खंडवा। प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी के सदस्य रहे रकीब कुरैशी के घर कोलकाता से आई एनआईए की टीम ने दबिश दी. रकीब के घर पर एनआईए की टीम ने 2 घंटे तक सर्चिंग की. इस दौरान स्थानीय पुलिस ने रकीब के घर को चारों तरफ से घेरे रखा. बता दें कि एक समय खंडवा में सिमी की गतिविधियां जोरों पर चलीं. यहां के 5 सिमी आतंकी भोपाल की सेंट्रल जेल से फरार हो गए थे. जिन्हें भोपाल पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.
रकीब के परिजनों से पूछताछ : मंगलवार सुबह 10 बजे पहुंची एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ खानशाहवाली कॉलोनी में रकीब कुरैशी के घर पहुंची. पुलिस ने यहां पहुंचते ही चारों तरफ से रकीब के घर को घेर लिया. ये देखते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया. एनआईए की टीम ने रक़ीब के परिवार से काफी देर तक बातचीत की. इसके बाद टीम रकीब के मकान के पहली मंजिल पर पहुंची. रकीब के कमरे में एनआईए के दो अधिकारियों ने बारीकी से छानबीन की. एनआईए की टीम ने घर का कोना-कोना छाना.
Also read: ये खबरें भी पढ़ें... |
कोलकाता की जेल में बंद है रकीब : इसके बाद दोपहर करीब 12 एनआईए के अधिकारी रकीब के घर से बाहर निकले. इस कार्रवाई को लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे. उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि कमरे की सर्चिंग की है. लेकिन उसके कमरे से क्या मिला और कौन सी संदिग्ध सामग्री जब्त की, इस बारे में अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी. बता दें कि सिमी का सदस्य रकीब कोलकाता की जेल में बंद है. पश्चिम बंगाल की एटीएस टीम ने पिछले माह ही रकीब को गिरफ्तार किया था. उसके बारे में पश्चिम बंगाल के एटीजोला से गिरफ्तार किए गए दो साथियों ने जानकारी दी थी. बताया जाता है कि रकीब बम बनाने की और हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता रहा है.