ETV Bharat / bharat

यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र को कहा 'गुड बाय', जानें यशोधरा के राजनीतिक संन्यास से कितनी बदलेगी BJP की राजनीति - यशोधरा राजे सिंधिया के संन्यास पर कांग्रेस का बयान

Yashodhara Raje Scindia Retirement: ग्वालियर की राजमाता की पुत्री और मध्यप्रदेश की खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आखिरकार दुखी मन से अपने विधानसभा क्षेत्र को गुड बाय कह दिया है. फिलहाल आइए जानते हैं यशोधरा राजे सिंधिया के राजनीतिक संन्यास से कितनी बदलेगी भाजपा की राजनीति-

Yashodhara Raje Scindia
यशोधरा राजे सिंधिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 12:36 PM IST

यशोधरा के राजनीतिक संन्यास से कितनी बदलेगी बीजेपी की राजनीति

ग्वालियर। सिंधिया राज घराने की देश के स्वतंत्रतापूर्व महारानी और बाद में राजमाता रहीं विजयाराजे सिंधिया की पुत्री और मध्यप्रदेश की खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अचानक अगला विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा करके जहां राजनीति में सनसनी मचा दी और भाजपा को भी चौंका दिया. हालांकि अभी तक भाजपा के आलाकमान ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन यशोधरा ने शिवपुरी जाकर फिर अपना संकल्प दोहरा दिया. यशोधरा के निर्णय ने ग्वालियर चम्बल में बीजेपी की ही नही जयविलास पैलेस की राजनीति में भी बड़े बदलाव आएंगे. एक तरफ अब राजनीति में सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया का एकछत्र राज हो जाएगा, वहीं राजमाता की परंपरा में बीजेपी में सक्रिय उन लोगों का भविष्य धुन्धला हो जाएगा, जिनकी अगुआई यशोधरा राजे किया करतीं थी.

हमेशा से जय विलास से संचालित होती थी दो राजनीति: 1947 में देश आजाद होने के बाद ग्वालियर रियासत की महारानी राजमाता विजयाराजे सिंधिया कांग्रेस में शामिल हो गई और फिर वह विधायक बन गई. इसके बाद ग्वालियर चंबल संभाग की राजनीति में कांग्रेस में उनका दखल बढ़ गया, लेकिन 1967 में उनके तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्र से विवाद हो गया और राजमाता ने अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी. इसके कारण द्वारका प्रसाद मिश्र की सरकार अल्पमत में आ गई और कांग्रेस की सरकार गिर गई.

राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने जन संघ के साथ मिलकर नई सरकार का गठन किया, यह देश की संभवत पहली गैर कांग्रेसी सरकार थी. गोविंद नारायण सिंह इस सरकार के मुख्यमंत्री बनाए गए, हालांकि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चली और अगले मुख्य चुनाव में जनसंख्या करारी हार हुई और फिर कांग्रेस की वापसी हो गई, लेकिन राजमाता विजयराजे सिंधिया फिर कांग्रेस में वापस नहीं लौटी और वह स्थाई रूप से जनसंख्या बनी रहीं. वह जनसंख्या एक महत्वपूर्ण जनसंख्या महत्वपूर्ण पिलर के रूप में स्थापित हो गईं.

महल में फिर कांग्रेस का उदय: 1970 में राजमाता के बेटे माधवराव सिंधिया लंदन से पढ़ाई करके वापस ग्वालियर लौटे थे, उस समय चुनाव का माहौल था और लोकसभा के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने उन्हें गुना संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतार दिया, वह भी जनसंख्या टिकट पर उतरे थे. तब माधवराव सिंधिया मुश्किल 25 या 26 साल की उम्र के थे, राजमाता और सिंधिया परिवार के प्रभाव के कारण माधवराव सिंधिया ने शानदार जीत हासिल की और वह पहली बार लोकसभा में पहुंचे. लेकिन माधवराव सिंधिया की जनसंघ से दोस्ती ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी, उनके जनसंघ और राजमाता यानी अपनी मां दोनों से लगातार मतभेद बढ़ते गए. तब तक इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर दिया. राजमाता लंदन चली गई और माधवराव सिंधिया अपने ससुराल नेपाल. इस बीच में इंदिरा गांधी के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संपर्क में आए और फिर कांग्रेस की तरफ उनका झुकाव हो गया.

1977 में जब इमरजेंसी हटाने के बाद पहले आम चुनाव हुए तो कांग्रेस की राजा मंदी से माधवराव सिंधिया कांग्रेस की सगुना संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे, उनके खिलाफ कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतरा और माधवराव सिंधिया मध्य प्रदेश में निर्दलीय सांसद के रूप में चुने गए. 1977 में जब कांग्रेस विरोधी लहर चल रही थी, तब माधवराव सिंधिया प्रदेश के उन सांसदों में शामिल थे, जो गैर जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जीते थे. गुना से निर्दलीय जीत के बाद कुछ समय बाद ही माधवराव सिंधिया ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली और जय विलास पैलेस की राजनीति दो भागों में बट गई. एक भाग में राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंख्या सियासत करती थीं, तो जय विलास के ही दूसरे भाग में माधवराव सिंधिया कांग्रेस की राजनीति कर रहे थे. यह सिलसिला राजमाता विजयाराजे सिंधिया की मौत तक निरंतर जारी रहा, बल्कि यू कहें की राजमाता की मौत के बाद भी यह सिलसिला चलता रहा.

MP Political News
विजयाराजे सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया

यशोधरा ने संभाली राजमाता की विरासत: 25 जनवरी 2000 को राजमाता विजयाराजे सिंधिया का निधन हो गया, लेकिन उनके साथ पहले से ही सक्रिय उनकी बेटी यशोधरा राजे सिंधिया ने जनसंघ में उनके सियासी विरासत को संभाल लिया. तब से लगातार ग्वालियर गुना शिवपुरी अशोक नगर में राजमाता के समर्थकों शुभचिंतकों और प्रशंसकों के बीच सक्रिय होकर उनको एकजुट करती रही और फिर उन्होंने शिवपुरी से विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीतीं. शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुई और बीजेपी सरकार में विभिन्न विभागों की मंत्री भी रही, भारतीय जनता पार्टी ने एक बार उनको उपचुनाव में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भी मैदान में उतारा और वह जीतकर संसद में भी गई.

इस तरह से जय विलास पैलेस में दोनों ही दलों की हिस्सेदारी बनी रही, लेकिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में शामिल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए तो स्थितियां गड़बड़ आने लगी. बीजेपी में यशोधरा की जगह सिंधिया को भारी तवज्जो मिलने लगी और तभी से यशोधरा अपने को अलग-अलग महसूस करने लगी, वे किसी न किसी बहाने से अपनी नाराजगी और अपने तेवर लगातार 2 वर्ष से दिखाती चली आ रही है.

अब उन्होंने एकदम विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा करके न केवल सनसनी फैला दी, बल्कि बीजेपी के नेताओं को भी चौंका दिया. बीजेपी के लिए चिंता की बात है कि जो राजमाता की राजनीतिक विरासत है, उसे कैसे बीजेपी के साथ संभाल के रखा जाए, क्योंकि वह लोग माधवराव सिंधिया के नेतृत्व में भी काम नहीं कर सके. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी नहीं रहे, वह मूलत बीजेपी के लोग हैं, लेकिन राजमाता सिंधिया के प्रति उनकी आस्था है, जिसे यशोधरा राजे सिंधिया के साथ जाकर वह पूरा कर रहे थे. अब उनका क्या होगा और वह क्या करेंगे, यह चिंता भारतीय जनता पार्टी को निश्चित तौर पर करनी होगी.

इन खबरों को भी पढ़िए:

कैसे घटा यह पूरा घटनाक्रम: दरअसल चार दिन पहले क्षेत्र शिवपुरी जिले में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने समर्थकों से बातचीत कर रही थी, इस दौरान उन्होंने कह दिया कि "मैं अबकी बार चुनाव नहीं लड़ रही हूं" और इसका कारण स्वास्थ्य खराब होना बताया. जब यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा चुनाव लड़ने की बात कही तो यह पूरे प्रदेश भर में आगे की तरह फैल गई, उसके बाद से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की लगातार बयान सामने आ रहे है कि वह इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रही है. अब इस बयान की अलग-अलग तरीके से कयास भी लगाए जा रहे है, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मंत्री यशोधरा ने अपनी राजनीतिक कैरियर से संन्यास लिया है तो कोई यह कह रहा है कि सिंधिया की आने के कारण वह अपने आपको पार्टी में असहज महसूस कर रही थीं, इस कारण उन्होंने यह निर्णय लिया है.

अब कैसे बदलेगी बीजेपी की सियासत: वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली कहते है कि "हमेशा से महल की राजनीति दो भागों में बटी हुई है. एक भाग में शुरू से जनसंख्या का कार्यालय चलता था, जो राजमाता के जाने के बाद उसे प्रथा को यशोधरा राजे सिंधिया निभा रही थी और दूसरे भाग में कांग्रेस का कार्यालय चलता था और यह 2020 तक ऐसा ही रहा. उसके बाद जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए, तब भी उनके समर्थक मिलने के लिए एक हिस्से में आते हैं और दूसरे भाग में यशोधरा राजे सिंधिया के समर्थक उनसे मिलने के लिए आते हैं. यशोधरा राजे सिंधिया अपनी मां की विरासत को निभाती चली आ रही है, इस विरासत में वह सभी लोग हैं जो राजमाता विजय राजेश सिंधिया से जुड़े हुए हैं. जो अलग-अलग समाज के लोग शामिल हैं, जो यशोधरा राजे सिंधिया को अपना नेता मानते हैं.

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद यशोधरा की सिंधिया अपने आप को पार्टी में एसहस महसूस कर रही थीं, या ये कहे कि उन्हें पार्टी की तरफ से कोई तवज्जो नहीं मिल पा रही थी, यही कारण है कि उन्होंने चुनाव न लड़ने का एक बड़ा फैसला किया है. राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि यशोधरा राजे सिंधिया राजनीतिक जीवन से भी संन्यास ले रही है, अब अगर ऐसा होता है तो जय विलास पैलेस में सिर्फ एक ही नेता होगा उसका नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है."

यशोधरा राजे सिंधिया के संन्यास पर कांग्रेस का बयान: वहीं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस भी लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रही है, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि "जिस भाजपा को सींचा और बनाया उस राजमाता की बेटी अगर चुनाव न लड़ने की बात कह रही है, तो इसके पीछे गहरे मायने हैं. जैसे ही बीजेपी में सिंधिया आने के बाद उनकी बुआ और बीजेपी की सीनियर नेता बोना बना दिया गया, इसके पीछे पारिवारिक प्रतिद्वंता और अब राजमाता वाली भाजपा नहीं है. यही कारण है कि अब हालात ऐसे बन रहे हैं कि यशोधरा राजे सिंधिया की लगातार बइज्जती की जा रही है, इसलिए उन्होंने अपना सम्मान बचाने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया है. उन्हें लग रहा है कि अगर पार्टी ने टिकट काट दिया तो उनकी और अधिक बइज्जती हो सकती है और सिंधिया भी चाहते हैं कि उनका भी रास्ता साफ हो जाए."

यशोधरा के संन्यास के बाद भाजपा की राजनीति: बहरहाल अपनी मां राजमाता विजया राजे सिंधिया की विरासत को संभाल रही मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अगर विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रही है तो साफ मतलब यही है कि वह राजनीति से संन्यास लेने का मन बना चुकी है. अगर ऐसा होता है तो बीजेपी के साथ-साथ सिंधिया के जय विलास पैलेस का राजनीतिक इतिहास भी पूरी तरह से बदल जाएगा और फिर पूरे महल में सिर्फ एक ही राजनीतिक मुखिया होगा और उसका नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया होगा.

यशोधरा के राजनीतिक संन्यास से कितनी बदलेगी बीजेपी की राजनीति

ग्वालियर। सिंधिया राज घराने की देश के स्वतंत्रतापूर्व महारानी और बाद में राजमाता रहीं विजयाराजे सिंधिया की पुत्री और मध्यप्रदेश की खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अचानक अगला विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा करके जहां राजनीति में सनसनी मचा दी और भाजपा को भी चौंका दिया. हालांकि अभी तक भाजपा के आलाकमान ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन यशोधरा ने शिवपुरी जाकर फिर अपना संकल्प दोहरा दिया. यशोधरा के निर्णय ने ग्वालियर चम्बल में बीजेपी की ही नही जयविलास पैलेस की राजनीति में भी बड़े बदलाव आएंगे. एक तरफ अब राजनीति में सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया का एकछत्र राज हो जाएगा, वहीं राजमाता की परंपरा में बीजेपी में सक्रिय उन लोगों का भविष्य धुन्धला हो जाएगा, जिनकी अगुआई यशोधरा राजे किया करतीं थी.

हमेशा से जय विलास से संचालित होती थी दो राजनीति: 1947 में देश आजाद होने के बाद ग्वालियर रियासत की महारानी राजमाता विजयाराजे सिंधिया कांग्रेस में शामिल हो गई और फिर वह विधायक बन गई. इसके बाद ग्वालियर चंबल संभाग की राजनीति में कांग्रेस में उनका दखल बढ़ गया, लेकिन 1967 में उनके तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्र से विवाद हो गया और राजमाता ने अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी. इसके कारण द्वारका प्रसाद मिश्र की सरकार अल्पमत में आ गई और कांग्रेस की सरकार गिर गई.

राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने जन संघ के साथ मिलकर नई सरकार का गठन किया, यह देश की संभवत पहली गैर कांग्रेसी सरकार थी. गोविंद नारायण सिंह इस सरकार के मुख्यमंत्री बनाए गए, हालांकि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चली और अगले मुख्य चुनाव में जनसंख्या करारी हार हुई और फिर कांग्रेस की वापसी हो गई, लेकिन राजमाता विजयराजे सिंधिया फिर कांग्रेस में वापस नहीं लौटी और वह स्थाई रूप से जनसंख्या बनी रहीं. वह जनसंख्या एक महत्वपूर्ण जनसंख्या महत्वपूर्ण पिलर के रूप में स्थापित हो गईं.

महल में फिर कांग्रेस का उदय: 1970 में राजमाता के बेटे माधवराव सिंधिया लंदन से पढ़ाई करके वापस ग्वालियर लौटे थे, उस समय चुनाव का माहौल था और लोकसभा के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने उन्हें गुना संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतार दिया, वह भी जनसंख्या टिकट पर उतरे थे. तब माधवराव सिंधिया मुश्किल 25 या 26 साल की उम्र के थे, राजमाता और सिंधिया परिवार के प्रभाव के कारण माधवराव सिंधिया ने शानदार जीत हासिल की और वह पहली बार लोकसभा में पहुंचे. लेकिन माधवराव सिंधिया की जनसंघ से दोस्ती ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी, उनके जनसंघ और राजमाता यानी अपनी मां दोनों से लगातार मतभेद बढ़ते गए. तब तक इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर दिया. राजमाता लंदन चली गई और माधवराव सिंधिया अपने ससुराल नेपाल. इस बीच में इंदिरा गांधी के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संपर्क में आए और फिर कांग्रेस की तरफ उनका झुकाव हो गया.

1977 में जब इमरजेंसी हटाने के बाद पहले आम चुनाव हुए तो कांग्रेस की राजा मंदी से माधवराव सिंधिया कांग्रेस की सगुना संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे, उनके खिलाफ कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतरा और माधवराव सिंधिया मध्य प्रदेश में निर्दलीय सांसद के रूप में चुने गए. 1977 में जब कांग्रेस विरोधी लहर चल रही थी, तब माधवराव सिंधिया प्रदेश के उन सांसदों में शामिल थे, जो गैर जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जीते थे. गुना से निर्दलीय जीत के बाद कुछ समय बाद ही माधवराव सिंधिया ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली और जय विलास पैलेस की राजनीति दो भागों में बट गई. एक भाग में राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंख्या सियासत करती थीं, तो जय विलास के ही दूसरे भाग में माधवराव सिंधिया कांग्रेस की राजनीति कर रहे थे. यह सिलसिला राजमाता विजयाराजे सिंधिया की मौत तक निरंतर जारी रहा, बल्कि यू कहें की राजमाता की मौत के बाद भी यह सिलसिला चलता रहा.

MP Political News
विजयाराजे सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया

यशोधरा ने संभाली राजमाता की विरासत: 25 जनवरी 2000 को राजमाता विजयाराजे सिंधिया का निधन हो गया, लेकिन उनके साथ पहले से ही सक्रिय उनकी बेटी यशोधरा राजे सिंधिया ने जनसंघ में उनके सियासी विरासत को संभाल लिया. तब से लगातार ग्वालियर गुना शिवपुरी अशोक नगर में राजमाता के समर्थकों शुभचिंतकों और प्रशंसकों के बीच सक्रिय होकर उनको एकजुट करती रही और फिर उन्होंने शिवपुरी से विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीतीं. शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुई और बीजेपी सरकार में विभिन्न विभागों की मंत्री भी रही, भारतीय जनता पार्टी ने एक बार उनको उपचुनाव में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भी मैदान में उतारा और वह जीतकर संसद में भी गई.

इस तरह से जय विलास पैलेस में दोनों ही दलों की हिस्सेदारी बनी रही, लेकिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में शामिल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए तो स्थितियां गड़बड़ आने लगी. बीजेपी में यशोधरा की जगह सिंधिया को भारी तवज्जो मिलने लगी और तभी से यशोधरा अपने को अलग-अलग महसूस करने लगी, वे किसी न किसी बहाने से अपनी नाराजगी और अपने तेवर लगातार 2 वर्ष से दिखाती चली आ रही है.

अब उन्होंने एकदम विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा करके न केवल सनसनी फैला दी, बल्कि बीजेपी के नेताओं को भी चौंका दिया. बीजेपी के लिए चिंता की बात है कि जो राजमाता की राजनीतिक विरासत है, उसे कैसे बीजेपी के साथ संभाल के रखा जाए, क्योंकि वह लोग माधवराव सिंधिया के नेतृत्व में भी काम नहीं कर सके. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी नहीं रहे, वह मूलत बीजेपी के लोग हैं, लेकिन राजमाता सिंधिया के प्रति उनकी आस्था है, जिसे यशोधरा राजे सिंधिया के साथ जाकर वह पूरा कर रहे थे. अब उनका क्या होगा और वह क्या करेंगे, यह चिंता भारतीय जनता पार्टी को निश्चित तौर पर करनी होगी.

इन खबरों को भी पढ़िए:

कैसे घटा यह पूरा घटनाक्रम: दरअसल चार दिन पहले क्षेत्र शिवपुरी जिले में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने समर्थकों से बातचीत कर रही थी, इस दौरान उन्होंने कह दिया कि "मैं अबकी बार चुनाव नहीं लड़ रही हूं" और इसका कारण स्वास्थ्य खराब होना बताया. जब यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा चुनाव लड़ने की बात कही तो यह पूरे प्रदेश भर में आगे की तरह फैल गई, उसके बाद से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की लगातार बयान सामने आ रहे है कि वह इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रही है. अब इस बयान की अलग-अलग तरीके से कयास भी लगाए जा रहे है, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मंत्री यशोधरा ने अपनी राजनीतिक कैरियर से संन्यास लिया है तो कोई यह कह रहा है कि सिंधिया की आने के कारण वह अपने आपको पार्टी में असहज महसूस कर रही थीं, इस कारण उन्होंने यह निर्णय लिया है.

अब कैसे बदलेगी बीजेपी की सियासत: वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली कहते है कि "हमेशा से महल की राजनीति दो भागों में बटी हुई है. एक भाग में शुरू से जनसंख्या का कार्यालय चलता था, जो राजमाता के जाने के बाद उसे प्रथा को यशोधरा राजे सिंधिया निभा रही थी और दूसरे भाग में कांग्रेस का कार्यालय चलता था और यह 2020 तक ऐसा ही रहा. उसके बाद जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए, तब भी उनके समर्थक मिलने के लिए एक हिस्से में आते हैं और दूसरे भाग में यशोधरा राजे सिंधिया के समर्थक उनसे मिलने के लिए आते हैं. यशोधरा राजे सिंधिया अपनी मां की विरासत को निभाती चली आ रही है, इस विरासत में वह सभी लोग हैं जो राजमाता विजय राजेश सिंधिया से जुड़े हुए हैं. जो अलग-अलग समाज के लोग शामिल हैं, जो यशोधरा राजे सिंधिया को अपना नेता मानते हैं.

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद यशोधरा की सिंधिया अपने आप को पार्टी में एसहस महसूस कर रही थीं, या ये कहे कि उन्हें पार्टी की तरफ से कोई तवज्जो नहीं मिल पा रही थी, यही कारण है कि उन्होंने चुनाव न लड़ने का एक बड़ा फैसला किया है. राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि यशोधरा राजे सिंधिया राजनीतिक जीवन से भी संन्यास ले रही है, अब अगर ऐसा होता है तो जय विलास पैलेस में सिर्फ एक ही नेता होगा उसका नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है."

यशोधरा राजे सिंधिया के संन्यास पर कांग्रेस का बयान: वहीं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस भी लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रही है, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि "जिस भाजपा को सींचा और बनाया उस राजमाता की बेटी अगर चुनाव न लड़ने की बात कह रही है, तो इसके पीछे गहरे मायने हैं. जैसे ही बीजेपी में सिंधिया आने के बाद उनकी बुआ और बीजेपी की सीनियर नेता बोना बना दिया गया, इसके पीछे पारिवारिक प्रतिद्वंता और अब राजमाता वाली भाजपा नहीं है. यही कारण है कि अब हालात ऐसे बन रहे हैं कि यशोधरा राजे सिंधिया की लगातार बइज्जती की जा रही है, इसलिए उन्होंने अपना सम्मान बचाने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया है. उन्हें लग रहा है कि अगर पार्टी ने टिकट काट दिया तो उनकी और अधिक बइज्जती हो सकती है और सिंधिया भी चाहते हैं कि उनका भी रास्ता साफ हो जाए."

यशोधरा के संन्यास के बाद भाजपा की राजनीति: बहरहाल अपनी मां राजमाता विजया राजे सिंधिया की विरासत को संभाल रही मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अगर विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रही है तो साफ मतलब यही है कि वह राजनीति से संन्यास लेने का मन बना चुकी है. अगर ऐसा होता है तो बीजेपी के साथ-साथ सिंधिया के जय विलास पैलेस का राजनीतिक इतिहास भी पूरी तरह से बदल जाएगा और फिर पूरे महल में सिर्फ एक ही राजनीतिक मुखिया होगा और उसका नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया होगा.

Last Updated : Oct 6, 2023, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.