ETV Bharat / bharat

Sana Khan Missing case: महाराष्ट्र की BJP नेत्री सना खान को खोजते हुए उसके भाई पहुंचे जबलपुर, पुलिस से लगाई मदद की गुहार, हत्या का संदेह - सना खान हत्या का संदेह

महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की नेता सना उर्फ हिना खान जबलपुर से गायब हैं. वह 2 अगस्त को नागपुर से जबलपुर के लिए निकली थीं. सना के परिजन उसकी तलाश करते हुए जबलपुर पहुंचे और पुलिस से मदद की मांग की. परिजनों ने जबलपुर के एक युवक पर सना की हत्या का आरोप लगाया है.

Maharashtra BJP leader Sana Khan missing
महाराष्ट्र की बीजेपी नेत्री सना खान जबलपुर से गायब हत्या का संदेह
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 10:54 AM IST

महाराष्ट्र की बीजेपी नेत्री सना खान जबलपुर से गायब हत्या का संदेह

जबलपुर। महाराष्ट्र की बीजेपी नेत्री सना खान के जबलपुर में गायब होने का मामला गर्माता जा रहा है. सना के भाई मोहसिन ने जबलपुर पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मोहसिन ने जबलपुर के गोरा बाजार चौकी में एक अर्जी लगाई है कि उनकी बहन को खोजा जाए. मोहसिन खान का कहना है कि सना जबलपुर के लिए निकली थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह जबलपुर में अमित साहू के पास जा रही हैं. बाद में परिवार के लोगों ने जब सना को फोन लगाया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला. यहीं से परिजनों को कुछ आशंका हुई.

परिजन खोजते हुए जबलपुर पहुंचे : सना से बात नहीं होने पर परिजनों ने अमित साहू को फोन लगाया. अमित ने बताया कि सना और उसके बीच झगड़ा हुआ है और उसके बाद सना उनके घर से चली गई. लेकिन अमित यह नहीं बता पाया कि आखिर सना गई कहां. इस घटना के बाद ही सना के परिवार के लोगों ने सबसे पहले मनकापुर पुलिस थाने में सूचना दी थी. इसके बाद परिवार के लोग उसे खोजने के लिए जबलपुर आए हैं. मोहसिन का कहना है कि यह घटना करीब 4 अगस्त की है. इसी दौरान जबलपुर में नर्मदा और हिरन नदी बाढ़ आई थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

परिजनों ने जताई आशंका : परिजनों ने आशंका जताई है कि अमित और पप्पू साहू ने सना की हत्या है. हत्या के बाद उसका शव नदी में बहा दिया है. मोहसिन ने बताया कि अप्रैल माह में सना और अमित ने शादी की है. इस बात की जानकारी भी उन्हें जबलपुर में आकर ही पता लगी. आरोप है कि अमित साहू ने जिन सर्टिफिकेट के आधार पर शादी की है, वह फर्जी हैं. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसने कोर्ट मैरिज की है. मोहसिन के साथ आए उसके साथी कुणाल यादव का कहना है कि पुलिस प्रशासन मदद नहीं कर रहा है. बता दें कि सना बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की महाराष्ट्र में सदस्य हैं और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से परिचित हैं. इस मामले में जबलपुर एसपी तुषार विद्यार्थी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

महाराष्ट्र की बीजेपी नेत्री सना खान जबलपुर से गायब हत्या का संदेह

जबलपुर। महाराष्ट्र की बीजेपी नेत्री सना खान के जबलपुर में गायब होने का मामला गर्माता जा रहा है. सना के भाई मोहसिन ने जबलपुर पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मोहसिन ने जबलपुर के गोरा बाजार चौकी में एक अर्जी लगाई है कि उनकी बहन को खोजा जाए. मोहसिन खान का कहना है कि सना जबलपुर के लिए निकली थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह जबलपुर में अमित साहू के पास जा रही हैं. बाद में परिवार के लोगों ने जब सना को फोन लगाया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला. यहीं से परिजनों को कुछ आशंका हुई.

परिजन खोजते हुए जबलपुर पहुंचे : सना से बात नहीं होने पर परिजनों ने अमित साहू को फोन लगाया. अमित ने बताया कि सना और उसके बीच झगड़ा हुआ है और उसके बाद सना उनके घर से चली गई. लेकिन अमित यह नहीं बता पाया कि आखिर सना गई कहां. इस घटना के बाद ही सना के परिवार के लोगों ने सबसे पहले मनकापुर पुलिस थाने में सूचना दी थी. इसके बाद परिवार के लोग उसे खोजने के लिए जबलपुर आए हैं. मोहसिन का कहना है कि यह घटना करीब 4 अगस्त की है. इसी दौरान जबलपुर में नर्मदा और हिरन नदी बाढ़ आई थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

परिजनों ने जताई आशंका : परिजनों ने आशंका जताई है कि अमित और पप्पू साहू ने सना की हत्या है. हत्या के बाद उसका शव नदी में बहा दिया है. मोहसिन ने बताया कि अप्रैल माह में सना और अमित ने शादी की है. इस बात की जानकारी भी उन्हें जबलपुर में आकर ही पता लगी. आरोप है कि अमित साहू ने जिन सर्टिफिकेट के आधार पर शादी की है, वह फर्जी हैं. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसने कोर्ट मैरिज की है. मोहसिन के साथ आए उसके साथी कुणाल यादव का कहना है कि पुलिस प्रशासन मदद नहीं कर रहा है. बता दें कि सना बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की महाराष्ट्र में सदस्य हैं और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से परिचित हैं. इस मामले में जबलपुर एसपी तुषार विद्यार्थी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Aug 9, 2023, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.