ETV Bharat / bharat

Brij Bhushan Singh in Ujjain: बाबा महाकाल की शरण में बृजभूषण सिंह, बोले-देश को PM मोदी और BJP की बहुत जरूरत

लोकसभा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. बृजभूषण सिंह नंदी हॉल में शिव साधना में मगन दिखे. उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी की बहुत आवश्यकता है.

Indian Wrestling Federation
बाबा महाकाल की शरण में बृजभूषण सिंह
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 3:10 PM IST

महाकाल मंदिर पहुंचे बृजभूषण सिंह

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में वीआईपी लोगों का तांता लगा हुआ है. इसी सिलसिले में आज शुक्रवार को लोकसभा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने उज्जैन पहुंचे. बृजभूषण शरण सिंह ने नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और बाबा का आशीर्वाद लिया. मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दुप्पटा, स्मृति चिन्ह व लड्डू प्रसाद भेंटकर शरण सिंह का सम्मान किया गया.

उज्जैन में सावन के महीने में भगवान महाकाल का हर कोई आशीर्वाद लेना चाहता है. वहीं, विवादों में घिरे बृजभूषण सिंह शुक्रवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे. क्योंकि उनके खिलाफ पहलवानों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच बृजभूषण सिंह ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने भगवान से सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे ऐसी कामना की. मीडिया से चर्चा करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि ''भगवान महाकाल से यही प्रार्थना की है कि सुख शांति बनी रहे, समृद्धि बनी रहे. देश हमारा विकास के पथ पर अग्रसर हो. बाबा महाकाल ने बुलाया और दर्शन करने के लिए चला आया.''

Also Read:

महाकाल मंदिर में उत्तम व्यवस्थाएं: बृजभूषण सिंह ने कहा कि ''पीएम मोदी के सानिध्य में देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन कुछ शक्तियां रोकना भी चाहती हैं. देश में पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी की बहुत आवश्यकता है.'' उन्होंने कहा कि ''महाकाल आने पर पता चला कि यहां लगातार काम चल रहा है. हमारी पुरानी धरोहर, पौराणिक और सांस्कृतिक पहचान महाकाल मंदिर में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. मुझे लगता है कि देश को पीएम मोदी की बहुत जरूरत है.'' वही, उनके खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि '' इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं.''

महाकाल मंदिर पहुंचे बृजभूषण सिंह

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में वीआईपी लोगों का तांता लगा हुआ है. इसी सिलसिले में आज शुक्रवार को लोकसभा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने उज्जैन पहुंचे. बृजभूषण शरण सिंह ने नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और बाबा का आशीर्वाद लिया. मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दुप्पटा, स्मृति चिन्ह व लड्डू प्रसाद भेंटकर शरण सिंह का सम्मान किया गया.

उज्जैन में सावन के महीने में भगवान महाकाल का हर कोई आशीर्वाद लेना चाहता है. वहीं, विवादों में घिरे बृजभूषण सिंह शुक्रवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे. क्योंकि उनके खिलाफ पहलवानों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच बृजभूषण सिंह ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने भगवान से सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे ऐसी कामना की. मीडिया से चर्चा करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि ''भगवान महाकाल से यही प्रार्थना की है कि सुख शांति बनी रहे, समृद्धि बनी रहे. देश हमारा विकास के पथ पर अग्रसर हो. बाबा महाकाल ने बुलाया और दर्शन करने के लिए चला आया.''

Also Read:

महाकाल मंदिर में उत्तम व्यवस्थाएं: बृजभूषण सिंह ने कहा कि ''पीएम मोदी के सानिध्य में देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन कुछ शक्तियां रोकना भी चाहती हैं. देश में पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी की बहुत आवश्यकता है.'' उन्होंने कहा कि ''महाकाल आने पर पता चला कि यहां लगातार काम चल रहा है. हमारी पुरानी धरोहर, पौराणिक और सांस्कृतिक पहचान महाकाल मंदिर में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. मुझे लगता है कि देश को पीएम मोदी की बहुत जरूरत है.'' वही, उनके खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि '' इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं.''

Last Updated : Jul 28, 2023, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.