कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की बात सामने आई है. घटना शनिवार की है जब आधी रात एक बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति उनके निजी आवास की दीवार पर चढ़ गया और रातभर वहीं बैठा रहा. रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. बताया गया कि मामले कि जांच शुरु कर दी गई है.
गौरतलब है कि सीएम आवास हाई सिक्योरिटी जोन में है और ममता बनर्जी को Z+ सुरक्षा दी गई है. पुलिस ने कहा कि आरोपी एक दीवार पर चढ़कर हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित बनर्जी के आवास में शनिवार देर रात व्यापक सुरक्षा घेरे के बावजूद घर में घुस गया और बिना किसी की जानकारी के पूरी रात आवास में ही रहा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति पूरी रात घर के एक कोने में बैठा रहा. जब सुबह सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने कालीघाट पुलिस थाने को सूचना दी.
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि व्यक्ति ने अवैध रूप से मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश क्यों किया. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रोगी जान पड़ रहा है. अधिकारी ने कहा, 'हम उससे बात कर रहे हैं और उसके बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. हम यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या उसने किसी के कहने पर मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश किया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी के आवास के पास दोहरे हत्याकांड की घटना घटी थी. उस समय सीएम आवास की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में थी. इसके साथ यह भी पाया गया था कि सीएम ममता के आवास के पास लगे कई सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे. घटना के बाद पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.