ETV Bharat / bharat

CM Race Shivraj Vs Uma Bharti: उमा भारती का ऐलान, नहीं बनेंगी MP की सीएम, कहा- जो लोग ऐसा सोचते हैं वो छोटे दिमाग के लोग

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की रेस (CM Race Shivraj Vs Uma Bharti) को लेकर उमा भारती से जब भी सवाल जवाब होता है तो अक्कसर वो इसे टाल जाती हैं. मगर इस बार जब रायसेन में एक कार्यक्रम के दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या वो अब भी CM पद की रेस में हैं तो उन्होने तल्ख अंदाज में कहा कि जो लोग ऐसी बातें करते हैं वो छोटी सोच के लोग हैं. मै मध्य प्रदेश का सीएम नहीं बनना चाहती. (mp cm race shivraj vs uma bharti) (uma Bharti rejects becoming cm of mp in future)

उमा भारती का ऐलान नहीं बनूंगी एमपी की सीएम
Uma Bharti rejects cm post mp in future
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:08 PM IST

रायसेन। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती MP की CM बनने के कयासों पर तल्ख लहजे में जवाब दे रही हैं. उन्होंने शुक्रवार को रायसेन जिले में कहा कि कि जो लोग यह सोचते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगी वह छोटे दिमाग के लोग हैं (Uma Bharti rejects cm post mp). उमा भारती मध्य प्रदेश के रायसेन नगर से निकलने वाली चुनरी यात्रा में शामिल होने आई थीं और इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही. उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए तो कई सवालों से बचते हुए भी देखी गईं. उनके साथ मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी भी मौजूद थे. (CM Race Shivraj Vs Uma Bharti)

Uma Bharti rejects cm post mp in future

मध्यप्रदेश में PFI पर कब तक नियंत्रण?: मध्यप्रदेश में सिमी (SIMI) के ही लोग पीएफआई (PFI) में शामिल हैं. उमा ने कहा कि "मुझे लगता है कि सिमी के लोगों पर जो कार्रवाई हमारी सरकार ने की थी, उसका लगभग पूरे देश में प्रचार हुआ था. सिमी के ज्यादातर कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया, बाद में कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों की मौतें भी हुईं. हमारी सरकार पूर्ण रूप से सक्षम है. बीजेपी की एमपी सरकार प्रदेश में ना नक्सलवाद पनपने देगी ना ही आतंकवाद, ना ही महिलाओं पर अत्याचार होगा. रायसेन में उमा भारती ने हाथी को केले खिलाएं. साथ ही एक निजी कार्यक्रम में शरीक होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की.

Chhindwara Nikay Election Results: अपने ही घर में कमलनाथ को मिली शिकस्त, 15 में से हाथ नहीं लगी एक भी सीट, कमल पटेल का तंज

सोमेश्वर धाम के ताले कब खुलेंगे: मैंने सौगंध ली थी जब तक सोमेश्वर धाम पर जलाभिषेक नहीं कर लूंगी तब तक अन्य ग्रहण नहीं करूंगी. मैने अपनी बात पूरी की. लेकिन अभी भी कई मंदिरों को लेकर फैसला सरकारों को लेना है. मेरी बात हुई है पूरे देश भर में 30 मंदिर हैं जहां पर मूर्तियों की पूजा नहीं होती, जल्द प्रस्ताव बनाकर आगे का कार्य किया जाएगा. वहीं दिग्विजय सिंह के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के कयासों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते तो खंडहर के अध्यक्ष बने रहते. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कई सवालों से बचते हुए भी नजर आईं. मध्यप्रदेश में सरकार से शराबबंदी पर चर्चा की बात कहते हुए शराबबंदी से जुड़े सभी सवालों को वह टाल गई. (mp cm race shivraj vs uma bharti) (uma Bharti rejects becoming cm of mp in future)

रायसेन। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती MP की CM बनने के कयासों पर तल्ख लहजे में जवाब दे रही हैं. उन्होंने शुक्रवार को रायसेन जिले में कहा कि कि जो लोग यह सोचते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगी वह छोटे दिमाग के लोग हैं (Uma Bharti rejects cm post mp). उमा भारती मध्य प्रदेश के रायसेन नगर से निकलने वाली चुनरी यात्रा में शामिल होने आई थीं और इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही. उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए तो कई सवालों से बचते हुए भी देखी गईं. उनके साथ मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी भी मौजूद थे. (CM Race Shivraj Vs Uma Bharti)

Uma Bharti rejects cm post mp in future

मध्यप्रदेश में PFI पर कब तक नियंत्रण?: मध्यप्रदेश में सिमी (SIMI) के ही लोग पीएफआई (PFI) में शामिल हैं. उमा ने कहा कि "मुझे लगता है कि सिमी के लोगों पर जो कार्रवाई हमारी सरकार ने की थी, उसका लगभग पूरे देश में प्रचार हुआ था. सिमी के ज्यादातर कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया, बाद में कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों की मौतें भी हुईं. हमारी सरकार पूर्ण रूप से सक्षम है. बीजेपी की एमपी सरकार प्रदेश में ना नक्सलवाद पनपने देगी ना ही आतंकवाद, ना ही महिलाओं पर अत्याचार होगा. रायसेन में उमा भारती ने हाथी को केले खिलाएं. साथ ही एक निजी कार्यक्रम में शरीक होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की.

Chhindwara Nikay Election Results: अपने ही घर में कमलनाथ को मिली शिकस्त, 15 में से हाथ नहीं लगी एक भी सीट, कमल पटेल का तंज

सोमेश्वर धाम के ताले कब खुलेंगे: मैंने सौगंध ली थी जब तक सोमेश्वर धाम पर जलाभिषेक नहीं कर लूंगी तब तक अन्य ग्रहण नहीं करूंगी. मैने अपनी बात पूरी की. लेकिन अभी भी कई मंदिरों को लेकर फैसला सरकारों को लेना है. मेरी बात हुई है पूरे देश भर में 30 मंदिर हैं जहां पर मूर्तियों की पूजा नहीं होती, जल्द प्रस्ताव बनाकर आगे का कार्य किया जाएगा. वहीं दिग्विजय सिंह के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के कयासों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते तो खंडहर के अध्यक्ष बने रहते. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कई सवालों से बचते हुए भी नजर आईं. मध्यप्रदेश में सरकार से शराबबंदी पर चर्चा की बात कहते हुए शराबबंदी से जुड़े सभी सवालों को वह टाल गई. (mp cm race shivraj vs uma bharti) (uma Bharti rejects becoming cm of mp in future)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.