ETV Bharat / bharat

देवरिया पहुंचे शिवराज ने अखिलेश यादव को आज का औरंगजेब बताया, BABA का मतलब समझाया

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 10:13 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने देवरिया में भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र चौरसिया (BJP candidate Surendra Chaurasia) के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में शांति और विकास के लिए योगी, मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की.

देवरिया
देवरिया

देवरिया: रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र चौरसिया (BJP candidate Surendra Chaurasia) के पक्ष में शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने सपा को आतंकवादियों का संगठन बताते हुए कांग्रेस, बसपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में देश में आतंकवादी निडर थे, उत्तर प्रदेश में सपा के कार्यकाल में गुंडे, बदमाश, माफिया का राज था.

ऐसी परिस्थितियों में मोदी और योगी ने आकर इन आतंकियों और बदमाशों के खौफ को खत्म किया. यह बातें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नारायण प्रसाद शाही इंटर कॉलेज बरियारपुर के मैदान में रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र चौरसिया के पक्ष में आयोजित जनसभा में रविवार को कहीं. शिवराज सिंह चौहान ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लोगों को चेताया और कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं. जो बाप का नहीं हुआ, वह आपका क्या होगा? यह मैं नहीं कहता, यह तो उनके पिता मुलायम सिंह यादव ही कहते हैं कि जो बाप का नहीं हुआ, आपका क्या होगा.

शिवराज सिंह चौहान की जनसभा

अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए जा रहे बाबा वाले बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव हमारे मुख्यमंत्री योगी को बाबा कहते हैं. अखिलेश जी क्या आप बाबा का मतलब जानते हो, मैं बताता हूं B माने Brave यानी निडर, बाहुबलियों का अंत करने वाला, A माने Active यानी सक्रिय, दिन-रात जनसेवा में समर्पित, B माने Brilliant यानी कुशाग्र बुद्धि फटाफट फैसले लेने वाला, A माने Attentive यानी सतर्क, जनता के रखवाले, यह हैं हमारे बाबा योगी आदित्यनाथ.

बरियारपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो योगी ही उपयोगी हैं. UP+YOGI का चमत्कार उत्तर प्रदेश में सभी दिशाओं में देखने को मिल रहा है. प्रदेश में ऐतिहासिक विकास हुआ है. उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए योगी ही कुशल नेतृत्व दे सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन का ही सुफल है कि अयोध्या की पावन धरती पर भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है. अखिलेश की सपा ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी.

शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव से जवाब मांगा कि अहमदाबाद बमकांड में फांसी की सजा सुनाए गए आतंकी मोहम्मद सैफ से सपा का क्या संबंध है? क्या उसके पिता सपा के नेता नहीं हैं? अखिलेश यादव को जवाब देना होगा. आखिर दंगाइयों, आतंकियों और माफिया से सपा के ही संबंध क्यों निकल कर सामने आते हैं? आखिर सपा की सरकार के दौरान ही उत्तर प्रदेश में ज्यादा दंगे क्यों हुए? अखिलेश यादव को ऐसे सवालों का जवाब देना ही होगा.

यह भी पढ़ें- KCR Uddhav meeting : क्या गैर कांग्रेस दलों में बन रही सहमति, जानें क्या कहा केसीआर ने

मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बरियारपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस,अखिलेश, मायावती और जयंत चौधरी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जहां-जहां पांव पड़े अखिलेश के तहां-तहां बंटाधार. पहले बुआ-बबुआ साथ आए तो बुआ ऐसी भागीं कि पलट कर अखिलेश को देखा तक नहीं. अब अखिलेश ने जयंत चौधरी को पकड़ा है. दो लड़के दोनों कड़के. जयंत चौधरी की फिल्म चलने से पहले ही पिट गई. कांग्रेस में अब कोई दम बचा ही नहीं है. वहां तो एक-दूसरे को ही निपटाने का खेल चल रहा है. ऐसी पार्टी प्रदेश का क्या भला कर सकती है.

देवरिया: रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र चौरसिया (BJP candidate Surendra Chaurasia) के पक्ष में शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने सपा को आतंकवादियों का संगठन बताते हुए कांग्रेस, बसपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में देश में आतंकवादी निडर थे, उत्तर प्रदेश में सपा के कार्यकाल में गुंडे, बदमाश, माफिया का राज था.

ऐसी परिस्थितियों में मोदी और योगी ने आकर इन आतंकियों और बदमाशों के खौफ को खत्म किया. यह बातें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नारायण प्रसाद शाही इंटर कॉलेज बरियारपुर के मैदान में रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र चौरसिया के पक्ष में आयोजित जनसभा में रविवार को कहीं. शिवराज सिंह चौहान ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लोगों को चेताया और कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं. जो बाप का नहीं हुआ, वह आपका क्या होगा? यह मैं नहीं कहता, यह तो उनके पिता मुलायम सिंह यादव ही कहते हैं कि जो बाप का नहीं हुआ, आपका क्या होगा.

शिवराज सिंह चौहान की जनसभा

अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए जा रहे बाबा वाले बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव हमारे मुख्यमंत्री योगी को बाबा कहते हैं. अखिलेश जी क्या आप बाबा का मतलब जानते हो, मैं बताता हूं B माने Brave यानी निडर, बाहुबलियों का अंत करने वाला, A माने Active यानी सक्रिय, दिन-रात जनसेवा में समर्पित, B माने Brilliant यानी कुशाग्र बुद्धि फटाफट फैसले लेने वाला, A माने Attentive यानी सतर्क, जनता के रखवाले, यह हैं हमारे बाबा योगी आदित्यनाथ.

बरियारपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो योगी ही उपयोगी हैं. UP+YOGI का चमत्कार उत्तर प्रदेश में सभी दिशाओं में देखने को मिल रहा है. प्रदेश में ऐतिहासिक विकास हुआ है. उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए योगी ही कुशल नेतृत्व दे सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन का ही सुफल है कि अयोध्या की पावन धरती पर भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है. अखिलेश की सपा ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी.

शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव से जवाब मांगा कि अहमदाबाद बमकांड में फांसी की सजा सुनाए गए आतंकी मोहम्मद सैफ से सपा का क्या संबंध है? क्या उसके पिता सपा के नेता नहीं हैं? अखिलेश यादव को जवाब देना होगा. आखिर दंगाइयों, आतंकियों और माफिया से सपा के ही संबंध क्यों निकल कर सामने आते हैं? आखिर सपा की सरकार के दौरान ही उत्तर प्रदेश में ज्यादा दंगे क्यों हुए? अखिलेश यादव को ऐसे सवालों का जवाब देना ही होगा.

यह भी पढ़ें- KCR Uddhav meeting : क्या गैर कांग्रेस दलों में बन रही सहमति, जानें क्या कहा केसीआर ने

मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बरियारपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस,अखिलेश, मायावती और जयंत चौधरी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जहां-जहां पांव पड़े अखिलेश के तहां-तहां बंटाधार. पहले बुआ-बबुआ साथ आए तो बुआ ऐसी भागीं कि पलट कर अखिलेश को देखा तक नहीं. अब अखिलेश ने जयंत चौधरी को पकड़ा है. दो लड़के दोनों कड़के. जयंत चौधरी की फिल्म चलने से पहले ही पिट गई. कांग्रेस में अब कोई दम बचा ही नहीं है. वहां तो एक-दूसरे को ही निपटाने का खेल चल रहा है. ऐसी पार्टी प्रदेश का क्या भला कर सकती है.

Last Updated : Feb 20, 2022, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.