ETV Bharat / bharat

PM Modi Target Congress : जबलपुर में गरजे PM मोदी "भ्रष्ट तंत्र व परिवारवाद को खत्म करने से तिलमिला रहे हैं कांग्रेस नेता"

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 5:50 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में आयोजित सभा में कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्ट तंत्र को पूरी तरह खत्म कर दिया. परिवारवाद को समाप्त कर दिया. इसलिए कांग्रेस के नेता तिलमिला रहे हैं. कांग्रेस ने इतने साल राज किया लेकिन कभी गरीबों की फिक्र नहीं की. सारे नेता अपनी तिजोरी भरते रहे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को हमेशा अधिकारों से वंचित रखा. PM Modi Target Congress

PM Modi Target Congress
जबलपुर में गरजे PM मोदी

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया. उन्होने कहा "कांग्रेस ने देश को ऐसे बताया जैसे एक ही परिवार ने देश को आजादी दिलाई हो. सब कुछ ये एक परिवार के इर्द-गिर्द ही बुनते रहे और बताते रहे. मैंने देश की परिवारवाद वाली पार्टियों को सही जगह दिखाई है. इसलिए वो तिलमिलाए हुए हैं. हमारी सरकार ने 11 करोड़ फर्जी नामों को सरकारी रिकॉर्ड से हटाया. इतना बड़ा घोटाला किया कांग्रेस की सरकारों ने. ये वो लोग थे, जिनका कभी जन्म नहीं हुआ. मगर इनके नाम पर कागजी दस्तावेजों के जरिए सालों फंड रिलीज होता रहा." PM Modi Target Congress

कांग्रेस नेताओं ने अपनी तिजरी भरी : पीएम मोदी ने कहा "वह कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी नहीं भरने देंगे. कांग्रेस का भ्रष्टतंत्र तहस-नहस हो गया है. इसलिए कांग्रेस परेशान है. आज भाजपा को गाली देते देते कांग्रेस के भ्रष्ट नेता भारत का मजाक उड़ाने लगे हैं. इन्होने तो स्वदेशी वैक्सीन को भी घटिया बताया. देश की एक बड़ी पार्टी को दुश्मनों की बात सही लगती है. ये तो जवानों की कुर्बानी और आजादी के अमृतकाल का भी मजाक उड़ाते हैं." महिला आरक्षण पर पीएम ने कहा कि बीजेपी ने माताओं-बहनों को उनका असल अधिकार दिया है. युवा मतदाताओं को कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी कि 2013 के पहले भारत में जो घोटाले हुए हैं, उनमें ज्यादातर कांग्रेसियों ने किए हैं

  • रानी दुर्गावती का जीवन हमें सर्वजन हिताय की सीख देता है।

    आज पूरे आदिवासी समाज को, मध्य प्रदेश और 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूँ।

    दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसा कोई नायक होता तो वो देश पूरी दुनिया में उछल-कूद करता। आजादी के बाद हमारे देश में भी यही होना… pic.twitter.com/d8MFGExNRd

    — BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में विकास करने का वादा : पीएम मोदी ने कहा कि एमपी में विकास की कोई भी रुकावट वो नहीं आने देंगे. अगर आज किसी भी किस्म की गड़बड़ हुई तो उसकी अगले 20-25 सालों में भी भरपाई नहीं हो पाएगी. अगले 20 से 25 सालों के लिए विकास और समृद्धि को नए मकाम तक पहुंचाना है. विकास के मामले में भारत के नंबर एक राज्यों की कतार में एमपी को खड़ा करना है. आज मेड इन इंडिया हथियार बनाने में जबलपुर का बहुत बड़ा हाथ है. आगे यहां और रोजगार पैदा होगा डिफेंस सेक्टर में. एक तरफ यह देश चांद पहुंचता है और दिल्ली में एक स्टोर पर गांधी जयंती पर 1 करोड़ से ज्यादा की खादी बिकी. PM Modi Target Congress

ये खबरें भी पढ़ें...

युवा पीढ़ी को दिया संदेश : पीएम मोदी ने कहा कि युवा पीढ़ी को पता नहीं होगा कि मेरे आने से पहले देश का क्या हाल था. कांग्रेस के शासन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले हुए. गरीब पर खर्च होने वाला पैसा कांग्रेस नेताओं की तिजोरियों में गया. बीजेपी ने सरकार में आते ही प्राथमिकता गरीबों को दी. हमने बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाई. पीएम ने पूछा- क्या ये काम कांग्रेस नहीं कर सकती थी. भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है. अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ लोग प्रपंच कर रहे हैं. लेकिन मोदी की गारंटी है एमपी विकास में टॉप पर आएगा. जिस दल ने इतने सालों तक देश में सरकार चलाई, उसने आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया. देश को पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति देने का सौभाग्य भी भाजपा को मिला. PM Modi Target Congress

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया. उन्होने कहा "कांग्रेस ने देश को ऐसे बताया जैसे एक ही परिवार ने देश को आजादी दिलाई हो. सब कुछ ये एक परिवार के इर्द-गिर्द ही बुनते रहे और बताते रहे. मैंने देश की परिवारवाद वाली पार्टियों को सही जगह दिखाई है. इसलिए वो तिलमिलाए हुए हैं. हमारी सरकार ने 11 करोड़ फर्जी नामों को सरकारी रिकॉर्ड से हटाया. इतना बड़ा घोटाला किया कांग्रेस की सरकारों ने. ये वो लोग थे, जिनका कभी जन्म नहीं हुआ. मगर इनके नाम पर कागजी दस्तावेजों के जरिए सालों फंड रिलीज होता रहा." PM Modi Target Congress

कांग्रेस नेताओं ने अपनी तिजरी भरी : पीएम मोदी ने कहा "वह कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी नहीं भरने देंगे. कांग्रेस का भ्रष्टतंत्र तहस-नहस हो गया है. इसलिए कांग्रेस परेशान है. आज भाजपा को गाली देते देते कांग्रेस के भ्रष्ट नेता भारत का मजाक उड़ाने लगे हैं. इन्होने तो स्वदेशी वैक्सीन को भी घटिया बताया. देश की एक बड़ी पार्टी को दुश्मनों की बात सही लगती है. ये तो जवानों की कुर्बानी और आजादी के अमृतकाल का भी मजाक उड़ाते हैं." महिला आरक्षण पर पीएम ने कहा कि बीजेपी ने माताओं-बहनों को उनका असल अधिकार दिया है. युवा मतदाताओं को कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी कि 2013 के पहले भारत में जो घोटाले हुए हैं, उनमें ज्यादातर कांग्रेसियों ने किए हैं

  • रानी दुर्गावती का जीवन हमें सर्वजन हिताय की सीख देता है।

    आज पूरे आदिवासी समाज को, मध्य प्रदेश और 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूँ।

    दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसा कोई नायक होता तो वो देश पूरी दुनिया में उछल-कूद करता। आजादी के बाद हमारे देश में भी यही होना… pic.twitter.com/d8MFGExNRd

    — BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में विकास करने का वादा : पीएम मोदी ने कहा कि एमपी में विकास की कोई भी रुकावट वो नहीं आने देंगे. अगर आज किसी भी किस्म की गड़बड़ हुई तो उसकी अगले 20-25 सालों में भी भरपाई नहीं हो पाएगी. अगले 20 से 25 सालों के लिए विकास और समृद्धि को नए मकाम तक पहुंचाना है. विकास के मामले में भारत के नंबर एक राज्यों की कतार में एमपी को खड़ा करना है. आज मेड इन इंडिया हथियार बनाने में जबलपुर का बहुत बड़ा हाथ है. आगे यहां और रोजगार पैदा होगा डिफेंस सेक्टर में. एक तरफ यह देश चांद पहुंचता है और दिल्ली में एक स्टोर पर गांधी जयंती पर 1 करोड़ से ज्यादा की खादी बिकी. PM Modi Target Congress

ये खबरें भी पढ़ें...

युवा पीढ़ी को दिया संदेश : पीएम मोदी ने कहा कि युवा पीढ़ी को पता नहीं होगा कि मेरे आने से पहले देश का क्या हाल था. कांग्रेस के शासन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले हुए. गरीब पर खर्च होने वाला पैसा कांग्रेस नेताओं की तिजोरियों में गया. बीजेपी ने सरकार में आते ही प्राथमिकता गरीबों को दी. हमने बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाई. पीएम ने पूछा- क्या ये काम कांग्रेस नहीं कर सकती थी. भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है. अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ लोग प्रपंच कर रहे हैं. लेकिन मोदी की गारंटी है एमपी विकास में टॉप पर आएगा. जिस दल ने इतने सालों तक देश में सरकार चलाई, उसने आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया. देश को पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति देने का सौभाग्य भी भाजपा को मिला. PM Modi Target Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.