दमोह। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित ट्वीट किया था. पोस्ट को लेकर मचे बवाल के बाद अब दमोह के कोतवाली थाने में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. बता दें कि बजरंग दल ने शिकायती आवेदन देकर उन पर केस दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद दमोह एसपी ने मामले की जांच कर मामले का खुलासा किया था. दिग्गी राजा के ट्वीट पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी निशाना साधा है.
-
मैंने श्री @Digvijaya_28 का दमोह के धार्मिक स्थल के संबंध में एक भ्रामक और अराजकता फैलाने वाला टियूट देखा ।मुझे हैरानी नहीं हुई दुख हुआ कि बजरंग दल से नफरत के चलते वे ,गुमराह करने की हद को भी पार कर गये ।यह वैमनस्यता फैलाने वाला झूठा ब्यान है @BJP4India @BJP4MP
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैंने श्री @Digvijaya_28 का दमोह के धार्मिक स्थल के संबंध में एक भ्रामक और अराजकता फैलाने वाला टियूट देखा ।मुझे हैरानी नहीं हुई दुख हुआ कि बजरंग दल से नफरत के चलते वे ,गुमराह करने की हद को भी पार कर गये ।यह वैमनस्यता फैलाने वाला झूठा ब्यान है @BJP4India @BJP4MP
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) August 30, 2023मैंने श्री @Digvijaya_28 का दमोह के धार्मिक स्थल के संबंध में एक भ्रामक और अराजकता फैलाने वाला टियूट देखा ।मुझे हैरानी नहीं हुई दुख हुआ कि बजरंग दल से नफरत के चलते वे ,गुमराह करने की हद को भी पार कर गये ।यह वैमनस्यता फैलाने वाला झूठा ब्यान है @BJP4India @BJP4MP
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) August 30, 2023
पोस्ट के जरिए बजरंग दल पर साधा निशाना: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं सियासी पारा चढ़ने लगा है. साथ ही कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. इस बार यह मुश्किल पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के कारण उत्पन्न हुई हैं. दरअसल दिग्विजय सिंह का मामला उस समय सुर्खियों में आया जब उन्होंने जिले के जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर के संबंध में एक भ्रामक ट्वीट करके बजरंग दल पर निशाना साधा था.
दिग्विजय सिंह का भ्रामक ट्वीट: उसके बाद दिगंबर जैन पंचायत, कुंडलपुर कमेटी एवं बजरंग दल ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता कर मीडिया के समक्ष यह खुलासा किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जो ट्वीट किया है वह भ्रामक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है. इसके पूर्व दिग्विजय सिंह के ट्वीट के कुछ समय बाद ही दमोह एसपी सुनील तिवारी ने उनके ट्वीट को री ट्वीट करते हुए लिखा कि इसकी जांच कराई गई है. कुंडलपुर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है यह जानकारी असत्य और भ्रामक है.
क्या है पूरा मामला: असल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 27 अगस्त को एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, ''आचार्य श्री विद्या सागर महाराज जी द्वारा पल्लवित, देश के सबसे भव्य मंदिरों में से एक, श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में, कल रात्रि से बजरंगदल के कथित असामाजिक तत्व शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं. स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है, यह गंभीर विषय है. प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें.'' इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया तथा उन्हें मानसिक रूप से बीमार भी बताया था. इसके बाद दमोह एसपी ने मामले की जांच कर कर मामले का खुलासा किया था.
कोतवाली थाने में केस दर्ज: यह मामला सामने आने के बाद अब कांग्रेस बैक फुट पर आ गई है. दमोह विधायक सहित कांग्रेस का कोई भी नेता इस मामले में कुछ भी प्रतिक्रिया देने से बच रहा है. मंगलवार की देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने धारा 153-A,177,505(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है.