ETV Bharat / bharat

Modi Visit Sagar: रविदास मंदिर की जमीन पर पहले महिला ने किया दावा, फिर हुई गायब, बाद में बोली कुछ ऐसा...

8 अगस्त को पीएम मोदी एमपी के सागर दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे रविदान मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. वहीं पीएम के दौरे से पहले एक नहीं समस्या खड़ी हो गई है. जिस जमीन का भूमिपूजन होना है, उसे एक आदिवासी महिला ने अपनी जमीन बताया है. हालांकि बाद में वह महिला अचानक गायब हो गई. बाद में महिला ने सामने आकर कुछ और ही बयान दिया है.

Modi Visit Sagar
मंदिर की जमीन पर महिला का दावा
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 6:09 PM IST

पहले क्या बोली महिला

सागर। एमपी के सागर में जिस जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास के मंदिर और संग्रहालय का भूमि पूजन करने आ रहे हैं. उस जगह पर एक आदिवासी महिला गुड्डी ने अपना दावा किया है. महिला का कहना है कि उसके पिताजी इस जमीन पर खेती किया करते थे और उनकी मौत के बाद बेटा ना होने के कारण जमीन मुझे मिल गई थी. मेरा परिवार पिछले 40 साल से जमीन पर काबिज है और सरकार की योजना है कि आदिवासी जहां काबिज है, वहां उनको पट्टा दिया जाए, लेकिन मुझे बेदखल कर दिया गया है. महिला का कहना है कि "सरकार को मंदिर बनाना है, बनाए लेकिन मुझे दूसरी जगह जमीन के एवज में जमीन दे. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि यह सरकारी जमीन है और महिला का कहना है कि जमीन पर उसका किसी तरह का कब्जा नहीं है, उसे मंदिर को लेकर कोई विरोध नहीं है." खास बात यह है कि दावा करने वाली महिला गुरुवार को अचानक गायब हो गई और देर रात जनसंपर्क विभाग द्वारा महिला का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें उसने मंदिर निर्माण पर सहमति जताई है.

Modi Visit Sagar
महिला ने दस्तावेज के साथ जमीन पर जताया कब्जा

क्या है मामला: दरअसल रविदास जयंती के अवसर पर 8 फरवरी को सागर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सागर में 100 करोड़ की लागत से 11 एकड़ में रविदास मंदिर बनाने का ऐलान किया था. इस मंदिर का भूमि पूजन 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. मंदिर के लिए जो जगह चयनित की गई है, उस जगह पर एक आदिवासी महिला ने दावा ठोका है. गुड्डी आदिवासी नाम की इस महिला का दावा है कि "मंदिर के लिए चयनित की गई 11 एकड़ जमीन में से 3 एकड़ जमीन उसकी है. महिला का दावा है कि उसके पिता पंचे सौर (आदिवासी) चार पीढ़ी से जमीन पर खेती करते थे. जब उनकी मौत हुई थी तो बेटा ना होने के कारण जमीन मुझे मिल गयी. मैंने जमीन के पट्टे के लिए कई बार आवेदन किया, लेकिन मुझे पट्टा नहीं दिया गया. जमीन पर मेरे परिवार का करीब 70-80 साल से कब्जा है और पिता की मौत के बाद मैं खेती कर रही थी. मुझे पता चला है कि इसी जमीन पर मंदिर बनाया जा रहा है. यहीं पर विधायक प्रदीप लारिया की जमीन है. वहां मंदिर क्यों नहीं बना रहे हैं. मेरा कहना है कि या तो मुझे किसी दूसरी जगह पर जमीन दी जाए या फिर मेरी जमीन पर मंदिर ना बनाया जाए.

Modi Visit Sagar
आदिवासी महिला के दस्तावेज

यहां भी पढ़ें...

  • बड़तूमा निवासी गुड्डी बाई ने कहा मैं संत रविदास मंदिर निर्माण का स्वागत करती हूं। मंदिर निर्माण स्थल की जमीन पर मेरा किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं है । मैं संत रविदास मंदिर का स्वागत करती हूं। @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @sagarcomisioner #JansamparkMP pic.twitter.com/fc39QxFHvF

    — Collector Sagar (@collectorsagar) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रहस्यमय ढंग से हुई लापता आदिवासी महिला: जैसे ही आदिवासी महिला गुड्डी ने मंदिर की 11 एकड़ जमीन में से 3 एकड़ जमीन पर अपना कब्जा बताया, तो प्रशासन के लोग उसे अपने साथ ले गए और दिन भर महिला के गायब रहने के बाद देर शाम जनसंपर्क विभाग द्वारा महिला का एक 16 सेकंड का वीडियो जारी किया गया. जिसमें "महिला यह कह रही है कि उसे मंदिर बनाए जाने को लेकर कोई एतराज नहीं है और उस जमीन पर उसका कोई कब्जा नहीं है."

गायब होने के बाद सामने आई महिला का बयान

जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी: इस मामले में जनसंपर्क विभाग द्वारा जमीन पर दावा करने वाली महिला का वीडियो को जारी कर दिया गया है लेकिन तहसीलदार से लेकर सागर कमिश्नर तक इस मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार नहीं हैं." सागर एसडीएम विजय कुमार डेहरिया ने जरूर इतना कहा है कि जहां मंदिर बनाया जा रहा है, वह जमीन शासकीय जमीन है. जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है."

पहले क्या बोली महिला

सागर। एमपी के सागर में जिस जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास के मंदिर और संग्रहालय का भूमि पूजन करने आ रहे हैं. उस जगह पर एक आदिवासी महिला गुड्डी ने अपना दावा किया है. महिला का कहना है कि उसके पिताजी इस जमीन पर खेती किया करते थे और उनकी मौत के बाद बेटा ना होने के कारण जमीन मुझे मिल गई थी. मेरा परिवार पिछले 40 साल से जमीन पर काबिज है और सरकार की योजना है कि आदिवासी जहां काबिज है, वहां उनको पट्टा दिया जाए, लेकिन मुझे बेदखल कर दिया गया है. महिला का कहना है कि "सरकार को मंदिर बनाना है, बनाए लेकिन मुझे दूसरी जगह जमीन के एवज में जमीन दे. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि यह सरकारी जमीन है और महिला का कहना है कि जमीन पर उसका किसी तरह का कब्जा नहीं है, उसे मंदिर को लेकर कोई विरोध नहीं है." खास बात यह है कि दावा करने वाली महिला गुरुवार को अचानक गायब हो गई और देर रात जनसंपर्क विभाग द्वारा महिला का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें उसने मंदिर निर्माण पर सहमति जताई है.

Modi Visit Sagar
महिला ने दस्तावेज के साथ जमीन पर जताया कब्जा

क्या है मामला: दरअसल रविदास जयंती के अवसर पर 8 फरवरी को सागर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सागर में 100 करोड़ की लागत से 11 एकड़ में रविदास मंदिर बनाने का ऐलान किया था. इस मंदिर का भूमि पूजन 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. मंदिर के लिए जो जगह चयनित की गई है, उस जगह पर एक आदिवासी महिला ने दावा ठोका है. गुड्डी आदिवासी नाम की इस महिला का दावा है कि "मंदिर के लिए चयनित की गई 11 एकड़ जमीन में से 3 एकड़ जमीन उसकी है. महिला का दावा है कि उसके पिता पंचे सौर (आदिवासी) चार पीढ़ी से जमीन पर खेती करते थे. जब उनकी मौत हुई थी तो बेटा ना होने के कारण जमीन मुझे मिल गयी. मैंने जमीन के पट्टे के लिए कई बार आवेदन किया, लेकिन मुझे पट्टा नहीं दिया गया. जमीन पर मेरे परिवार का करीब 70-80 साल से कब्जा है और पिता की मौत के बाद मैं खेती कर रही थी. मुझे पता चला है कि इसी जमीन पर मंदिर बनाया जा रहा है. यहीं पर विधायक प्रदीप लारिया की जमीन है. वहां मंदिर क्यों नहीं बना रहे हैं. मेरा कहना है कि या तो मुझे किसी दूसरी जगह पर जमीन दी जाए या फिर मेरी जमीन पर मंदिर ना बनाया जाए.

Modi Visit Sagar
आदिवासी महिला के दस्तावेज

यहां भी पढ़ें...

  • बड़तूमा निवासी गुड्डी बाई ने कहा मैं संत रविदास मंदिर निर्माण का स्वागत करती हूं। मंदिर निर्माण स्थल की जमीन पर मेरा किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं है । मैं संत रविदास मंदिर का स्वागत करती हूं। @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @sagarcomisioner #JansamparkMP pic.twitter.com/fc39QxFHvF

    — Collector Sagar (@collectorsagar) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रहस्यमय ढंग से हुई लापता आदिवासी महिला: जैसे ही आदिवासी महिला गुड्डी ने मंदिर की 11 एकड़ जमीन में से 3 एकड़ जमीन पर अपना कब्जा बताया, तो प्रशासन के लोग उसे अपने साथ ले गए और दिन भर महिला के गायब रहने के बाद देर शाम जनसंपर्क विभाग द्वारा महिला का एक 16 सेकंड का वीडियो जारी किया गया. जिसमें "महिला यह कह रही है कि उसे मंदिर बनाए जाने को लेकर कोई एतराज नहीं है और उस जमीन पर उसका कोई कब्जा नहीं है."

गायब होने के बाद सामने आई महिला का बयान

जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी: इस मामले में जनसंपर्क विभाग द्वारा जमीन पर दावा करने वाली महिला का वीडियो को जारी कर दिया गया है लेकिन तहसीलदार से लेकर सागर कमिश्नर तक इस मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार नहीं हैं." सागर एसडीएम विजय कुमार डेहरिया ने जरूर इतना कहा है कि जहां मंदिर बनाया जा रहा है, वह जमीन शासकीय जमीन है. जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है."

Last Updated : Aug 4, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.