शहडोल। जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के करकी सर्किल के घियार बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी 341 से लगे राजस्व भूमि की है. जहां पर खेत में इन दिनों कटाई का काम चल रहा है. वहीं पर थाडीपाथर गांव के रहने वाले कुछ लोग भी अपने खेत पर फसल कटाई का काम कर रहे थे. अपनी दादी और बहन के साथ वहीं पर 9 साल की मासूम बच्ची खेल रही थी. तभी अचानक दादी और बहन के सामने से 9 साल की मासूम को बाघ उठा ले गया.
वन विभाग ने शुरू की बाघ की सर्चिंग : बताया जा रहा है कि ये बाघ पहले से ही कुछ दूरी पर वहां विचरण कर रहा था. जिस मासूम को बाघ उठाकर ले गया उसका नाम पूनम है. मामले की जानकारी लगते ही वन अमला और पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस मामले में उत्तर वनमंडल डीएफओ गौरव चौधरी का कहना है कि 9 साल की बच्ची पूनम अपने परिजनों के साथ खेत में खेल रही थी. परिजन खेत में फसल काट रहे थे. इसी दौरान बाघ ने बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई है. बाघ की तलाश की जा रही है. आगे की वैधानिक प्रक्रिया भी की जा रही.