ETV Bharat / bharat

MP: ठंड में ग्वालियर में हार्ट और ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़े, अस्पतालों में बेड हुए फुल - कार्डियोलॉजी में 15 दिनों में भर्ती हुए 250 मरीज

पूरा मध्यप्रदेश इस समय ठंड से ठिठुर रहा है. हार्ट और ब्रेन से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं. इन दोनों बीमारियों के लिए अब अस्तपतालों में बेड खाली नहीं बचे हैं. हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. इसलिए डॉक्टरों ने इन दो बीमारियों से जुड़े मरीजों के लिए विशेष हिदायत दी है. इन समस्याओं से पीड़ित मरीज ठंडे पानी से न नहाएं. बाहर सिर ढककर ही निकलें और कुछ समय के लिए मार्निंग वॉक बंद कर दें. अगर बहुत जरूरी है तो धूप निकलने पर ही जाएं. (Heart and brain patients increased in gwalior)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:27 PM IST

ग्वालियर में हार्ट और ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़े

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. हालात यह है कि अब यह हाड़ कपा देने वाली सर्दी लोगों के दिल और दिमाग पर अटैक कर रही है. अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में सामान्य दिनों की अपेक्षा अब चार गुना ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक के मरीज आ रहे हैं. साथ ही इस सर्दी के अटैक से अब हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि इस समय अंचल शीतलहर की चपेट में है और ऐसे में इन दिनों हार्टअटैक और ब्रेन हेमरेज होने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं. नतीजा यह कि कार्डियोलॉजी औऱ न्यूरोलॉजी विभाग में बेड पूरी तरह फुल हो गए हैं. केवल इमरजेंसी मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है. (MP winter weather) (Beds full in hospitals)

कार्डियोलॉजी में 15 दिनों में भर्ती हुए 250 मरीजः अंचल में बढ़ती सर्दी को लेकर जयारोग्य अस्पताल का कार्डियोलॉजी विभाग पूरी तरह फुल हो गया है. कार्डियोलॉजी विभाग के सह प्रभारी डॉ. गौरव कवि भार्गव ने बताया है कि सर्दी में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. देखा जाए तो पिछले 15 दिनों मे लगभग 250 से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं. इसके साथ ही अस्पताल में 20 से 25 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 20 से अधिक ऐसे मरीज है जिनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. देखा जाए तो पिछले 15 दिनों में हार्ट अटैक से लगभग 40 से 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. (250 patients admitted 15 days in cardiology)

MP Weather Today: हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने बिगाड़ी रफ्तार, कोल्ड डे से स्कूल-दफ्तरों में सन्नाटा

ब्रेन हेमरेज के मरीजों में भी इजाफाः बात अगर न्यूरोलॉजी विभाग की जाए तो यह सर्दी सबसे ज्यादा ब्रेन पर अटैक कर रही है. न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया है कि पिछले 15 दिनों में कुल 300 मरीज भर्ती हुए है. जिनमें लगभग 35 से 40 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कुछ मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया है कि हर साल सर्दी के समय ब्रेन हेमरेज के मरीज तेजी से बढ़ते हैं, लेकिन इस बार पिछले एक सप्ताह से जिस तरीके से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, इसी के चलते ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या भी लगातार तेजी से बढ़ रही है और ऐसे केसों में युवा और बुजुर्ग सबसे अधिक है. (Increase in patients of brain hemorhage)

मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड का संकटः जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग में हालात यह हो चुके हैं कि अब मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहें हैं. रोज 2 दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अब ऐसे मरीजों को भर्ती किया जा रहा है जो इमरजेंसी वाले है. साथ ही कुछ ऐसे मरीज भी हैं जिन्हें बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो उनके लिए अलग से बेड की व्यवस्था की जा रही है. इस समय कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग में 4 गुनी अधिक संख्या में मरीज भर्ती हो रही है. (Bed crunch for admitting patients)

बादाम-पिस्ता का सेवन करें हार्ट पेशेंटः कार्डियोलॉजी विभाग के सह प्रभारी डॉ गौरव कवि भार्गव ने बताया है कि सर्दी के समय ब्लड प्रेशर, शुगर मरीजों को बहुत ही सावधानी रखनी चाहिए और सुबह शाम अपने ब्लड प्रेशर को नापना चाहिए. इसके साथ ही सुबह के वक्त घर से बिल्कुल ही न निकले. साथ ही इस कड़ाके की सर्दी में मॉर्निंग वॉक के लिए बिल्कुल न जाए. जब धूप निकल आए तो उसके बाद ही घर से निकले. ठंड के समय में ठंडे पानी से बिल्कुल नहाए है. साथ ही जब घर से बाहर निकले तो सिर को अच्छी तरह से ढक लें. डॉ. गौरव कवि भार्गव ने बताया है कि ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी का सेवन करें. उन्होंने बताया कि बादाम और पिस्ता का सेवन ह्दय रोगियों के लिए काफी लाभदायक है. इसके साथ ही ग्रीन टी का सेवन भी काफी फायदेमंद है. साथ ही उन्होंने शराब सेवन और तली हुई चीजों से दूर रहने के लिए कहा है. (Consume almond and pista heart patient)

ग्वालियर में हार्ट और ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़े

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. हालात यह है कि अब यह हाड़ कपा देने वाली सर्दी लोगों के दिल और दिमाग पर अटैक कर रही है. अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में सामान्य दिनों की अपेक्षा अब चार गुना ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक के मरीज आ रहे हैं. साथ ही इस सर्दी के अटैक से अब हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि इस समय अंचल शीतलहर की चपेट में है और ऐसे में इन दिनों हार्टअटैक और ब्रेन हेमरेज होने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं. नतीजा यह कि कार्डियोलॉजी औऱ न्यूरोलॉजी विभाग में बेड पूरी तरह फुल हो गए हैं. केवल इमरजेंसी मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है. (MP winter weather) (Beds full in hospitals)

कार्डियोलॉजी में 15 दिनों में भर्ती हुए 250 मरीजः अंचल में बढ़ती सर्दी को लेकर जयारोग्य अस्पताल का कार्डियोलॉजी विभाग पूरी तरह फुल हो गया है. कार्डियोलॉजी विभाग के सह प्रभारी डॉ. गौरव कवि भार्गव ने बताया है कि सर्दी में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. देखा जाए तो पिछले 15 दिनों मे लगभग 250 से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं. इसके साथ ही अस्पताल में 20 से 25 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 20 से अधिक ऐसे मरीज है जिनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. देखा जाए तो पिछले 15 दिनों में हार्ट अटैक से लगभग 40 से 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. (250 patients admitted 15 days in cardiology)

MP Weather Today: हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने बिगाड़ी रफ्तार, कोल्ड डे से स्कूल-दफ्तरों में सन्नाटा

ब्रेन हेमरेज के मरीजों में भी इजाफाः बात अगर न्यूरोलॉजी विभाग की जाए तो यह सर्दी सबसे ज्यादा ब्रेन पर अटैक कर रही है. न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया है कि पिछले 15 दिनों में कुल 300 मरीज भर्ती हुए है. जिनमें लगभग 35 से 40 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कुछ मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया है कि हर साल सर्दी के समय ब्रेन हेमरेज के मरीज तेजी से बढ़ते हैं, लेकिन इस बार पिछले एक सप्ताह से जिस तरीके से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, इसी के चलते ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या भी लगातार तेजी से बढ़ रही है और ऐसे केसों में युवा और बुजुर्ग सबसे अधिक है. (Increase in patients of brain hemorhage)

मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड का संकटः जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग में हालात यह हो चुके हैं कि अब मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहें हैं. रोज 2 दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अब ऐसे मरीजों को भर्ती किया जा रहा है जो इमरजेंसी वाले है. साथ ही कुछ ऐसे मरीज भी हैं जिन्हें बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो उनके लिए अलग से बेड की व्यवस्था की जा रही है. इस समय कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग में 4 गुनी अधिक संख्या में मरीज भर्ती हो रही है. (Bed crunch for admitting patients)

बादाम-पिस्ता का सेवन करें हार्ट पेशेंटः कार्डियोलॉजी विभाग के सह प्रभारी डॉ गौरव कवि भार्गव ने बताया है कि सर्दी के समय ब्लड प्रेशर, शुगर मरीजों को बहुत ही सावधानी रखनी चाहिए और सुबह शाम अपने ब्लड प्रेशर को नापना चाहिए. इसके साथ ही सुबह के वक्त घर से बिल्कुल ही न निकले. साथ ही इस कड़ाके की सर्दी में मॉर्निंग वॉक के लिए बिल्कुल न जाए. जब धूप निकल आए तो उसके बाद ही घर से निकले. ठंड के समय में ठंडे पानी से बिल्कुल नहाए है. साथ ही जब घर से बाहर निकले तो सिर को अच्छी तरह से ढक लें. डॉ. गौरव कवि भार्गव ने बताया है कि ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी का सेवन करें. उन्होंने बताया कि बादाम और पिस्ता का सेवन ह्दय रोगियों के लिए काफी लाभदायक है. इसके साथ ही ग्रीन टी का सेवन भी काफी फायदेमंद है. साथ ही उन्होंने शराब सेवन और तली हुई चीजों से दूर रहने के लिए कहा है. (Consume almond and pista heart patient)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.