ETV Bharat / bharat

PM मोदी 18 अप्रैल से गुजरात दौरे पर, ये है पूरा कार्यक्रम - मोदी अहमदाबाद दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान करोड़ों की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री के तीन दिवसीय गुजरात दौरे को लेकर राज्य मंत्री जीतू वघानी ने विस्तार से जानकारी दी.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 6:45 PM IST

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बराबर गुजरात का दौरा कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले हफ्ते गुजरात का दौरा किया था, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 18 से 20 अप्रैल तक गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं (PM Modi Gujarat Visit). राज्य मंत्री जीतू वघानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की.

ये है कार्यक्रम : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अप्रैल को शाम साढ़े पांच बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह शाम 6 से 7 बजे तक कमांड एंड कंट्रोल यूनिट का दौरा करेंगे. रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. 19 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक देवधर में रहेंगे. पीएम देवधर में बनासदैरी परियोजना समर्पित करेंगे. उसके बाद जामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे. जामनगर में दोपहर 1.30 बजे आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय भवन एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन केंद्र पारंपरिक चिकित्सा के निर्माण का शुभारंभ करेंगे.

20 अप्रैल को सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक गांधीनगर महात्मा मंदिर में ग्लोबल आयुर्वेद समिट में शामिल होंगे. दोपहर बाद 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक गोधरा और पंचमहल में विभिन्न परियोजनाएं देश के नाम समर्पित करेंगे.

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बराबर गुजरात का दौरा कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले हफ्ते गुजरात का दौरा किया था, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 18 से 20 अप्रैल तक गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं (PM Modi Gujarat Visit). राज्य मंत्री जीतू वघानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की.

ये है कार्यक्रम : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अप्रैल को शाम साढ़े पांच बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह शाम 6 से 7 बजे तक कमांड एंड कंट्रोल यूनिट का दौरा करेंगे. रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. 19 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक देवधर में रहेंगे. पीएम देवधर में बनासदैरी परियोजना समर्पित करेंगे. उसके बाद जामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे. जामनगर में दोपहर 1.30 बजे आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय भवन एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन केंद्र पारंपरिक चिकित्सा के निर्माण का शुभारंभ करेंगे.

20 अप्रैल को सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक गांधीनगर महात्मा मंदिर में ग्लोबल आयुर्वेद समिट में शामिल होंगे. दोपहर बाद 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक गोधरा और पंचमहल में विभिन्न परियोजनाएं देश के नाम समर्पित करेंगे.

पढ़ें- अहमदाबाद : पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर किया रोड शो

पढ़ें- सीमा पर्यटन से सीमा सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी : अमित शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.