ETV Bharat / bharat

नए साल में राहत, 100 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर - एलपीजी सिलेंडर

ऑयल कंपनियों ने नए साल में रसोई गैस की कीमतों में राहत दी है. इंडियन ऑयल के मुताबिक, कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 100 रुपये की कमी की गई है. घरेलू सिलिंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

commercial lpg cylinder
commercial lpg cylinder
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 8:43 AM IST

हैदराबाद : LPG Cylinder Price 1st January 2022: नए साल के पहले दिन कमर्शियल सिलिंडर के उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है. इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इंडियन ऑयल ( IOCL) के अनुसार 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 102 रुपये की कटौती की गई है. अब 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर दिल्ली में 1998.5 में मिलेगा. चेन्नई में उपभोक्ताओं के लिए कमर्शल एलपीजी सिलेंडर के लिए 2131 रुपये और मुंबई में 1948.50 रुपये देने होंगे. नए साल में कोलकाता में 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 2076 रुपये में मिलेगा.

गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. घरेलू सिलेंडर की कीमत में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले साल अक्टूबर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे.

इंडियन ऑयल के अनुसार, नए साल में भी दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 900 रुपये है. कोलकाता वालों को घरेलू सिलेंडर के लिए 926 रुपये और चेन्नई वालों को 916 रुपये चुकाने होंगे. लखनऊ में रसोई गैस 938 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगी. अभी कीमत के मामले में बिहार की राजधानी पटना में गैस महंगी है. वहां घरेलू सिलेंडर की कीमत 998 रुपये है. अहमदाबाद में रसोई गैस की कीमत 907 रुपये प्रति सिलेंडर है. भोपाल में रसोई गैस 906 रुपये में मिल रही है.

पढ़ें : एक जनवरी 2022 से होंगे कई बदलाव, जानिए हमारी जेब पर क्या होगा असर

हैदराबाद : LPG Cylinder Price 1st January 2022: नए साल के पहले दिन कमर्शियल सिलिंडर के उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है. इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इंडियन ऑयल ( IOCL) के अनुसार 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 102 रुपये की कटौती की गई है. अब 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर दिल्ली में 1998.5 में मिलेगा. चेन्नई में उपभोक्ताओं के लिए कमर्शल एलपीजी सिलेंडर के लिए 2131 रुपये और मुंबई में 1948.50 रुपये देने होंगे. नए साल में कोलकाता में 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 2076 रुपये में मिलेगा.

गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. घरेलू सिलेंडर की कीमत में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले साल अक्टूबर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे.

इंडियन ऑयल के अनुसार, नए साल में भी दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 900 रुपये है. कोलकाता वालों को घरेलू सिलेंडर के लिए 926 रुपये और चेन्नई वालों को 916 रुपये चुकाने होंगे. लखनऊ में रसोई गैस 938 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगी. अभी कीमत के मामले में बिहार की राजधानी पटना में गैस महंगी है. वहां घरेलू सिलेंडर की कीमत 998 रुपये है. अहमदाबाद में रसोई गैस की कीमत 907 रुपये प्रति सिलेंडर है. भोपाल में रसोई गैस 906 रुपये में मिल रही है.

पढ़ें : एक जनवरी 2022 से होंगे कई बदलाव, जानिए हमारी जेब पर क्या होगा असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.