ETV Bharat / bharat

MP: विश्व हिंदू परिषद के नेता को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी - मप्र में विहिप नेता को सर तन से जुदा की चेतावनी

इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के एक नेता को 'सर तन से जुदा' करने की धमकी मिली है. ये धमकी पत्र के माध्यम से दी गई है. तिलक नगर पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Vishwa Hindu Parishad leader to kill warned up
विश्व हिंदू परिषद के नेता को धमकी
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 5:39 PM IST

विश्व हिंदू परिषद के नेता को धमकी

इंदौर। एमपी के इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के नेता को 'सर तन से जुदा' करने की धमकी बंद लिफाफे में मिली है. जिसके बाद विहिप नेता ने धमकी की शिकायत इंदौर के तिलक नगर थाने में दर्ज कराई है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचार विभाग के प्रांत प्रमुख संतोष शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्हे उनकी इनोवा गाड़ी पर एक पत्र मिला, जिसमें सर को तन से जुदा कर दिए जाने की बात लिखी थी.

कार में रखा था धमकी भरा पत्र: इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले विहिप नेता ने बताया कि वह पिपलियाहाना चौराहा से मूसाखेड़ी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ देर के लिए गाड़ी खड़ी कर उतर गए, जब वापस लौटकर आए तो देखा कि उनकी गाड़ी पर एक लिफाफा रखा था जिसमें एक पत्र था. पत्र में सर तन से जुदा कर देने की धमकी दी गई थी. पत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित तमाम संगठनों के बारे में कई बातों का भी जिक्र है.

MP से जुड़ी खबरें...

कई लोगों को मिल चुकी है धमकी: विहिप नेता ने कहा कि यह सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश है लेकिन लोग अपने मंसूबों में कामयब नहीं होंगे. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य लोगों की चाल हो सकती है क्योंकि जहां पर भी इनकी सरकार हुई वहां इस तरह की हरकतें हुई हैं. एसीपी जयंत राठौर ने बताया कि तिलक नगर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. बता दें इंदौर में इससे पहले विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए वकील के साथ ही बजरंग दल के विभाग संयोजक को भी सर तन से जुदा करने की धमकी मिल चुकी है.

विश्व हिंदू परिषद के नेता को धमकी

इंदौर। एमपी के इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के नेता को 'सर तन से जुदा' करने की धमकी बंद लिफाफे में मिली है. जिसके बाद विहिप नेता ने धमकी की शिकायत इंदौर के तिलक नगर थाने में दर्ज कराई है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचार विभाग के प्रांत प्रमुख संतोष शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्हे उनकी इनोवा गाड़ी पर एक पत्र मिला, जिसमें सर को तन से जुदा कर दिए जाने की बात लिखी थी.

कार में रखा था धमकी भरा पत्र: इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले विहिप नेता ने बताया कि वह पिपलियाहाना चौराहा से मूसाखेड़ी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ देर के लिए गाड़ी खड़ी कर उतर गए, जब वापस लौटकर आए तो देखा कि उनकी गाड़ी पर एक लिफाफा रखा था जिसमें एक पत्र था. पत्र में सर तन से जुदा कर देने की धमकी दी गई थी. पत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित तमाम संगठनों के बारे में कई बातों का भी जिक्र है.

MP से जुड़ी खबरें...

कई लोगों को मिल चुकी है धमकी: विहिप नेता ने कहा कि यह सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश है लेकिन लोग अपने मंसूबों में कामयब नहीं होंगे. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य लोगों की चाल हो सकती है क्योंकि जहां पर भी इनकी सरकार हुई वहां इस तरह की हरकतें हुई हैं. एसीपी जयंत राठौर ने बताया कि तिलक नगर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. बता दें इंदौर में इससे पहले विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए वकील के साथ ही बजरंग दल के विभाग संयोजक को भी सर तन से जुदा करने की धमकी मिल चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.