ETV Bharat / bharat

Panna Diamond: एक बार फिर हीरे की धरती पन्ना ने चमकाई किस्मत, 2 लोगों को मिले हीरे, बने लखपति - पन्ना हीरा खदान

पन्ना में एक बार फिर दो लोगों की किस्मत चमक गई. बुधवार को दो लोगों को हीरा खदान में हीरा मिला है. जिसके बाद दोनों ने ही हीरा कार्यालय में हीरे को जमा कराया है. बता दें दोनों हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे. panna dimond, tow person found diamond in panna, peoples deposited diamond in office

पन्ना दो व्यक्तियों को मिला हीरा
tow person found diamond in mine
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 8:56 PM IST

पन्ना। हीरो के लिए देश दुनिया में विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कब किस की किस्मत बदल जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है. पन्ना के हीरा खदानों में हीरा मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को लोगों को हीरा मिला है. जिसके बाद हीरा कार्यालय में दो चमचमाते हीरे जमा हुए हैं. panna dimond, tow person found diamond in panna, peoples deposited diamond in office

tow person found diamond in mine

दो लोगों को मिला हीरा: पहला हीरा वृंदावन रैकवार निवासी को बाईपास रोड में स्थित कमलाबाई तालाब के किनारे घूमते समय मिला. वृंदावन रैकवार को मिला हीरा 4.86 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का है. जिसकी कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वृंदावन रैकवार की पन्ना में रिश्तेदारी है, जो शरद पूर्णिमा मेला घूमने के लिए पन्ना आया था और तालाब के किनारे टहल रहा था. तभी उसे वहां हीरा मिला. हीरा मिलते ही वृंदावन ने कार्यालय में उसे जमा किया है. वहीं दूसरा हीरा दस्सू कोंदर निवासी गढ़ा छतरपुर को मिला है. जो पिछले काफी समय से हीरापुर टपरियन में खदान लगाकर हीरे की तलाश कर रहा था. हीरा मिलते ही उन्होंने इस हीरे को कार्यालय में जमा किया है, जिसका वजन 3.40 कैरेट बताया गया है.

पन्ना दो व्यक्तियों को मिला हीरा
tow person found diamond in mine

panna diamond पन्ना में चमकी हीरा खदान मालिकों की किस्मत, एक दिन में मिले 5 हीरे, जाने कौन हैं 50 लाख के हीरों के वारिस

नीलामी में रखे जाएंगे दोनों हीरे: हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे. मजदूर को मिला हीरा जेम्स क्वालिटी का है, तो वहीं पटी में मिला 3.40 कैरेट का हीरा मटमैले रंग का है.

सरकार देगी 12.50 प्रतिशत का हिस्सा: जानकारी के अनुसार जिसके खेत में हीरा या अन्य कीमती चीजें मिलती हैं, तो सरकार उसे 12.50 प्रतिशत राशि देती है, लेकिन कोई दावा करता है कि खुदाई के दौरान मिला खजाना उसका है, तो फिर मामला कोर्ट में जाता है. फिर कोर्ट में साबित करने के बाद खुदाई के दौरान मिली चीजें उसकी हो जाती हैं. खुदाई के दौरान मिली चीजों के बारे में अगर कोई जानकारी छिपाता है, तो वह कानूनी पचड़े में पड़ सकता है. पुलिस उसके खिलाफ एक्शन ले सकती है. (panna dimond) (tow person found diamond in panna) (peoples deposited diamond in office)

पन्ना। हीरो के लिए देश दुनिया में विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कब किस की किस्मत बदल जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है. पन्ना के हीरा खदानों में हीरा मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को लोगों को हीरा मिला है. जिसके बाद हीरा कार्यालय में दो चमचमाते हीरे जमा हुए हैं. panna dimond, tow person found diamond in panna, peoples deposited diamond in office

tow person found diamond in mine

दो लोगों को मिला हीरा: पहला हीरा वृंदावन रैकवार निवासी को बाईपास रोड में स्थित कमलाबाई तालाब के किनारे घूमते समय मिला. वृंदावन रैकवार को मिला हीरा 4.86 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का है. जिसकी कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वृंदावन रैकवार की पन्ना में रिश्तेदारी है, जो शरद पूर्णिमा मेला घूमने के लिए पन्ना आया था और तालाब के किनारे टहल रहा था. तभी उसे वहां हीरा मिला. हीरा मिलते ही वृंदावन ने कार्यालय में उसे जमा किया है. वहीं दूसरा हीरा दस्सू कोंदर निवासी गढ़ा छतरपुर को मिला है. जो पिछले काफी समय से हीरापुर टपरियन में खदान लगाकर हीरे की तलाश कर रहा था. हीरा मिलते ही उन्होंने इस हीरे को कार्यालय में जमा किया है, जिसका वजन 3.40 कैरेट बताया गया है.

पन्ना दो व्यक्तियों को मिला हीरा
tow person found diamond in mine

panna diamond पन्ना में चमकी हीरा खदान मालिकों की किस्मत, एक दिन में मिले 5 हीरे, जाने कौन हैं 50 लाख के हीरों के वारिस

नीलामी में रखे जाएंगे दोनों हीरे: हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे. मजदूर को मिला हीरा जेम्स क्वालिटी का है, तो वहीं पटी में मिला 3.40 कैरेट का हीरा मटमैले रंग का है.

सरकार देगी 12.50 प्रतिशत का हिस्सा: जानकारी के अनुसार जिसके खेत में हीरा या अन्य कीमती चीजें मिलती हैं, तो सरकार उसे 12.50 प्रतिशत राशि देती है, लेकिन कोई दावा करता है कि खुदाई के दौरान मिला खजाना उसका है, तो फिर मामला कोर्ट में जाता है. फिर कोर्ट में साबित करने के बाद खुदाई के दौरान मिली चीजें उसकी हो जाती हैं. खुदाई के दौरान मिली चीजों के बारे में अगर कोई जानकारी छिपाता है, तो वह कानूनी पचड़े में पड़ सकता है. पुलिस उसके खिलाफ एक्शन ले सकती है. (panna dimond) (tow person found diamond in panna) (peoples deposited diamond in office)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.