अशोकनगर। पिछले कुछ दिनों से टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. 30 से 40 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर आज 150 से लेकर 170 रुपए किलो तक बिक रहा है. इससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है. टमाटर की बढ़ती कीमतों का फायदा उठाते हुए अशोकनगर के एक मोबाइल विक्रेता ने अनोखा ऑफर निकाला है. दुकानदार द्वारा स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 2 किलो टमाटर फ्री में दिया जा रहा है.
स्मार्टफोन पर टमाटर फ्री: दरअसल पूरा मामला अशोकनगर के स्टेशन रोड पर एक मोबाइल शोरूम का है. जहां दुकान मालिक अभिषेक अग्रवाल दुकान पर आने वाले ग्राहकों को 2 किलो टमाटर गिफ्ट के रूप में दे रहे हैं. इस ऑफर को सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं उनके रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. बता दें कि वर्तमान समय में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में टमाटर के भाव विशेष रिकॉर्ड तोड़ चुका है. टमाटर की वर्तमान मार्केट कीमत 160 रुपये किलो है. यही सब देखते हुए मोबाइल दुकानदार में अपने ग्राहकों के लिए विशेष स्कीम ऑफर की है. जहां स्मार्टफोन खरीदने पर 2 किलो टमाटर उपहार के रूप में दिए जा रहे हैं.
दुकान पर लोगों की भीड़ा: दुकानदार का कहना है कि ''इस स्कीम को शुरू करते ही ग्राहकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे हमें भी मुनाफा हो रहा है और ग्राहकों को टमाटर लेकर प्रसन्नता भी हो रही है. मैंने सोचा कि मोबाइल के साथ एक किलो टमाटर भी लोगों के घरों में पहुंच जाएगा तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी.''
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
इंदौर से अशोकनगर आता है टमाटर: बता दें कि, बरसात के सीजन में स्थानीय लोकल स्तर पर पूरी तरह से टमाटर की फसल खत्म हो जाती है. जिससे अशोकनगर में इंदौर का टमाटर आता है. इंदौर से अशोकनगर तक का भाड़ा अधिक होने के कारण महंगाई में भी इजाफा हो जाता है. जिसके कारण टमाटर की कीमत विगत 1 हफ्ते में 120 से बढ़कर 160 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है. दुकानदार द्वारा दिए गए ऑफर के बाद ग्राहकों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिल रही है.