ETV Bharat / bharat

पर्यटकों के लिए गोवा देश का सबसे अधिक पसंदीदा पर्यटन स्थल, दूसरे नंबर पर मनाली : सर्वे - ओयो सर्वे दूसरे नंबर पर मनाली

गोवा देश का सबसे अधिक पसंदीदा पर्यटन स्थल है. इसके बाद लोग मनाली जाना पसंद करते हैं. भारतीय मालदीव, पेरिस, बाली और स्विट्जरलैंड भी जान अधिक पसंद करते हैं. यह दावा ओयो के सर्वे में किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

goa beach photo taken from  social media
गोवा बीच
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 7:07 PM IST

नई दिल्ली : इस साल भारतीय अंतरराष्ट्रीय के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों पर जाना पसंद करेंगे. गोवा भारतीय यात्रियों के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है. ओयो ट्रैवलोपीडिया के सर्वे में यह तथ्य सामने आया है. सर्वे के अनुसार, गोवा के बाद भारतीयों का दूसरा पसंदीदा स्थान मनाली है. ओयो ट्रैवलोपीडिया ओयो का वार्षिक उपभोक्ता सर्वे है. इसमें ओयो के प्रयोगकर्ताओं के बीच उनकी यात्रा के पसंदीदा स्थलों की जानकारी ली जाती है.

सर्वे में 61 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि वे घरेलू गंतव्यों पर छुट्टियां बिताने जाना चाहेंगे. वहीं 25 प्रतिशत ने कहा था कि वे घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थलों की यात्रा भी करना चाहेंगे. हालांकि, भारतीय यात्रा को लेकर रोमांचित हैं, लेकिन महामारी के बीच सुरक्षा अब भी उनके लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. 80 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सुरक्षा उनके लिए चिंता का विषय है. हालांकि, इसके साथ ही उनका मानना है कि टीके की बूस्टर खुराक से यात्रा की उम्मीदें बेहतर होंगी.

जहां तक पसंदीदा पर्यटक स्थलों की बात है, गोवा पहले स्थान पर रहा है. एक-तिहाई लोगों ने कहा कि वे गोवा जाना चाहेंगे. उसके बाद क्रमश: मनानी, दुबई, शिमला और केरल का नंबर आता है. ओयो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की बात की जाए, तो भारतीय मालदीव, पेरिस, बाली और स्विट्जरलैंड जाना चाहेंगे. सर्वे में शामिल 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जाना चाहेंगे. 19 प्रतिशत का कहना था कि वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करेंगे. वहीं 12 प्रतिशत ने अकेले यात्रा पर जाने की इच्छा जताई.

नई दिल्ली : इस साल भारतीय अंतरराष्ट्रीय के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों पर जाना पसंद करेंगे. गोवा भारतीय यात्रियों के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है. ओयो ट्रैवलोपीडिया के सर्वे में यह तथ्य सामने आया है. सर्वे के अनुसार, गोवा के बाद भारतीयों का दूसरा पसंदीदा स्थान मनाली है. ओयो ट्रैवलोपीडिया ओयो का वार्षिक उपभोक्ता सर्वे है. इसमें ओयो के प्रयोगकर्ताओं के बीच उनकी यात्रा के पसंदीदा स्थलों की जानकारी ली जाती है.

सर्वे में 61 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि वे घरेलू गंतव्यों पर छुट्टियां बिताने जाना चाहेंगे. वहीं 25 प्रतिशत ने कहा था कि वे घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थलों की यात्रा भी करना चाहेंगे. हालांकि, भारतीय यात्रा को लेकर रोमांचित हैं, लेकिन महामारी के बीच सुरक्षा अब भी उनके लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. 80 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सुरक्षा उनके लिए चिंता का विषय है. हालांकि, इसके साथ ही उनका मानना है कि टीके की बूस्टर खुराक से यात्रा की उम्मीदें बेहतर होंगी.

जहां तक पसंदीदा पर्यटक स्थलों की बात है, गोवा पहले स्थान पर रहा है. एक-तिहाई लोगों ने कहा कि वे गोवा जाना चाहेंगे. उसके बाद क्रमश: मनानी, दुबई, शिमला और केरल का नंबर आता है. ओयो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की बात की जाए, तो भारतीय मालदीव, पेरिस, बाली और स्विट्जरलैंड जाना चाहेंगे. सर्वे में शामिल 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जाना चाहेंगे. 19 प्रतिशत का कहना था कि वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करेंगे. वहीं 12 प्रतिशत ने अकेले यात्रा पर जाने की इच्छा जताई.

Last Updated : Jan 16, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.