ETV Bharat / bharat

एमपी में वोटिग का क्रेज.. प्रसव पीड़ा के बावजूद पहले मतदान, फिर अस्पताल में बच्ची को जन्म - पति ने भी भरपूर साथ दिया

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान कई रोचक दृश्य देखने को मिले. शहडोल में एक गर्भवती महिला ने प्रसव पीड़ा की परवाह न करते हुए पहले वोटिंग में हिस्सा लिया. इसके बाद अस्पताल में उसने बच्ची को जन्म दिया. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में वृद्ध नेत्रहीन पत्नी को उनके पति लाठी के सहारे मतदान केंद्र तक लाए.

give birth to daughter just after voting
प्रसव पीड़ा के बावजूद पहले मतदान, फिर अस्पताल में बच्ची को जन्म
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 1:40 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया. ऐसा उत्साह लोकतंत्र के प्रति लोगों में जज्बा दिखाता है. एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म देने से पहले मतदान करने की जिद ठान ली. उसने पहले मतदान किया. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर बच्चे को जन्म दिया. शहडोल जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 में रहने वाले आदर्श वर्मा की पत्नी सुरभि वर्मा का प्रसव होना था. लेकिन सुरभि वर्मा ने जिद पकड़ ली कि उन्हें पहले मतदान करना है. इसके बाद ही प्रसव कराएगी.

पति ने भी भरपूर साथ दिया : पत्नी की बात मानते हुए उसके पति ने भी उसका साथ दिया. इसके बाद आदर्श वर्मा अपनी पत्नी सुरभि को सबसे पहले रघुराज स्कूल परिसर स्थित बूथ पर लेकर गए. वहां उन्होंने अपनी पत्नी सुरभि को सबसे पहले मतदान कराया. खास बात यह है कि सुरभि ने शहडोल में पहली बार वोट किया. वोट डालने के बाद सुरभि अपने पति के साथ जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल पहुंचीं. वहां पर उनका प्रसव हुआ. सीजर के बाद उनको कन्या रत्न की प्राप्ति हुई. सुरभि ने मतदान करने के बाद कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है कि पहली बार शहडोल में वोट किया.

ALSO READ:

जीनवसाथी हो तो ऐसा : दूसरी तस्वीर और भी ज्यादा रोचक है. जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में कटकोना के रहने वाली वृद्ध नेत्रहीन पत्नी को लाठी के सहारे लेकर वोटिंग कराने उनका पति पहुंचा. लंबा सफर तय कर लाठी के सहारे पति अपनी नेत्रहीन पत्नी को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस प्रकार वोटिंग के प्रति वृद्ध बोरा बैगा और उसकी पत्नी बुदी बैगा ने लोगों को बेहतर संदेश दिया. बता दें कि शहडोल जिले में इस बार मतदान को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया है. दुबई से एक युवा मतदाता मतदान करने यहां पहुंचे. जिन्होंने पहली बार वोट किया तो वहीं कोलकाता में काम करने वाले लोग भी मतदान करने के लिए पहुंचे.

शहडोल। शहडोल जिले में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया. ऐसा उत्साह लोकतंत्र के प्रति लोगों में जज्बा दिखाता है. एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म देने से पहले मतदान करने की जिद ठान ली. उसने पहले मतदान किया. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर बच्चे को जन्म दिया. शहडोल जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 में रहने वाले आदर्श वर्मा की पत्नी सुरभि वर्मा का प्रसव होना था. लेकिन सुरभि वर्मा ने जिद पकड़ ली कि उन्हें पहले मतदान करना है. इसके बाद ही प्रसव कराएगी.

पति ने भी भरपूर साथ दिया : पत्नी की बात मानते हुए उसके पति ने भी उसका साथ दिया. इसके बाद आदर्श वर्मा अपनी पत्नी सुरभि को सबसे पहले रघुराज स्कूल परिसर स्थित बूथ पर लेकर गए. वहां उन्होंने अपनी पत्नी सुरभि को सबसे पहले मतदान कराया. खास बात यह है कि सुरभि ने शहडोल में पहली बार वोट किया. वोट डालने के बाद सुरभि अपने पति के साथ जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल पहुंचीं. वहां पर उनका प्रसव हुआ. सीजर के बाद उनको कन्या रत्न की प्राप्ति हुई. सुरभि ने मतदान करने के बाद कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है कि पहली बार शहडोल में वोट किया.

ALSO READ:

जीनवसाथी हो तो ऐसा : दूसरी तस्वीर और भी ज्यादा रोचक है. जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में कटकोना के रहने वाली वृद्ध नेत्रहीन पत्नी को लाठी के सहारे लेकर वोटिंग कराने उनका पति पहुंचा. लंबा सफर तय कर लाठी के सहारे पति अपनी नेत्रहीन पत्नी को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस प्रकार वोटिंग के प्रति वृद्ध बोरा बैगा और उसकी पत्नी बुदी बैगा ने लोगों को बेहतर संदेश दिया. बता दें कि शहडोल जिले में इस बार मतदान को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया है. दुबई से एक युवा मतदाता मतदान करने यहां पहुंचे. जिन्होंने पहली बार वोट किया तो वहीं कोलकाता में काम करने वाले लोग भी मतदान करने के लिए पहुंचे.

Last Updated : Nov 18, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.