जयपुर: जयपुर दहलाने की साजिश रचने वाली अल सूफा आतंकी संगठन (Al Sufa terrorist organization) से जुड़े हुए 7 आतंकियों को अब तक राजस्थान एटीएस गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि, इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए सातों आतंकी एटीएस की रिमांड पर चल रहे हैं, जिनसे एटीएस मुख्यालय में अलग-अलग चरणों में लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं, इस पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी कर रही है. गिरफ्त में आए आतंकियों से हुई पूछताछ के आधार पर राजस्थान एटीएस ने मध्य प्रदेश के रतलाम से भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद किया है. आतंकियों की निशानदेही पर मध्य प्रदेश के रतलाम से बम बनाने के उपकरण के अलावा हथियार और घटना में प्रयुक्त वाहन व अन्य संसाधन भी जब्त किए हैं.
छापेमारी के दौरान बरामद हुए यह उपकरण: राजस्थान एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आतंकियों की निशानदेही पर मध्यप्रदेश के रतलाम से बम बनाने के दौरान उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण और एक रजिस्टर बरामद किया गया है. जिसमें टाइमर, अलार्म घड़ी, मल्टीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, सोल्डरिंग रोड, पेस्ट व वायर, हाई वोल्टेज बैटरी, सिरिंज, दस्ताने आदि वस्तुएं शामिल हैं. इसके साथ ही रजिस्टर में बम बनाने की विधि, सामान का विवरण और बम बनाने के सर्किट का डायग्राम बनाया हुआ पाया गया है. इसके अतिरिक्त एक पिस्टल मय मैगजीन और 7.65 एमएम के 20 कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक एक्टिवा वाहन और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
यह है पूरा मामला: 30 मार्च को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एमपी नंबर की गाड़ी में सवार तीन आतंकी जुबेर, अल्तमश और सैफुल्लाह को 12 किलो विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था. जिन्होंने विस्फोटक पदार्थ (Bomb Making Equipment Recovered from Ratlam Madhya Pradesh) जयपुर ले जाने और जयपुर से 10 किलोमीटर पहले जमीन में गाड़ने की बात स्वीकार की थी. इस पूरे प्रकरण की जांच राजस्थान एटीएस ने की तो इसके तार अल सुफा आतंकी संगठन से जुड़े हुए पाए गए.
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने राजस्थान सरकार पर बोला हमला, गहलोत को बताया विफल मुख्यमंत्री
जिस पर एमपी एटीएस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए राजस्थान एटीएस ने अल सुफा आतंकी संगठन के मुख्य सरगना इमरान को गिरफ्तार किया. जिसके फार्म हाउस से भी तीन बोरों में भरी हुई संदिग्ध सामग्री बरामद की गई. वहीं, इस आतंकी संगठन से जुड़े हुए कुछ अन्य लोगों को मध्य प्रदेश एटीएस में भी गिरफ्तार किया, जिन्हें पूछताछ के लिए राजस्थान एटीएस को प्रोडक्शन वारंट पर सौंपा गया है. फिलहाल, प्रकरण में राजस्थान एटीएस ने अब तक 7 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं.