ETV Bharat / bharat

Income Tax Raid Congress MLA : कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के 44 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी का मामला, करोड़ों की नगदी और ज्वेलरी मिली - कई शहरों के आयकर अधिकारी टीम में

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है. मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है. संजय शर्मा के घर, दफ्तर और गोदाम सहित एक साथ कई ठिकानों में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. (Congress MLA Sanjay Sharma) (Income Tax Department raids on MLA) (Big business of wine and sand) (Income Tax Officers of many cities)

Congress MLA Sanjay Sharma
कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों छापा
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 9:42 PM IST

जबलपुर। कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह छापा मारा. विधायक संजय शर्मा के घर, दफ्तर और गोदाम सहित एक साथ कई ठिकानों में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी. छापे की कार्रवाई सुबह लगभग 6 बजे शुरू की गई. छापा मारने वाली टीम में जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य शहरों से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. छापे में करोड़ों की नगदी और ज्वेलरी मिलने की जानकारी सामने आई है.आयकर विभाग ने विधायक के तीन राज्यों में फैले 44 ठिकानों पर छापेमारी की है. जिनमें जबलपुर, कटनी नरसिंहपुर, मुंबई, तेंदुखेड़ा के आवास, फैक्ट्री, शुगर मिल शामिल हैं.

कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों छापा

शराब और रेत से जुड़ा बड़ा कारोबार है : विधायक संजय शर्मा प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाते हैं. विधायक संजय शर्मा का तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर समेत जबलपुर और कटनी में शराब और रेत से जुड़ा मुख्य बड़ा कारोबार है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही विधायक संजय शर्मा को जबलपुर की रेत खदानों का ठेका मिला है. गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे 5 से 6 वाहनों में आयकर विभाग का अमला संजय शर्मा के तेंदूखेड़ा स्थित घर, एवं वंशिका कंट्रक्शन, वंशिका शुगर मिल सहित वंशिका ग्रुप की कंपनियों पर आयकर विभाग की टीम देखकर सभी चौंक गए.

Congress MLA Sanjay Sharma
कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों छापा

कई शहरों के आयकर अधिकारी टीम में : आयकर विभाग के अधिकारी एक साथ विधायक संजय शर्मा के घर और आफिस पहुंचे. वहीं संजय शर्मा के अन्य ठिकानों पर भी टीम ने दबिश दी. नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी में भी सुबह 6 बजे ही आयकर अधिकारियों ने कार्रवाई की. टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है. टीम में जबलपुर के साथ ही इंदौर, ग्वालियर और इंदौर के आयकर विभाग के बड़े अधिकारी शामिल हैं. टीम ने सभी गोदाम और कार्यालय को सील कर दिया है. मौके पर मिले कर्मचारियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक विधायक के ठिकानों से 3 करोड़ नगद और लाखों रुपए की ज्वेलरी मिली है.

कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों छापा
Congress MLA Sanjay Sharma

Income Tax Raid at Sehore: MP में जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री पर IT की रेड, कंपनी में पार्टनर हैं चिराग पासवान

दस्तावेजों की जांच जारी : सूत्रों के मुताबिक मौके से मिले कंप्यूटर, फाइल, रसीद और बैंक की डिटेल को खंगालने का काम शुरू हो गया है. इस काम में विभाग की टीम जुट गई है. बहरहाल, अभी तक टीम ने किसी भी बात का खुलासा नहीं किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मामला लाखों रुपए की टैक्स चोरी से जुड़ा है.

जबलपुर। कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह छापा मारा. विधायक संजय शर्मा के घर, दफ्तर और गोदाम सहित एक साथ कई ठिकानों में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी. छापे की कार्रवाई सुबह लगभग 6 बजे शुरू की गई. छापा मारने वाली टीम में जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य शहरों से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. छापे में करोड़ों की नगदी और ज्वेलरी मिलने की जानकारी सामने आई है.आयकर विभाग ने विधायक के तीन राज्यों में फैले 44 ठिकानों पर छापेमारी की है. जिनमें जबलपुर, कटनी नरसिंहपुर, मुंबई, तेंदुखेड़ा के आवास, फैक्ट्री, शुगर मिल शामिल हैं.

कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों छापा

शराब और रेत से जुड़ा बड़ा कारोबार है : विधायक संजय शर्मा प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाते हैं. विधायक संजय शर्मा का तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर समेत जबलपुर और कटनी में शराब और रेत से जुड़ा मुख्य बड़ा कारोबार है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही विधायक संजय शर्मा को जबलपुर की रेत खदानों का ठेका मिला है. गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे 5 से 6 वाहनों में आयकर विभाग का अमला संजय शर्मा के तेंदूखेड़ा स्थित घर, एवं वंशिका कंट्रक्शन, वंशिका शुगर मिल सहित वंशिका ग्रुप की कंपनियों पर आयकर विभाग की टीम देखकर सभी चौंक गए.

Congress MLA Sanjay Sharma
कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों छापा

कई शहरों के आयकर अधिकारी टीम में : आयकर विभाग के अधिकारी एक साथ विधायक संजय शर्मा के घर और आफिस पहुंचे. वहीं संजय शर्मा के अन्य ठिकानों पर भी टीम ने दबिश दी. नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी में भी सुबह 6 बजे ही आयकर अधिकारियों ने कार्रवाई की. टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है. टीम में जबलपुर के साथ ही इंदौर, ग्वालियर और इंदौर के आयकर विभाग के बड़े अधिकारी शामिल हैं. टीम ने सभी गोदाम और कार्यालय को सील कर दिया है. मौके पर मिले कर्मचारियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक विधायक के ठिकानों से 3 करोड़ नगद और लाखों रुपए की ज्वेलरी मिली है.

कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों छापा
Congress MLA Sanjay Sharma

Income Tax Raid at Sehore: MP में जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री पर IT की रेड, कंपनी में पार्टनर हैं चिराग पासवान

दस्तावेजों की जांच जारी : सूत्रों के मुताबिक मौके से मिले कंप्यूटर, फाइल, रसीद और बैंक की डिटेल को खंगालने का काम शुरू हो गया है. इस काम में विभाग की टीम जुट गई है. बहरहाल, अभी तक टीम ने किसी भी बात का खुलासा नहीं किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मामला लाखों रुपए की टैक्स चोरी से जुड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.