ETV Bharat / bharat

हाथ जोड़कर नमस्कार न करने पर दलित को मिली तालिबानी सजा, दबंगों ने बुजुर्ग को तीन घंटे तक पीटा - Chhatarpur latest news

MP Chhatarpur Talibani Punishment: मध्य प्रदेश के छतरपुर में दलित द्वारा हाथ जोड़कर नमस्कार न करना दबंगों का इतना नागवार गुजरा की उन्होंने उसे तालीबानी सजा दे डाली. आरोपियों ने बुजुर्ग को बंधक बनाकर तीन घंटे तक पीटा. दर्द से कराहते बुजुर्ग को परिजन एसपी ऑफिस लेकर पहुंचे. जिसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया.

dalit got talibani punishment in chhatarpur
दबंगों ने बुजुर्ग को तीन घंटे तक पीटा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 9:06 PM IST

छतरपुर में दबंगों ने बुजुर्ग को तीन घंटे तक पीटा

छतरपुर। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में दलित बुजुर्ग के साथ दबंगों ने सिर्फ इस बात पर मारपीट कर दी की उसने हाथ जोड़कर "नमस्कार" नहीं किया था. बुजुर्ग का आरोप है कि ''उसे 3 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा गया और उसके बाद छोड़ दिया.'' घटना के बाद परिजन पीड़ित बुजुर्ग को हाथों में उठाकर एसपी ऑफिस पहुंचे. क्योंकि बुजुर्ग घायल होने के कारण चल भी नहीं पा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर लिख ली है.

हाथ जोड़कर नमस्कार न बोलने की सजा: जानकारी के अनुसार खजुराहो थाना क्षेत्र के गांव उदयपुरा में रहने वाले 59 साल के वृद्ध के साथ गांव में ही रहने वाले अखिलेश दुबे एवं रामजी पांडे ने मारपीट कर दी. पीड़ित का कहना है कि "मैं अपने घर से राशन लेने के लिए राशन की दुकान पर जा रहा था, जिसका रास्ता आरोपियों के मकान के सामने से होकर जाता है. जब मैं वहां पहुंचा तो पता चला की राशन की दुकान बंद है और वापस लौट कर आया तो रामजी पांडे और अवधेश दुबे ने मुझे रास्ते में यह कहते हुए रोक लिया की तुम्हारी इतनी हिम्मत हमारे सामने से निकल गए और हमे हाथ जोड़कर नमस्कार नहीं किया. यह कहते हुए दोनों ने बंधक बना लिया और मारना शुरू कर दिया.''

तीन घंटे तक तलवे में मारते रहे आरोपी: पीड़ित का कहना है कि ''उसे पहले बंधक बना कर एक कमरे में रखा गया और तीन घंटे तक आरोपी उसके साथ मारपीट करते रहे. इस बीच आरोपी जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. उसे बांधकर पैरों के तलवों में मरा गया. यही वजह है की वह चल भी नहीं पा रहा है.'' पीड़ित के बेटे का कहना है कि ''उसके पिता राशन लेने गए थे लौट कर आते वक्त गांव के दो दबंगों ने इस बात पर उनसे मारपीट कर दी की तुमने हमे हाथ जोड़कर नमस्कार क्यों नहीं किया.''

Also Read:

सीधे एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित: पीड़ित की पत्नी का कहना है कि ''गांव में दबंग हमें बहुत परेशान करते हैं कई बार वह इस बात पर भी रोकते हैं कि घर से चप्पल पहन कर मत निकलो. मेरे पति को तीन घंटों तक बांध कर पीटा गया और वह चल भी नहीं पा रहे हैं. घटना के बाद हमने पुलिस की 100 डायल गाड़ी भी बुलाई थी लेकिन दबंगों ने उसे भी भगा दिया था.'' इसी बात से डरकर पीड़ित थाने न पहुंच कर सीधा एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में कार्यवाही की मांग करने लगे.

पुलिस ने किया केस दर्ज: जिसके बाद छतरपुर एसपी अमित संघी के कहने पर खजुराहो थाने की पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. खजुराहो एसआई मार्कण्डेय मिश्रा का कहना है कि ''बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. पीड़ित की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.''

छतरपुर में दबंगों ने बुजुर्ग को तीन घंटे तक पीटा

छतरपुर। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में दलित बुजुर्ग के साथ दबंगों ने सिर्फ इस बात पर मारपीट कर दी की उसने हाथ जोड़कर "नमस्कार" नहीं किया था. बुजुर्ग का आरोप है कि ''उसे 3 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा गया और उसके बाद छोड़ दिया.'' घटना के बाद परिजन पीड़ित बुजुर्ग को हाथों में उठाकर एसपी ऑफिस पहुंचे. क्योंकि बुजुर्ग घायल होने के कारण चल भी नहीं पा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर लिख ली है.

हाथ जोड़कर नमस्कार न बोलने की सजा: जानकारी के अनुसार खजुराहो थाना क्षेत्र के गांव उदयपुरा में रहने वाले 59 साल के वृद्ध के साथ गांव में ही रहने वाले अखिलेश दुबे एवं रामजी पांडे ने मारपीट कर दी. पीड़ित का कहना है कि "मैं अपने घर से राशन लेने के लिए राशन की दुकान पर जा रहा था, जिसका रास्ता आरोपियों के मकान के सामने से होकर जाता है. जब मैं वहां पहुंचा तो पता चला की राशन की दुकान बंद है और वापस लौट कर आया तो रामजी पांडे और अवधेश दुबे ने मुझे रास्ते में यह कहते हुए रोक लिया की तुम्हारी इतनी हिम्मत हमारे सामने से निकल गए और हमे हाथ जोड़कर नमस्कार नहीं किया. यह कहते हुए दोनों ने बंधक बना लिया और मारना शुरू कर दिया.''

तीन घंटे तक तलवे में मारते रहे आरोपी: पीड़ित का कहना है कि ''उसे पहले बंधक बना कर एक कमरे में रखा गया और तीन घंटे तक आरोपी उसके साथ मारपीट करते रहे. इस बीच आरोपी जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. उसे बांधकर पैरों के तलवों में मरा गया. यही वजह है की वह चल भी नहीं पा रहा है.'' पीड़ित के बेटे का कहना है कि ''उसके पिता राशन लेने गए थे लौट कर आते वक्त गांव के दो दबंगों ने इस बात पर उनसे मारपीट कर दी की तुमने हमे हाथ जोड़कर नमस्कार क्यों नहीं किया.''

Also Read:

सीधे एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित: पीड़ित की पत्नी का कहना है कि ''गांव में दबंग हमें बहुत परेशान करते हैं कई बार वह इस बात पर भी रोकते हैं कि घर से चप्पल पहन कर मत निकलो. मेरे पति को तीन घंटों तक बांध कर पीटा गया और वह चल भी नहीं पा रहे हैं. घटना के बाद हमने पुलिस की 100 डायल गाड़ी भी बुलाई थी लेकिन दबंगों ने उसे भी भगा दिया था.'' इसी बात से डरकर पीड़ित थाने न पहुंच कर सीधा एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में कार्यवाही की मांग करने लगे.

पुलिस ने किया केस दर्ज: जिसके बाद छतरपुर एसपी अमित संघी के कहने पर खजुराहो थाने की पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. खजुराहो एसआई मार्कण्डेय मिश्रा का कहना है कि ''बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. पीड़ित की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.''

Last Updated : Dec 16, 2023, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.