हैदराबाद : स्वच्छ ऊर्जा की ओर आगे बढ़ते हुए, जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GMR Hyderabad International Airport Limited-GHIAL) ने यहां अपना दूसरा पांच मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र (solar power plant) चालू किया है. कंपनी यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Rajiv Gandhi International Airport-RGIA) का प्रबंधन करती है.
GMR की एक प्रेस विज्ञप्ति में सोमवार को बताया गया कि इसके साथ, GHIAL की कुल सौर ऊर्जा क्षमता अब बढ़कर 10 मेगावाट हो गई है. वर्ष 2015 में, GHIAL ने निजी खपत के लिए पांच मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया. 45 एकड़ में फैले 10 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए 30,000 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं.
पढ़ें : हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब आप उठा सकते हैं लग्जरी कार ड्राइव करने का आनंद
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अतिरिक्त क्षमता के चालू होने से, GHIAL तेलंगाना राज्य बिजली बोर्ड (Telangana State Electricity Board) पर बिजली की निर्भरता में प्रति वर्ष 1.2 करोड़ यूनिट की कमी करने में सक्षम होगा. इससे उसे प्रति माह लगभग 90 लाख रुपये की बचत होगी.
GHIAL के सीईओ प्रदीप पनिक्कर (CEO Pradeep Panikkar) ने कहा कि जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा हरित और अक्षय ऊर्जा (green and renewable energy) के लिए प्रतिबद्ध है.
(पीटीआई-भाषा)