ETV Bharat / bharat

JK DG Jail murdered : जम्मू कश्मीर के जेल महानिदेशक की हत्या, घरेलू सहायक गिरफ्तार - Hemant Kumar Lohia news

एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के बाद से ही फरार यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ शुरू हो गई है. JK DG Jail murdered.

Jammu and Kashmir Director General of Police (Prisons) Hemant Lohia murdered
Jammu and Kashmir Director General of Police (Prisons) Hemant Lohia murdered
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 6:28 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 1:19 PM IST

जम्मू: जम्मू कश्मीर के जेल महानिदेशक हेमंत लोहिया की यहां उनके निवास पर हत्या कर दी गयी. पुलिस को उनके घरेलू सहायक पर शक है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के बाद से ही फरार यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह उस आवास पर पहुंचे जहां बीती रात डीजीपी जेल एचके लोहिया मृत पाए गए थे.

मुख्य आरोपी
मुख्य आरोपी यासिर अहमद.
  • In a major manhunt launched by J&K police throughout the night, the accused involved in Murder case of Shri Hemant Lohia has been apprehended. Interrogation of the accused has started.

    — ADGP Jammu (@igpjmu) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Jammu | He (HK Lohia) had been staying at his friend's house for the past few days. After having dinner, he went back to his room. The domestic helper was inside his room on pretext of helping him with some ailment: J&K DGP Dilbag Singh on DG Prison HK Lohia's murder https://t.co/qLZpwFMGH4 pic.twitter.com/D5l4CBEbGC

    — ANI (@ANI) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक इस मामले में उसका घरेलू सहायिका यासिर अहमद मुख्य संदिग्ध आरोपी है. उन्होंने कहा कि वह (एचके लोहिया) पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त के घर पर रह रहे थे. खाना खाकर वापस अपने कमरे में चले गये. घरेलू सहायक कुछ मदद करने के लिए कमरे के अंदर गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है उसने हथियार से कई बार हमला किया. गला दबा कर दम घोटने की भी घोटने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक आरोपी एक आक्रामक, अस्थिर व्यक्ति है.

Jammu and Kashmir Director General of Police (Prisons) Hemant Lohia murdered
पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया. (फाइल फोटो)
  • #UPDATE | It has come to the fore that one domestic helper Yasir Ahmed is the main accused. Initial investigation reveals that he was quite aggressive in his behaviour and was also under depression as per sources: ADGP Jammu on the death of J&K DG Prisons HK Lohia

    (file pic) pic.twitter.com/orXgOavYkG

    — ANI (@ANI) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले मंगलवार की सुबह, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इस घटना को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और कहा कि घरेलू सहायक की पहचान यासिर अहमद के रूप में हुई है. वह फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध ने 57 वर्षीय लोहिया को जलाने का भी प्रयास किया. JK DG Jail murdered.

  • Dead body of Shri Hemant Lohia DG Prisons J&K found under suspicious circumstances. First Examination of the scene of crime reveals this as a suspected murder case. The domestic help with the officer is absconding. A search for him has started.

    — J&K Police (@JmuKmrPolice) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोहिया को अगस्त में जेल महानिदेशक नियुक्त किया गया था. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी लोहिया (52) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले और उनका गला रेता गया था. उन्होंने कहा कि घटना स्थल की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि लोहिया ने अपने पैर में तेल लगाया होगा, जिनमें सूजन दिखाई दे रही थी.

  • Hemant Lohia was an outstanding Police officer, a great human being and above all a friend of 30 years. Can't believe he is no more. Don't pay heed to any rumors. Let's wait for the outcome of the investigation. Om Shanti, my friend.

    — Shesh Paul Vaid (@spvaid) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि हत्यारे ने लोहिया का गला काटने के लिए 'केचप' की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया और बाद में शव जलाने की भी कोशिश की. एडीजीपी ने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद चौकीदारों ने उनके कमरे के अंदर आग लगी हुई देखी. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजा तोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि अपराध स्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा करती है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी के निधन गहरा दुख व्यक्त किया है.

पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया (52) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले जिनका गला रेता गया था और उनके शरीर पर जलने के निशान थे. पुलिस प्रमुख ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि लोहिया ने अपने पैर में कुछ तेल लगाया होगा जिसमें कुछ सूजन दिखाई दे रही थी. उन्होंने कहा कि हत्यारे ने पहले लोहिया को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और फिर उनके गले को काटने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया था तथा बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल एचके लोहिया की हत्या के मामले में एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने कहा कि सामने आया है कि एक घरेलू सहायक यासिर अहमद मुख्य आरोपी है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था. सूत्रों के अनुसार अवसाद में भी था. अभी तक प्रारंभिक जांच के अनुसार कोई आतंकी कृत्य स्पष्ट नहीं है. लेकिन किसी भी संभावना से इंकार करने के लिए गहन जांच की जा रही है. यासिर अहमद की मानसिक स्थिति को दर्शाने वाले कुछ दस्तावेजी सबूतों के अलावा वह भी जब्त कर लिया गया है जिससे लोहिया की हत्या की गई है.

पढ़ें: आरएसएस द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था पर चिंता जताने के बाद जद (एस) ने भाजपा पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया के कमरे के अंदर आग देखी और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे तोड़ दिया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है. उन्होंने कहा कि घरेलू सहायक फरार है. उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक और अपराध दल मौके पर हैं. अधिकारी ने कहा कि जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता है.

1992 के IPS थे लोहिया: बता दें कि 1992 के आईपीएस ऑफिसर 57 साल के हेमंत कुमार लोहिया इसी साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल बने थे. हेमंत लोहिया पहले जम्मू-कश्मीर कैडर के अधिकारी थे. बाद में इस कैडर का AGMUT में विलय कर दिया गया है. हेमंत लोहिया के परिवार में उनकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी है. उनकी बेटी लंदन में रहती हैं. जबकि उनके बेटे आईटी इंडस्ट्री में हैं. इसी साल दिसंबर में उनकी शादी होने वाली थी.

जम्मू: जम्मू कश्मीर के जेल महानिदेशक हेमंत लोहिया की यहां उनके निवास पर हत्या कर दी गयी. पुलिस को उनके घरेलू सहायक पर शक है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के बाद से ही फरार यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह उस आवास पर पहुंचे जहां बीती रात डीजीपी जेल एचके लोहिया मृत पाए गए थे.

मुख्य आरोपी
मुख्य आरोपी यासिर अहमद.
  • In a major manhunt launched by J&K police throughout the night, the accused involved in Murder case of Shri Hemant Lohia has been apprehended. Interrogation of the accused has started.

    — ADGP Jammu (@igpjmu) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Jammu | He (HK Lohia) had been staying at his friend's house for the past few days. After having dinner, he went back to his room. The domestic helper was inside his room on pretext of helping him with some ailment: J&K DGP Dilbag Singh on DG Prison HK Lohia's murder https://t.co/qLZpwFMGH4 pic.twitter.com/D5l4CBEbGC

    — ANI (@ANI) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक इस मामले में उसका घरेलू सहायिका यासिर अहमद मुख्य संदिग्ध आरोपी है. उन्होंने कहा कि वह (एचके लोहिया) पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त के घर पर रह रहे थे. खाना खाकर वापस अपने कमरे में चले गये. घरेलू सहायक कुछ मदद करने के लिए कमरे के अंदर गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है उसने हथियार से कई बार हमला किया. गला दबा कर दम घोटने की भी घोटने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक आरोपी एक आक्रामक, अस्थिर व्यक्ति है.

Jammu and Kashmir Director General of Police (Prisons) Hemant Lohia murdered
पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया. (फाइल फोटो)
  • #UPDATE | It has come to the fore that one domestic helper Yasir Ahmed is the main accused. Initial investigation reveals that he was quite aggressive in his behaviour and was also under depression as per sources: ADGP Jammu on the death of J&K DG Prisons HK Lohia

    (file pic) pic.twitter.com/orXgOavYkG

    — ANI (@ANI) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले मंगलवार की सुबह, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इस घटना को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और कहा कि घरेलू सहायक की पहचान यासिर अहमद के रूप में हुई है. वह फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध ने 57 वर्षीय लोहिया को जलाने का भी प्रयास किया. JK DG Jail murdered.

  • Dead body of Shri Hemant Lohia DG Prisons J&K found under suspicious circumstances. First Examination of the scene of crime reveals this as a suspected murder case. The domestic help with the officer is absconding. A search for him has started.

    — J&K Police (@JmuKmrPolice) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोहिया को अगस्त में जेल महानिदेशक नियुक्त किया गया था. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी लोहिया (52) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले और उनका गला रेता गया था. उन्होंने कहा कि घटना स्थल की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि लोहिया ने अपने पैर में तेल लगाया होगा, जिनमें सूजन दिखाई दे रही थी.

  • Hemant Lohia was an outstanding Police officer, a great human being and above all a friend of 30 years. Can't believe he is no more. Don't pay heed to any rumors. Let's wait for the outcome of the investigation. Om Shanti, my friend.

    — Shesh Paul Vaid (@spvaid) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि हत्यारे ने लोहिया का गला काटने के लिए 'केचप' की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया और बाद में शव जलाने की भी कोशिश की. एडीजीपी ने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद चौकीदारों ने उनके कमरे के अंदर आग लगी हुई देखी. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजा तोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि अपराध स्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा करती है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी के निधन गहरा दुख व्यक्त किया है.

पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया (52) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले जिनका गला रेता गया था और उनके शरीर पर जलने के निशान थे. पुलिस प्रमुख ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि लोहिया ने अपने पैर में कुछ तेल लगाया होगा जिसमें कुछ सूजन दिखाई दे रही थी. उन्होंने कहा कि हत्यारे ने पहले लोहिया को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और फिर उनके गले को काटने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया था तथा बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल एचके लोहिया की हत्या के मामले में एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने कहा कि सामने आया है कि एक घरेलू सहायक यासिर अहमद मुख्य आरोपी है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था. सूत्रों के अनुसार अवसाद में भी था. अभी तक प्रारंभिक जांच के अनुसार कोई आतंकी कृत्य स्पष्ट नहीं है. लेकिन किसी भी संभावना से इंकार करने के लिए गहन जांच की जा रही है. यासिर अहमद की मानसिक स्थिति को दर्शाने वाले कुछ दस्तावेजी सबूतों के अलावा वह भी जब्त कर लिया गया है जिससे लोहिया की हत्या की गई है.

पढ़ें: आरएसएस द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था पर चिंता जताने के बाद जद (एस) ने भाजपा पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया के कमरे के अंदर आग देखी और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे तोड़ दिया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है. उन्होंने कहा कि घरेलू सहायक फरार है. उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक और अपराध दल मौके पर हैं. अधिकारी ने कहा कि जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता है.

1992 के IPS थे लोहिया: बता दें कि 1992 के आईपीएस ऑफिसर 57 साल के हेमंत कुमार लोहिया इसी साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल बने थे. हेमंत लोहिया पहले जम्मू-कश्मीर कैडर के अधिकारी थे. बाद में इस कैडर का AGMUT में विलय कर दिया गया है. हेमंत लोहिया के परिवार में उनकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी है. उनकी बेटी लंदन में रहती हैं. जबकि उनके बेटे आईटी इंडस्ट्री में हैं. इसी साल दिसंबर में उनकी शादी होने वाली थी.

Last Updated : Oct 4, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.