, ये बहुत बड़ा फर्क मोदी नहीं है. ये बहुत बड़ा फर्क स्पीड और स्केल में है. पिछले 7-8 साल में भारत ने 55 हज़ार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए हैं, जो पूरी धरती के लगभग 1.5 चक्कर लगाने के बराबर है. आज भारत आयुष्मान भारत योजना के तहत जितने लोगों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहा है, वो पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी से ज्यादा लोगों को मिलती है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले सात से आठ साल में भारत ने 55 हज़ार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए हैं, जो पूरी धरती के लगभग 1.5 चक्कर लगाने के बराबर है। आज भारत आयुष्मान भारत योजना के तहत जितने लोगों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहा है, वो पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी से ज्यादा लोगों को मिलती है.' मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के न्योते पर शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. इंडोनेशिया जी20 समूह का मौजूदा अध्यक्ष है.

  • #WATCH इंडोनेशिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाली में वाद्य यंत्र बजाया।

    (सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/paB5C9ogrK

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने ड्रम बजाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और इस दौरान ड्रम बजाया. भारतीय समुदाय के साथ संवाद के लिए आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय पोशाक और पगड़ी पहने लोगों की भीड़ ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद ड्रम की धुन के साथ उनका स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी भी खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने भी ड्रम बजाया. यह देख कर ड्रमवादकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रधानमंत्री मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. भारत एक दिसंबर 2022 से एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता करेगा.

बाली : इंडोनेशिया के बाली में कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर उन्होंने बाली में वाद्य यंत्र भी बजाया. अब पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि बाली आने के बाद अलग ही एहसास होता है. इंडोनेशिया ने परंपरा को जीवंत रखा है. उन्होंने कहा, 'बाली आने के बाद हर भारतीय को एक अलग ही अनुभूति होती है और मैं भी वही महसूस कर रहा हूं. जिस जगह के साथ भारत का हजारों वर्षों का रिश्ता रहा हो, जिसके बारे में सुनते रहते हो. पीढ़ी दर पीढ़ी उस परंपरा को आगे बढ़ाया पर कभी ओझल नहीं होने दिया.' यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने इंडोनेशिया में 2018 में आये विनाशकारी भूकंप और मानवीय सहायता के लिए भारत द्वारा 'ऑपरेशन समुद्र मैत्री' चलाये जाने को याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच संबंध अच्छे और मुश्किल, दोनों ही समय में मजबूत रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, " भारत और इंडोनेशिया का साथ सिर्फ सुख का नहीं है. हम सुख-दुख में एक दूसरे के दुख को बांटने वाले हैं. 2018 में जब जकार्ता की यात्रा की थी, तो उस समय कहा था भारत और इंडोनेशिया के बीच भले ही 90 समुद्री मील की दूरी है, लेकिन हकीकत में, हम 90 समुद्री मील दूर नहीं, बल्कि 90 समुद्री मील करीब हैं." उन्होंने कहा, "ऐसे समय में, जब भारत में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, हम इंडोनेशिया की रामायण परंपरा को भी गर्व से याद कर रहे हैं." मोदी ने कहा कि 15 अगस्त (2022) को भारत ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई, जबकि इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस इसके ठीक दो दिन बाद 17 अगस्त को आता है. उन्होंने कहा, 'भारत का प्रतिभा, भारत की टेक्नोलॉजी, भारत का इनोवेशन, भारत का उद्योग इन सब ने दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है. आज दुनिया की बहुत सी बड़ी कंपनियां ऐसी हैं, जिनके CEO भारत के हैं. आज दुनिया के 10 यूनिकॉर्न बनते हैं तो उनमें से एक भारत का होता है.'

उन्होंने कहा, 'आज जिस समय मैं आपसे बात कर रहा हूं इसी पल बाली से 1500 किलोमीटर दूर भारत के ओडिशा स्थित कटक शहर में महानदी के किनारे बाली जात्रा का महोत्सव चल रहा है. ये महोत्सव भारत और इंडोनेशिया के बीच हजारों वर्षों के ट्रेड संबंधों का जश्न है...कोविड के कारण कुछ रूकावटें आईं थीं, लेकिन अब बाली जात्रा भव्यता के साथ लाखों लोगों की भागीदारी के साथ मनाया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि भारत और इंडोनेशिया 21वीं सदी में एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. इंडोनेशिया की जमीन ने भारत से आए हुए लोगों को प्यार से स्वीकार किया, उन्हें अपने समाज में शामिल किया.

उन्होंने, 'आज भारत स्मार्ट फोन डेटा के उपभोग में दुनिया में नंबर-1 है. आज भारत कितनी ही दवाइयों की सप्लाई में, अनेक वैक्सीन बनाने में दुनिया में नंबर-1 है. 2014 के पहले और 2014 के बाद के भारत में बहुत बड़ा फर्क है, ये बहुत बड़ा फर्क मोदी नहीं है. ये बहुत बड़ा फर्क स्पीड और स्केल में है. पिछले 7-8 साल में भारत ने 55 हज़ार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए हैं, जो पूरी धरती के लगभग 1.5 चक्कर लगाने के बराबर है. आज भारत आयुष्मान भारत योजना के तहत जितने लोगों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहा है, वो पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी से ज्यादा लोगों को मिलती है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले सात से आठ साल में भारत ने 55 हज़ार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए हैं, जो पूरी धरती के लगभग 1.5 चक्कर लगाने के बराबर है। आज भारत आयुष्मान भारत योजना के तहत जितने लोगों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहा है, वो पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी से ज्यादा लोगों को मिलती है.' मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के न्योते पर शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. इंडोनेशिया जी20 समूह का मौजूदा अध्यक्ष है.

  • #WATCH इंडोनेशिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाली में वाद्य यंत्र बजाया।

    (सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/paB5C9ogrK

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने ड्रम बजाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और इस दौरान ड्रम बजाया. भारतीय समुदाय के साथ संवाद के लिए आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय पोशाक और पगड़ी पहने लोगों की भीड़ ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद ड्रम की धुन के साथ उनका स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी भी खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने भी ड्रम बजाया. यह देख कर ड्रमवादकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रधानमंत्री मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. भारत एक दिसंबर 2022 से एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता करेगा.

Last Updated : Nov 15, 2022, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.