ETV Bharat / bharat

सावधान! मवेशी खुले छोड़े तो पड़ेंगे 5 जूते और लगेगा जुर्माना, सरपंच जी का अनोखा फरमान - मवेशियों को नहीं बांधने पर सजा

एमपी अजब है एमपी गजब ही है. एक बार फिर गांव के मुनादी का एक वायरल वीडियो चर्चाओं में है वजह है उसमें जुर्माने के साथ जूते मारने का ऐलान. एमपी के शहडोल जिले के एक गांव में सरपंच द्वारा कराई गई मुनादी के अब बवाल कट रहा है..

sarpanch secretarys unique decree
शहडोल के सरपंच सचिव का फरमान
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Jul 21, 2023, 10:11 AM IST

शहडोल के सरपंच सचिव का फरमान

शहडोल। मध्यप्रदेश का शहडोल जिला किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है, आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिला एक बार फिर से एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गया है, और इस बार एक गांव में कराई गई मुनादी की वजह से यह जिला सुर्खियों में आया है, जिसमें गांव में मुनादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो चर्चाओ का विषय बना हुआ है.

जुर्माने के साथ 5 जूते मारने का फरमान: अनोखे मुनादी का यह वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नगनौडी का है. का बताया जा रहा है, इस मुनादी में एक आदमी डुगडुगी बजाकर साफ तौर पर कहते हुए नजर आ रहा है कि गांव वालो, अपने मवेशियों की व्यवस्था स्वयं कर लो. आदमी बघेली में कहते नजर आ रहा है कि अपने-अपने मवेशियों की स्वयं व्यवस्था कर लीजिए, अगर व्यवस्था नहीं करते हैं तो 500 रुपये जुर्माना और साथ में पांच पनही मतलब 5 जूते भी मारे जाएंगे, इसके बाद सेक्रेटरी और सरपंच को कोई भी दोषी नहीं ठहरायेगा.

गांव वालों ने जताई आपत्ति: इस अजब गजब मुनादी का यह वीडियो वायरल हो गया है और जो भी सुन रहा है वह यह कह रहा है कि जुर्माना तक तो बात ठीक है, लेकिन 5 जूते मारने की बात कितनी सही है. गांव वालों को भी यह बात नागवार गुजरी और गांव वालों ने ही सेक्रेटरी और सरपंच के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया के माध्यम से ही अधिकारियों से इस बात की शिकायत भी करने लगे हैं. व्हाट्सएप आदि के माध्यम से अधिकारियों से इस बात की शिकायत भी कर रहे हैं, साथ ही सेक्रेटरी और सरपंच के सामने भी आपत्ति जताई है.

वायरल वीडियो को लेकर एसडीएम ने कही ये बात: इस पूरे मामले को लेकर जयसिंहनगर एसडीएम भगीरथी लहरे का कहना है कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी मिली थी, अभी तक ऐसा कोई वीडियो क्लिपिंग उनके पास नहीं आया है, अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो इस पर एक्शन लिया जाएगा.

Also Read

बदले वक्त ने बदला गांव: गौरतलब है कि बदलते वक्त के साथ अब गांव में भी आवारा मवेशियों की शिकायत ज्यादा बढ़ने लग गई है जिसकी वजह से किसान परेशान होने लगे हैं, गांव में यह नियम है कि जब बरसात का सीजन शुरू होता है खेती किसानी का समय शुरू होता है तो मवेशियों को चराने के लिए उनकी व्यवस्था करने के लिए गांव में मुनादी कराई जाती है जिससे लोग अपने मवेशियों की व्यवस्था स्वयं कर लें और उन्हें ऐरा प्रथा के लिए बाहर चरने के लिए ना ढीलें, या फिर किसी चरवाहे के साथ भिजवाएं. पहले यह व्यवस्था हो जाती थी लेकिन अब लोग मवेशियों को घरों में रखते ही नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और किसानों की फसलों का नुकसान होता है, जिसके बाद अब ऐसे कई गांव में जुर्माने जैसी मुनादी भी कराई जाने लगी है, लेकिन जुर्माने के साथ 5 जूते मारने की मुनादी का ऐसा मामला पहली बार ही आया है जिसका विरोध भी अब ग्रामीण लगातार कर रहे हैं.

शहडोल के सरपंच सचिव का फरमान

शहडोल। मध्यप्रदेश का शहडोल जिला किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है, आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिला एक बार फिर से एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गया है, और इस बार एक गांव में कराई गई मुनादी की वजह से यह जिला सुर्खियों में आया है, जिसमें गांव में मुनादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो चर्चाओ का विषय बना हुआ है.

जुर्माने के साथ 5 जूते मारने का फरमान: अनोखे मुनादी का यह वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नगनौडी का है. का बताया जा रहा है, इस मुनादी में एक आदमी डुगडुगी बजाकर साफ तौर पर कहते हुए नजर आ रहा है कि गांव वालो, अपने मवेशियों की व्यवस्था स्वयं कर लो. आदमी बघेली में कहते नजर आ रहा है कि अपने-अपने मवेशियों की स्वयं व्यवस्था कर लीजिए, अगर व्यवस्था नहीं करते हैं तो 500 रुपये जुर्माना और साथ में पांच पनही मतलब 5 जूते भी मारे जाएंगे, इसके बाद सेक्रेटरी और सरपंच को कोई भी दोषी नहीं ठहरायेगा.

गांव वालों ने जताई आपत्ति: इस अजब गजब मुनादी का यह वीडियो वायरल हो गया है और जो भी सुन रहा है वह यह कह रहा है कि जुर्माना तक तो बात ठीक है, लेकिन 5 जूते मारने की बात कितनी सही है. गांव वालों को भी यह बात नागवार गुजरी और गांव वालों ने ही सेक्रेटरी और सरपंच के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया के माध्यम से ही अधिकारियों से इस बात की शिकायत भी करने लगे हैं. व्हाट्सएप आदि के माध्यम से अधिकारियों से इस बात की शिकायत भी कर रहे हैं, साथ ही सेक्रेटरी और सरपंच के सामने भी आपत्ति जताई है.

वायरल वीडियो को लेकर एसडीएम ने कही ये बात: इस पूरे मामले को लेकर जयसिंहनगर एसडीएम भगीरथी लहरे का कहना है कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी मिली थी, अभी तक ऐसा कोई वीडियो क्लिपिंग उनके पास नहीं आया है, अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो इस पर एक्शन लिया जाएगा.

Also Read

बदले वक्त ने बदला गांव: गौरतलब है कि बदलते वक्त के साथ अब गांव में भी आवारा मवेशियों की शिकायत ज्यादा बढ़ने लग गई है जिसकी वजह से किसान परेशान होने लगे हैं, गांव में यह नियम है कि जब बरसात का सीजन शुरू होता है खेती किसानी का समय शुरू होता है तो मवेशियों को चराने के लिए उनकी व्यवस्था करने के लिए गांव में मुनादी कराई जाती है जिससे लोग अपने मवेशियों की व्यवस्था स्वयं कर लें और उन्हें ऐरा प्रथा के लिए बाहर चरने के लिए ना ढीलें, या फिर किसी चरवाहे के साथ भिजवाएं. पहले यह व्यवस्था हो जाती थी लेकिन अब लोग मवेशियों को घरों में रखते ही नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और किसानों की फसलों का नुकसान होता है, जिसके बाद अब ऐसे कई गांव में जुर्माने जैसी मुनादी भी कराई जाने लगी है, लेकिन जुर्माने के साथ 5 जूते मारने की मुनादी का ऐसा मामला पहली बार ही आया है जिसका विरोध भी अब ग्रामीण लगातार कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 21, 2023, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.