ETV Bharat / bharat

MP: चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, असंतुलित बस की चपेट में आए 6 लोग - ट्रक ने ली बाइक सवार की जान

जबलपुर के गोहलपुर थानांतर्गत दमोह नाका चौक में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब रानीताल की ओर रद्दी चौकी तरफ जा रही मेट्रो बस के ड्राइवर को (Driver dies heart attack during driving) अटैक आ गया. इस कारण असंतुलित हुई बस ने आधा दर्जन लोगों को अपनी चपेट (6 people hit by unbalanced bus) में लिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बस में चढ़कर ड्राइवर को देखा तो वह सीट पर लुढक़ा पड़ा हुआ था. इसके बाद बस कंडक्टर और अन्य लोगों की मदद से चालक को बस से नीचे उतारा और उसे तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 10:43 AM IST

जबलपुर/ सागर। जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलकर दमोह नाका जा रही बस दमोह नाका चौक पर अचानक असंतुलित हो गई. चौक पर बहकी बस ने चार- पांच दो पहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. अलग -अलग वाहनों में सवार करीब छह लोग घायल हो गए. उधर, मेट्रो बस में प्रत्यक्षदर्शियों ने सुध ली तो चालक बेहोश पड़ा हुआ था. जब स्थानीय लोग ड्राइवर को लेकर अस्पताल पहुंचे तो चेकअप के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना था कि प्रथम दृष्टया चालक की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रही है.

चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत

घायल को लोटिंग आटो से ले गए अस्पताल: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे गोहलपुर पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद तत्काल अपने बल के साथ घायलों को पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया. बस की चपेट में आने से भूरा पटेल, कार्तिक पटेल, ज्योति पटेल, वैष्णवी पटेल घायल हुए हैं, वहीं एलपी गौर के पैर में बस चढ़ गई थी, जिसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. एंबुलेंस नहीं मिलने पर गंभीर रूप से घायल हुए एलपी गौर को लोडिंग ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेट्रो बस सिग्नल से आगे की ओर आ रही थी कि इसी दौरान ये हादसा हो गया. बेकाबू बस दो पहिया, चार पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर के समीप रुक गई.

MP: भीषण सड़क हादसे में 3 पत्रकारों की मौत, CM शिवराज ने जताया दुख

ट्रक ने ली बाइक सवार की जान: उधर, सागर भोपाल रोड पर गुरुवार देर रात मोतीनगर थाना इलाके के भापेल में एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों और परिचित मौके पर पहुंच गए और ट्रक को जला दिया. घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर फरार हैं. गुरुवार रात करीब 11 बजे सागर के रविशंकर वार्ड के मयंक पिता महेश घोसी (35) मोटरसाइकिल से सागर भोपाल रोड पर भोपाल की तरफ जा रहा था. तभी भोपाल तरफ से आ रहे एक ट्रक की टक्कर से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजन देर रात करीब 12 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को तलाश किया, लेकिन दोनों फरार हो चुके थे. मृतक के परिजनों और गुस्साए परिचितों ने ट्रक को आग लगा दी.

MP Sagar Truck killed bike rider
ट्रक ने ली बाइक सवार की जान

जबलपुर/ सागर। जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलकर दमोह नाका जा रही बस दमोह नाका चौक पर अचानक असंतुलित हो गई. चौक पर बहकी बस ने चार- पांच दो पहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. अलग -अलग वाहनों में सवार करीब छह लोग घायल हो गए. उधर, मेट्रो बस में प्रत्यक्षदर्शियों ने सुध ली तो चालक बेहोश पड़ा हुआ था. जब स्थानीय लोग ड्राइवर को लेकर अस्पताल पहुंचे तो चेकअप के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना था कि प्रथम दृष्टया चालक की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रही है.

चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत

घायल को लोटिंग आटो से ले गए अस्पताल: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे गोहलपुर पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद तत्काल अपने बल के साथ घायलों को पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया. बस की चपेट में आने से भूरा पटेल, कार्तिक पटेल, ज्योति पटेल, वैष्णवी पटेल घायल हुए हैं, वहीं एलपी गौर के पैर में बस चढ़ गई थी, जिसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. एंबुलेंस नहीं मिलने पर गंभीर रूप से घायल हुए एलपी गौर को लोडिंग ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेट्रो बस सिग्नल से आगे की ओर आ रही थी कि इसी दौरान ये हादसा हो गया. बेकाबू बस दो पहिया, चार पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर के समीप रुक गई.

MP: भीषण सड़क हादसे में 3 पत्रकारों की मौत, CM शिवराज ने जताया दुख

ट्रक ने ली बाइक सवार की जान: उधर, सागर भोपाल रोड पर गुरुवार देर रात मोतीनगर थाना इलाके के भापेल में एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों और परिचित मौके पर पहुंच गए और ट्रक को जला दिया. घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर फरार हैं. गुरुवार रात करीब 11 बजे सागर के रविशंकर वार्ड के मयंक पिता महेश घोसी (35) मोटरसाइकिल से सागर भोपाल रोड पर भोपाल की तरफ जा रहा था. तभी भोपाल तरफ से आ रहे एक ट्रक की टक्कर से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजन देर रात करीब 12 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को तलाश किया, लेकिन दोनों फरार हो चुके थे. मृतक के परिजनों और गुस्साए परिचितों ने ट्रक को आग लगा दी.

MP Sagar Truck killed bike rider
ट्रक ने ली बाइक सवार की जान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.