ETV Bharat / bharat

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के विवादित बोल, मंदसौर की बेटियों पर की टिप्पणी, माफी मांगने की उठी मांग - प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान

पिछले कुछ समय से पंडित प्रदीप मिश्रा का विवादों से चोली दामन का साथ हो गया है. पहले जहां उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर संविधान बदलने की बात कही थी, वहीं एक बार फिर पंडित मिश्रा कुछ ऐसा बोल गए, जिससे उनके कथा को बायकॉट करने की मांग उठने लगी. जानिए पंडित प्रदीप मिश्रा के किस बयान के चलते उनसे मांफी मांगने की मांग की जा रही है. Pradeep Mishra comment on mandsaur daughters, Pradeep Mishra controversial statement, Pradeep Mishra statement in mandsaur program

Pandit Pradeep Mishra commented on daughters
प्रदीप मिश्रा मंदसौर
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 5:14 PM IST

भोपाल। अलग-अलग वजहों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कथावाचक प्रदीप मिश्रा के वचन इस बार नए विवाद की वजह बन गए हैं. 26 सितम्बर से मंदसौर में शिव महापुराण करने जा रहे प्रदीप मिश्रा ने इस शहर को लेकर जो टिप्पणी की है, उसकी वजह से बवाल खड़ा हो गया है. प्रदीप मिश्रा ने मंदसौर में शिव पुराण शुरु करने से पहले अशोक नगर जिले में हुई कथा में ये कहा कि मंदसौर शिवपुराण की कथा का नाम मंदोदरी इसीलिए रखा गया है, ताकि शिव भक्त मंदोदरी के नाम से कम से कम उस क्षेत्र की बेटियां सुधर सकें. उस क्षेत्र की बेटियां देह का व्यापार छोड़ सकें. सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके इस वीडियो के बाद मंदसौर के लोगों ने नाराज़गी जताते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा से कहा है कि उनका ये बयान मंदसौर की महिलाओं का अपमान है, जिसके लिए उन्हें मांफी मांगनी चाहिए. Pradeep Mishra comment on mandsaur daughters, Pradeep Mishra controversial statement, Pradeep Mishra statement in mandsaur program

प्रदीप मिश्रा मंदसौर

क्या कहा पंडित प्रदीप मिश्रा ने: एक धार्मिक चैनल पर मंदसौर में होने जा रही शिव पुराण की कथा का हवाला देते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मंदसौर में मंदोदरी शिव पुराण की कथा रखी है. जिसका नाम मंदोदरी इसीलिए रखा गया है. क्योंकि मंदोदरी माता, एक सती और एक शिवभक्त मंदोदरी के नाम से कम से कम उस क्षेत्र की बेटियां सुधर सकें. उस क्षेत्र की बेटियां देह का व्यापार छोड़ सकें.

प्रदीप मिश्रा मंदसौर

मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आखिर किस बात पर मांगी माफी? बोले- भजन में मैंने कुछ गलत नहीं कहा फिर भी...

मंदसौर से माफी मांगिए पंडित जी: सोशल मीडिया पर वायरल हुए पंडित प्रदीप मिश्रा के इस इस वीडियो के बाद मंदसौर के लोग नाराजगी जताते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा सवाल कर रहे हैं. पशुपतिनाथ के लिए देश दुनिया में प्रसिद्ध मंदसौर की ये पहचान पंडित प्रदीप मिश्रा को किसने बताई. नीमच बाल कल्याण समिति की प्रमुख प्रीति बिड़ला ने मांग की है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने जिस तरह से मंदसौर की बेटियों का बहनो का अपमान किया है, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्द वापस लेना चाहिए.

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के विवादित बोल: हिंदू राष्ट्र चाहिए...संविधान बदला जाये...

कथा का बायकॉट करें साधु संत: पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान को लेकर साधु संतों में भी नाराजगी है. पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद ने कहा है कि जहां कथा करने जाते हैं, पंडित जी को उस जगह का इतिहास नहीं मालूम तो वहां के लोगों से पूछ लें, लेकिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने तो मंदसौर की गलत पहचान बताने के साथ मातृशक्ति का भी अपमान किया है. उन्होंने अपील की है कि साधु-संत और पूरा मंदसौर प्रदीप मिश्रा की कथा का बायकॉट करे.

पंडित मिश्रा ने नहीं दिया जवाब: इस मामले में जब पंडित प्रदीप मिश्रा का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस विषय में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, लेकिन जानकारी के मुताबिक उन्हें इस विवाद की पूरी जानकारी है. (Pradeep Mishra comment on mandsaur daughters) (Pradeep Mishra controversial statement) (Pradeep Mishra statement in mandsaur program)

भोपाल। अलग-अलग वजहों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कथावाचक प्रदीप मिश्रा के वचन इस बार नए विवाद की वजह बन गए हैं. 26 सितम्बर से मंदसौर में शिव महापुराण करने जा रहे प्रदीप मिश्रा ने इस शहर को लेकर जो टिप्पणी की है, उसकी वजह से बवाल खड़ा हो गया है. प्रदीप मिश्रा ने मंदसौर में शिव पुराण शुरु करने से पहले अशोक नगर जिले में हुई कथा में ये कहा कि मंदसौर शिवपुराण की कथा का नाम मंदोदरी इसीलिए रखा गया है, ताकि शिव भक्त मंदोदरी के नाम से कम से कम उस क्षेत्र की बेटियां सुधर सकें. उस क्षेत्र की बेटियां देह का व्यापार छोड़ सकें. सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके इस वीडियो के बाद मंदसौर के लोगों ने नाराज़गी जताते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा से कहा है कि उनका ये बयान मंदसौर की महिलाओं का अपमान है, जिसके लिए उन्हें मांफी मांगनी चाहिए. Pradeep Mishra comment on mandsaur daughters, Pradeep Mishra controversial statement, Pradeep Mishra statement in mandsaur program

प्रदीप मिश्रा मंदसौर

क्या कहा पंडित प्रदीप मिश्रा ने: एक धार्मिक चैनल पर मंदसौर में होने जा रही शिव पुराण की कथा का हवाला देते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मंदसौर में मंदोदरी शिव पुराण की कथा रखी है. जिसका नाम मंदोदरी इसीलिए रखा गया है. क्योंकि मंदोदरी माता, एक सती और एक शिवभक्त मंदोदरी के नाम से कम से कम उस क्षेत्र की बेटियां सुधर सकें. उस क्षेत्र की बेटियां देह का व्यापार छोड़ सकें.

प्रदीप मिश्रा मंदसौर

मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आखिर किस बात पर मांगी माफी? बोले- भजन में मैंने कुछ गलत नहीं कहा फिर भी...

मंदसौर से माफी मांगिए पंडित जी: सोशल मीडिया पर वायरल हुए पंडित प्रदीप मिश्रा के इस इस वीडियो के बाद मंदसौर के लोग नाराजगी जताते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा सवाल कर रहे हैं. पशुपतिनाथ के लिए देश दुनिया में प्रसिद्ध मंदसौर की ये पहचान पंडित प्रदीप मिश्रा को किसने बताई. नीमच बाल कल्याण समिति की प्रमुख प्रीति बिड़ला ने मांग की है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने जिस तरह से मंदसौर की बेटियों का बहनो का अपमान किया है, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्द वापस लेना चाहिए.

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के विवादित बोल: हिंदू राष्ट्र चाहिए...संविधान बदला जाये...

कथा का बायकॉट करें साधु संत: पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान को लेकर साधु संतों में भी नाराजगी है. पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद ने कहा है कि जहां कथा करने जाते हैं, पंडित जी को उस जगह का इतिहास नहीं मालूम तो वहां के लोगों से पूछ लें, लेकिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने तो मंदसौर की गलत पहचान बताने के साथ मातृशक्ति का भी अपमान किया है. उन्होंने अपील की है कि साधु-संत और पूरा मंदसौर प्रदीप मिश्रा की कथा का बायकॉट करे.

पंडित मिश्रा ने नहीं दिया जवाब: इस मामले में जब पंडित प्रदीप मिश्रा का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस विषय में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, लेकिन जानकारी के मुताबिक उन्हें इस विवाद की पूरी जानकारी है. (Pradeep Mishra comment on mandsaur daughters) (Pradeep Mishra controversial statement) (Pradeep Mishra statement in mandsaur program)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.