ETV Bharat / bharat

इस साल जम्मू-कश्मीर में कम हुई घुसपैठ : DGP दिलबाग सिंह

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और मुठभेड़ में मारे गए आंतकियों को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस साल घाटी में घुसपैठ कम हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Dilbag Singh
दिलबाग सिंह
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 1:45 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस साल घाटी में घुसपैठ कम हुई है. उन्होंने कहा, सिर्फ 34 आतंकी ही घुसपैठ करने में कामयाब हुए.

उन्होंने कहा, हमने 100 सफल अभियान चलाए और 1,082 आतंकवादी को मार गिराया गया. इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर था.

इस साल जम्मू-कश्मीर में 134 युवा आतंकी समूहों में शामिल हुए. इनमें से 72 को मार गिराया गया है, 22 को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस साल अपराध के 30,000 मामले दर्ज किए गए. पिछली रात के ऑपरेशन जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए थे, जिसका नेतृत्व जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने किया था.

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पिछले साल 37 नागरिक मारे गए थे लेकिन इस साल 34 नागरिक मारे गए हैं.

पढ़ें :- Panthachowk Encounter : तीन आतंकी ढेर, चार जवान घायल

उन्होंने कहा, नारकोटिक मामले हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक रहे हैं. 815 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और लगभग 400 आरोप पत्र दायर किए गए हैं. इस साल कुल 1,465 गिरफ्तारियां हुई हैं. 88 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई है.

उन्होंने कहा कि हम भविष्य में सभी ड्रग पीड़ितों की संख्या कम करने के लिए एक डेटाबेस तैयार कर रहे हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस साल घाटी में घुसपैठ कम हुई है. उन्होंने कहा, सिर्फ 34 आतंकी ही घुसपैठ करने में कामयाब हुए.

उन्होंने कहा, हमने 100 सफल अभियान चलाए और 1,082 आतंकवादी को मार गिराया गया. इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर था.

इस साल जम्मू-कश्मीर में 134 युवा आतंकी समूहों में शामिल हुए. इनमें से 72 को मार गिराया गया है, 22 को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस साल अपराध के 30,000 मामले दर्ज किए गए. पिछली रात के ऑपरेशन जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए थे, जिसका नेतृत्व जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने किया था.

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पिछले साल 37 नागरिक मारे गए थे लेकिन इस साल 34 नागरिक मारे गए हैं.

पढ़ें :- Panthachowk Encounter : तीन आतंकी ढेर, चार जवान घायल

उन्होंने कहा, नारकोटिक मामले हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक रहे हैं. 815 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और लगभग 400 आरोप पत्र दायर किए गए हैं. इस साल कुल 1,465 गिरफ्तारियां हुई हैं. 88 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई है.

उन्होंने कहा कि हम भविष्य में सभी ड्रग पीड़ितों की संख्या कम करने के लिए एक डेटाबेस तैयार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.