रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले ताल थाने के सामने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक थाने के सामने खुदकुशी करते हुए दिख रहा है. इस घटना में उक्त युवक की मौत भी हो गई. सरेआम इस तरह की सनसनीखेज घटना से ताल में हर कोई स्तब्ध रह गया. घटना ताल पुलिस थाने के सामने स्थित एक ढाबे के सामने की है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
सरेआम खुद को किया जख्मी: प्राप्त जानकारी के अनुसार, रतलाम के ताल इलाके में एक युवक पुलिस थाने के बाहर खड़ा होकर किसी आत्महत्या करने की कोशिश करता है. जिसे आसपास मौजूद लोग व पुलिसकर्मी बचाने का भी प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उसने अपने आपको गंभीर रूप से घायल कर लिया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक ने ऐसा क्यों और किसलिए किया जिसके कारण अभी अज्ञात है.
असम का रहने वाला है युवक: ताल पुलिस थाने के उप निरीक्षक मोहम्मद अय्युब खान ने बताया कि, ''थाने के सामने एक युवक ने अपना खुदकुशी कर ली. पुलिस की टीम ने तुरंत ही उसे अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उक्त युवक असम प्रदेश से गुजरात मजदूरी के लिए जा रहा था. वह रास्ते में ट्रेन में अपने साथियों से बिछड़ गया और आलोट से ताल आ गया था. आलोट में उतर कर वह थाने के पास आया और उसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया. हमने उसके परिजनों को सूचना दी है और अस्पताल में शव को सुरक्षित रखवाया है. मामले में जांच पड़ताल जारी है.''