जबलपुर। एमपी की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में गोलीकांड की घटना सामाने आई है. यहां गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर गुरुद्वारा के पास देर रात भाजपा नेता के भाई व आरएसएस (RSS) नेता संजू शर्मा की गोली मारकर नृसंश हत्या कर दी गई. गुरुद्वारे के पास हुए गोलीकांड में चार बदमाशों के नाम सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस चारों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए मृतक के घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
बीजेपी नेता के भाई को मारी गोली: दरअसल, यह पूरी घटना देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. जहां खाना खाकर अपने घर से बाहर टहल रहे आरएसएस की बिंग ग्राहक पंचायत सेवा में सचिव पद पर पदस्थ संजू शर्मा को बदमाशों ने पहले फोन कर घर से करीब दो सौ मीटर दूर बुलाया, फिर धमकी देते हुए गोली मार दी. गोलीकांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद घायल संजू शर्मा अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर पहुंचा.
वहां वह बाइक से नीचे गिर गया. तभी परिजनों देखा कि संजू की पीठ पर गोली लगी है. जिसके बाद परिजन संजू शर्मा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने के कारण मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान संजू ने करीब देर रात 3 बजे दम तोड़ दिया.
परिजनों ने संजू शर्मा का वीडियो बनाकर रिकार्ड किया बयान: अस्पताल ले जाते समय परिजनों ने मृतक संजू शर्मा का एक वीडियो भी बनाया है. जिसमें संजू ने परिजनों को बताया कि "जबलपुर का कुख्यात बदमाश महबूब अली और उसका बेटा लकी अली के कहने पर बंटी तिवारी ने घटना को अंजाम दिया है." वहीं बताया जा रहा है कि संजू शर्मा और महबूब अली घर के आसपास रहते हैं. जहां दोनों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं आरोपी बंटी तिवारी भी एक आदतन अपराधी है.
बंटी तिवारी एक आदतन अपराधी: बंटी तिवारी के खिलाफ जबलपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में गंभीर मामले दर्ज हैं. आरोपी बंटी तिवारी द्वारा पहले भी हत्या जैसे मामलों को अंजाम दिया गया था. इसी मामले पर संजू शर्मा की गवाही होनी थी और गवाही बदलने के लिए बंटी तिवारी द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जब संजू शर्मा ने गवाही बदलने से साफ इनकार कर दिया, तो बंटी तिवारी ने गोली मारकर हत्या कर दी.
गवाही न बदलने पर उतारा मौत के घाट: बताया जा रहा है कि बदमाश बंटी तिवारी का एक हाथ नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी बंटी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देता है. देर रात सबसे पहले बंटी ने लार्डगंज थाना क्षेत्र में एक चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद संजू शर्मा की हत्या कर दी. वहीं पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक एचआर पांडे पुलिस का कहना है कि "परिजनों द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे."