सागर। सागर जिले के देवरी विकासखंड में जून 2022 में हुए पंचायत चुनाव में कंजेरा ग्राम पंचायत में मतदाताओं ने एक मृत प्रत्याशी को जिताकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. दरअसल पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में एक जुलाई 2022 को संपन्न होने थे, लेकिन कंजेरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के प्रत्याशी ठाकुर रविंद्र सिंह (53) का 22 जून को हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया. निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना न दिए जाने के कारण जब चुनाव हुए तो मत पत्र में उनका नाम था.
निधन के बाद भी जिताया : ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने भी उनके पूर्व के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को याद करते हुए सहानुभूतिपूर्वक उनके निधन के बाद भी भारी संख्या में मत देकर उनको जिता दिया. एक जुलाई को संपन्न हुए पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद जब देवरी विकासखंड के कंजेरा ग्राम पंचायतकी मतगणना हुई तो स्वर्गीय रविंद्र सिंह सबसे ज्यादा मत हासिल करने वाले प्रत्याशी थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्रभान अहिरवार को करीब 255 वोटों से हराया था. रविन्द्र सिंह को 1043 में से 512 वोट मिले. दूसरे स्थान पर चंद्रभान उर्फ चंदन अहिरवार को 257 वोट मिले थे. इस तरह स्व. रविन्द्र सिंह ने 255 वोट से चुनाव जीत गए थे. रविन्द्र सिंह इसके पहले भी इसी पंचायत से सरपंच रह चुके हैं. उनकी भाभी सिमलेश सुरेंद्र सिंह जनपद अध्यक्ष और उनके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
Guna Panchayat Election: री-काउंटिंग में पलटी बाजी, हारी हुई महिला प्रत्याशी 2 वोट से जीती, देखें
अब मृत पूर्व सरपंच के बेटे को जिताया : सागर जिले के देवरी विकासखंड की कंजेरा ग्राम पंचायत के हाल ही में हुए उपचुनाव में राजवर्धन सिंह 384 मतों से चुनाव जीत गए. उनकी जीत इसलिए खास है, क्योंकि जून 2022 में हुए पंचायत चुनाव में उनके पिता रवींद्र सिंह चुनाव मैदान में थे और मतदान के 10 दिन पहले निधन के बाद ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने उन्हें चुनाव जिता दिया था. विजयी प्रत्याशी के निधन के चलते उपचुनाव हुए और स्वर्गीय रवींद्र सिंह के बेटे राजवर्धन सिंह चुनाव में खड़े हुए तो राजवर्धन सिंह को ग्राम वासियों ने 384 वोटों से जिया दिया. राजवर्धन सिंह कहना है ग्रामीणों ने सहानुभूति भरपूर मिला है, ऐसा ही मिलता रहे हो मेरी पंचायत की भरपूर विकास करेंगे.