जबलपुर। बीते 16 फरवरी को लापता हुए अनुपम शर्मा के मामले की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो अनुपम का दोस्त टोनी वर्मा एवं उसका साथी ही हत्यारा निकला. हत्या के आरोपी टोनी वर्मा के साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अनुपम के आरा से 10 से ज्यादा टुकड़े कर दिए थे. दरिंदगी भरी इस वारदात को जब आरोपी ने सिलसिलेवार बताया तो पुलिस के भी होश उड़ गए.
52 दिन से लापता था युवक: दरअसल जबलपुर के धनवंतरी नगर जासूजा सिटी फेंस-1 में रहने वाले अनुपम शर्मा की गुमशुदगी 52 दिन पहले संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के धनवंतरी नगर चौकी में दर्ज की गई थी. रविवार को उसका शव टुकड़ों में नाले के पास बोरी में मिला. शव को देखकर पता लग रहा था कि मृतक के शरीर को आरा मशीन से 10 टुकड़ों में काटा गया, बाद में इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए धनवंतरी नगर क्षेत्र के 90 क्वार्टर के रेलवे ट्रैक के किनारे बने नाले में बोरियों में भरकर फेंक दिया गया. फिलहाल संजीवनी नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बड़ी बात यह है कि मुख्य आरोपी (टोनी) ने कुछ दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी.
आरा मशीन की तलाश: अब पुलिस आरा मशीन को तलाश रही है, जिससे शव को काटा गया. पुलिस ने बताया कि धनवंतरी नगर जसूजा सिटी फेस-वन निवासी 31 वर्षीय अनुपम शर्मा शेयर ट्रेडिंग का काम करता था. 16 फरवरी को अनुपम घर से निकला, लेकिन फिर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद 26 फरवरी को अनुपम की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चौंकने वाले खुलासे हुए, हालांकि पुलिस ने पकड़े गए युवक का नाम नहीं बताया है.
टॉल पर ले जाकर किए टुकड़े: पुलिस की पूछताछ में पहले तो संदेही ने घटना के बारे में कोई भी जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो हिरासत में लिए गए युवक ने चौकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि "अनुपम और टोनी के बीच पैसे का लेन-देन था, अनुपम बार-बार टोनी से पैसे मांग रहा था, इसी बात पर दोनों का विवाद हो गया था. इसके बाद टोनी ने मुझे और अनुपम को मिलने के लिए अंध मूक बायपास के पास बुलाया, वहां उन दोनों के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान टोनी ने अनुपम पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हम डर गए थे इसलिए हमने अनुपम के शव को कार में रखा और उसे अपने साथ टॉल पर ले गए. इसके बाद मैंने और टोनी ने अनुपम के शव को लकड़ी काटने वाली आरा मशीन से 10 टुकड़े कर दिए."
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
शव के 8 टुकड़े बरामद: टोनी के साथी ने ये भी बताया कि "शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए हमने 3 अलग-अलग बोरी में भरकर शव को धनवंतरी नगर क्षेत्र से लगे 90 क्वार्टर स्थित रेलवे ट्रैक के पास नाली में फेंक दिया." इसके बाद संदेही की निशानदेही पर पुलिस ने जब घटनास्थल पर पहुंचकर शव के टुकड़ों को बरामद किया तो वहां शव के 8 टुकड़े मिले, लेकिन अभी भी 1 बोरी में भरे गए शव के टुकड़े गायब हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. इस मामले में सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि "शव के टुकड़े पन्नी में बंद रहने के कारण पूरी तरह से सड़ चुके थे, मामले की गहराई से जांच की जा रही है. एक आरोपी को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया है, जबकि हत्या के मुख्य आरोपी ने कुछ दिन पहले सुसाइड कर ली है."