भोपाल मध्य प्रदेश सरकार चुनावी साल में जनता को खुश करने में जुटी है, लेकिन जो बजट के आंकड़े हैं वह यह बता रहे हैं की सरकार की जितनी आमदनी है करीबन उतने ही उसके खर्चे हैं और यही वजह है एमपी सरकार को इस साल 2 महीने में 14 करोड़ का कर्ज लेना पड़ा. इसके अलावा शिवराज सरकार ने चुनाव जीतने के लिए अपने बजट से महिलाओं को साधने की कोशिश की है, चुनावी बजट में महिलाओं को खुश करने के लिए 1 लाख करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है, जो की पिछली साल के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा है.
MP Budget 2023 की Highlights:
- युवाओं के लिए 1 लाख नौकरियां दी जाएंगी.
- वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजनांतर्गत ₹8 हजार करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.
- प्रसूति सहायता योजना में ₹400 करोड़, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में ₹929 करोड़, कन्या विवाह एवं निकाह योजना में 80 करोड़, लाडली बहना
- योजना में ₹8 हजार करोड़, विभिन्न सामाजिक पेशनों में ₹3 हजार 525 करोड़ को सम्मिलित करते हुये महिलाओं के लिये वर्ष 2023-24 में कुल ₹1 लाख 2 हजार 976 करोड़ के प्रावधान प्रस्तावित हैं, जो कि वर्ष 2022-23 से लगभग 22 प्रतिशत अधिक है. नारी कल्याण के लिये बजट में प्रस्तावित उल्लेखनीय प्रावधान, हमारी सरकार की महिलाओं के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाती है.
- महिलाओं के साथ साथ कॉलेज छात्राओं को भी साधने की कोशिश की गई है इस बार मुख्यमंत्री 12 वीं में स्कूलों में प्रथम स्थान पाने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी देंगे.
- बिजली के लिए चुनावी साल में सब्सिडी दी गई है, 23 हजार 666 करोड़ की सब्सिडी दी गई है, इस साल भी 18 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है.
- सरकार ने वन ग्रामों के लिए 4 हजार हेक्टेयर की भूमि पट्टों के तहत दी गई है. अनुसूचित जाति के लिए पिछली बार के बजट से 37 हजार करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 37 प्रतिशत ज्यादा है.
- भोपाल-इंदौर के लिए मेट्रो में 700 करोड़ दिए जायेंगे.
- पेयजल के लिए सरकार 12858 करोड़ सरकार खर्च करेगी.
- सामाजिक संस्थाओं को जोड़कर निराश्रित बुजुर्गों महिलाओं और बच्चों राज्य सरकार 1000 करोड़ के सोशल इंपैक्ट बॉन्ड जारी करेगी, इसके लिए 100 करोड का बजट रखा गया है.
Must Read : मध्यप्रदेश बजट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... |
सरकार की नैया धर्म के सहारे लगेगी पार: शिवराज सरकार के बजट में इस बार धर्म और संस्कृति को ज्यादा महत्व दिया गया है, इसमें ओमकारेश्वर के एकात्म धाम की स्थापना, सलकनपुर में देवी महा लोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक और चित्रकूट में दिव्य बनवासी राम लोक के लिए 358 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
इसके अलावा बुजुर्गों को खुश करने के लिए हवाई यात्रा से तीर्थ दर्शन कराया जाएगा, जिसके लिए ₹50 करोड़ का प्रावधान है.
कितना मिला राजस्व, कितना होगा खर्च: आपको बता दें कि बजट में सरकार को 2 लाख 3 हजार 967 करोड़ का राजस्व मिला है, वहीं सरकार के खर्चों में 2 लाख 2 हजार 468 करोड़ रुपय व्यय होगा. इसके अलावा 47 हजार 339 का राजकोषीय घाटा जो की जीडीपी का 3.75 प्रतिशत है.