ETV Bharat / bharat

NIA Raid in MP: रतलाम में NIA की बड़ी कार्रवाई, देशद्रोही सूफा संगठन के मास्टर माइंड इमरान के घर और फार्म हाउस पर छापा

मध्यप्रदेश आतंकी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है. एक बार फिर NIA की टीम रतलाम पहुंची और जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले 'सूफा संगठन' के मास्टर माइंड के के घर और फार्म हाउस पर छापामार कार्रवाई की.

MP NIA Raid
रतलाम में एनआईए की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 4:03 PM IST

रतलाम। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सोमवार को रतलाम में बड़ी कार्रवाई की है. NIA की टीम रतलाम पहुंची और जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले देशद्रोही संगठन सूफा सदस्यों के ठिकानों पर छापा मारा. NIA ने संगठन के मास्टर माइंड इमरान के फार्म हाउस पर दबिश दी और उसकी प्रॉपर्टी जब्त करने के लिए ऑर्डर चस्पा किया. टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द की कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.

जयपुर को दहलाने की रची थी साजिश: बता दें कि मार्च 2022 में देशद्रोह के लिए कुख्यात रहा 'सूफा संंगठन' मध्यप्रदेश के रतनाम में फिर एक्टिव हो गया है. इनका मंसूबा सीरियल ब्लास्ट करके जयपुर दहलाने का था. लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया था. राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में नाकाबंदी के दौरान तीन संदिग्ध युवकों आतंकी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला को पकड़ा था. बाद में इनकी निशानदेही पर मास्टर माइंड इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. इस समय इमरान जेल में बंद है. वह अपने फार्म हाउस का उपयोग देश विरोधी गतिविधियों के लिए करता था. उसके फार्म हाउस पर IED बम बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता था.

Also Read: संबंधित अन्य खबरें

10 महीने पहले रतलाम आई थी NIA की टीम: सिमी आतंकियों के गढ़ रहे मध्यप्रदेश से एक बार फिर आतंकी गतिविधियों के तार जुड़े हैं. बता दें कि "सूफा संगठन के पूर्व में जो सदस्य पकड़े गए थे, उन्हीं की प्रॉपर्टी की जांच के लिए 10 महीने पहले एनआईए की टीम रतलाम आई थी." ये सभी लोग युवाओं को धर्म के नाम पर बरगलाकर अपने संगठन में शामिल करते थे.

रतलाम। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सोमवार को रतलाम में बड़ी कार्रवाई की है. NIA की टीम रतलाम पहुंची और जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले देशद्रोही संगठन सूफा सदस्यों के ठिकानों पर छापा मारा. NIA ने संगठन के मास्टर माइंड इमरान के फार्म हाउस पर दबिश दी और उसकी प्रॉपर्टी जब्त करने के लिए ऑर्डर चस्पा किया. टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द की कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.

जयपुर को दहलाने की रची थी साजिश: बता दें कि मार्च 2022 में देशद्रोह के लिए कुख्यात रहा 'सूफा संंगठन' मध्यप्रदेश के रतनाम में फिर एक्टिव हो गया है. इनका मंसूबा सीरियल ब्लास्ट करके जयपुर दहलाने का था. लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया था. राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में नाकाबंदी के दौरान तीन संदिग्ध युवकों आतंकी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला को पकड़ा था. बाद में इनकी निशानदेही पर मास्टर माइंड इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. इस समय इमरान जेल में बंद है. वह अपने फार्म हाउस का उपयोग देश विरोधी गतिविधियों के लिए करता था. उसके फार्म हाउस पर IED बम बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता था.

Also Read: संबंधित अन्य खबरें

10 महीने पहले रतलाम आई थी NIA की टीम: सिमी आतंकियों के गढ़ रहे मध्यप्रदेश से एक बार फिर आतंकी गतिविधियों के तार जुड़े हैं. बता दें कि "सूफा संगठन के पूर्व में जो सदस्य पकड़े गए थे, उन्हीं की प्रॉपर्टी की जांच के लिए 10 महीने पहले एनआईए की टीम रतलाम आई थी." ये सभी लोग युवाओं को धर्म के नाम पर बरगलाकर अपने संगठन में शामिल करते थे.

Last Updated : Jul 17, 2023, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.