ग्वालियर : मध्य प्रदेश के सिंध और पार्वती नदी उफान पर (flood in Sindh and Parvati river) होने के कारण भितरवार और डबरा तहसील इलाकों में 100 से अधिक गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं. बीएसएफ के जवानों सहित जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने रात भर रेस्क्यू कर लोगों को गांव से निकाला है. बाढ़ के चलते यहां रेल से लेकर सड़क यातायात पूरी तरह से बंद है. इस बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यहां बाढ़ प्रभावित इलाको का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और सेना राहत बचाव का कार्य करने में लगी है. चिंता न करें सब ठीक होगा.
ग्वालियर-झांसी नेशनल हाईवे बंद
दरअसल, डबरा और भितरवार इलाके के 50 से अधिक गांव ऐसे है जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं. इसके साथ ही ग्वालियर-झांसी को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे को पूरी तरह बंद कर दिया है. इस कारण हाइवे पर 5 किलोमीटर तक वाहनों की कतार (traffic jam in highway) लगी है. संभावना जताई जा रही है कि आज पुल को शुरू करने की संभावना आज भी कम ही है. वहीं, बाढ़ के पानी का फ्लो लगातार बढ़ता जा रहा है.
पढ़ें : एल्गार परिषद मामला : बॉम्बे HC में सुधा भारद्वाज की जमानत याचिका की अंतिम सुनवाई कल !
रातभर रेस्क्यू कर ग्रामीणों को निकाला बाहर
भितरवार के पवाया ग्राम से 25 ग्रामिणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है. प्रशासन को खबर मिली थी कि पवाया और लोहारी में ग्रामवासी पानी में फंसे हैं. उसके बाद रेस्क्यू टीम ने रात्रि दो बजे उन्हें बाहर निकाला. अभी भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर लोग फंसे हुए हैं. उनके लिए भी लगातार जिला प्रशासन और सेना के जवान मदद के लिए आगे आ रही हैं. साथ ही लोगों को बाहर निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है.