नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि 14 लाख से ज्यादा संख्या वाले मजबूत भारतीय सशस्त्र बलों में 9,817 अधिकारियों और 1.26 लाख सैनिकों, वायुसैनिकों और नेवी जवानों की कमी है.
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने एक सवाल के जवाब में मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के हवाले से कहा कि 'सेवानिवृत्ति, समय से पहले रिटायरमेंट, चिकित्सा कारणों और जान गंवाने के कारण हर साल तीनों सशस्त्र बलों में औसतन 60,000 पद खाली होते हैं. वर्तमान में भारतीय सेना में 7799 अधिकारियों और 108685 सैनिकों की कमी है. भारतीय नौसेना में 1446 अधिकारी और 12151 जवानों की कमी है, जबकि वायुसेना में 572 अधिकारी और 5217 वायुसैनिकों के पद रिक्त हैं.
मंत्री ने यह भी कहा कि वर्ष 2020 और 2021 में कोविड -19 महामारी के कारण सशस्त्र बलों में भर्ती प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हुई थी, लेकिन वर्ष 2022 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. मंत्री ने कहा 'रिक्तियों को भरने और युवाओं को सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई उपाय शुरू किए गए हैं, जिसमें ऑडियो, विजुअल, प्रिंट, इंटरनेट, सोशल मीडिया में बेहतर इमेज प्रोजेक्शन / प्रचार पर जोर देना, करियर मेलों, प्रदर्शनियों, स्कूलों में प्रेरक व्याख्यान और कॉलेज, कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन आवेदन भरने की परीक्षा आदि शामिल है.'
पढ़ें- BRO ने तीन साल में सरहद पर बनाई 2373 किमी सड़क : राजनाथ