ग्वालियर। देशभर में सीमा हैदर के बाद अब भारत की अंजू सुर्खियों में है. राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भिवाड़ी की अंजू के पाकिस्तान पहुंचने का मामला सामने आया है. यह अंजू मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित टेकनपुर के पास गांव बोना की रहने वाली है. यहां आज भी अंजू के माता-पिता रहते हैं. माता-पिता ने 20 साल पहले अंजू की शादी राजस्थान में की थी. तभी से अंजू वहां रह रही थी. अंजू के पाकिस्तान जाने की खबर सामने आने के बाद उसके माता-पिता मीडिया के सामने आए और उसके बारे में तमाम जानकारी दी है.
पिता बोले- लाहौर जाकर अंजू ने किया गलत काम: पाकिस्तान जाने वाली अंजू खातेगांव ग्वालियर जिले की टेकनपुर में स्थित बोना है. अंजू के पिता गया प्रसाद ने मीडिया को बताया है कि "अंजू जब तीन साल की थी, तभी से अपने मामा के यहां उत्तर प्रदेश के जालौन में रहती थी. अंजू के पिता ने बताया कि उनकी 5 बेटियां और एक बेटा है. अंजू बचपन से ही सनकी लड़की है. वह दिमागी रूप से ठीक नहीं है. उन्होंने बताया है कि 20 साल पहले अंजू का विवाह राजस्थान के भिवाड़ी के रहने वाले अरविन्द मीना से हुआ था. शादी के बाद से वह राजस्थान में ही रह रही थी. पिता का कहना है कि उससे हमारा बिल्कुल भी संपर्क नहीं है और ना ही बातचीत होती है. उसने जो काम किया है, वह गलत है."
ये भी पढ़ें... |
अंजू का परिवार करा चुका है धर्म परिवर्तन: अंजू के पिता ने बताया कि "21 जुलाई को उनके पास दामाद का फोन आया था. उन्होंने बताया है कि अंजू पाकिस्तान के लाहौर में चली गई. अंजू के पिता ने कहा है कि दामाद तो बहुत सीधा-साधा है. उसको गुमराह करके यह कह कर गई है कि वह अपनी फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान के लाहौर जा रही है. इसको लेकर अंजू के पिता कुछ भी स्पष्ट बोलने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने बताया है कि नसरुल्लाह से अंजू के सबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं है." अंजू के परिवार को लेकर एक और बड़ा खुलासा सामने आया है, उन्होंने पहले ही धर्म परिवर्तन किया है. उन्होंने हिंदू से ईसाई धर्म अपना लिया था. हालांकि "जब मीडिया ने उनसे धर्म परिवर्तन के बारे में सवाल किया तो अंजू के पिता गया प्रसाद भड़क गए और उन्होंने कहा कि यह हमारा निजी मामला है."
अंजू को लेकर बड़ा खुलासा: पाकिस्तान जाने वाली अंजू को लेकर यह भी खुलासा हुआ है कि उसने पाकिस्तान जाने से पहले अपनी 15 साल की लड़की और 6 साल के बेटे को कुछ दिनों में लौट आने का भरोसा दिया था. अंजू के बच्चों और उसके पति ने भी साफ किया है कि दोनों के बीच किसी किस्म का कोई झगड़ा नहीं था. ना ही दोनों ने अलग होने की कभी बात की.
पाकिस्तान में पख्तूनों ने माना अंजू को बहु: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में जहां पर अंजू गई है वहां की पख्तून कम्यूनिटी ने उसे अपना लिया है. वो अंजू को बहू मान चुके हैं. नसरुल्लाहु ने भी कहा कि अंजू सामान्य है और उनके यहां सुरक्षित है. वो जल्द भारत भी जाएंगी. हालांकि जब तक अंजू का मन करेगा वो वहां रह सकती है मगर वीजा महज 90 दिनों का है लिहाजा भारत वापस ना आ पाने की सूरत में कानूनी झमेले में भी वो फंस सकती है. इधर अधिकारियों ने भी कहा है कि अंजू नसरुल्लाह के साथ रहना चाहती है. वो उससे बेपनाह प्यार करती है. हालांकि यह साफ नहीं है कि ये बयान आधिकारिक है भी या नहीं. मगर पाकिस्तानी मीडिया में इसे लेकर जमकर चर्चा हो रही है.