ETV Bharat / bharat

Holi 2023: इस होली पर बम बरसाएंगे रंग, स्काई शॉट से रंगीन होगा आसमान, अनार बिखेरेगा नई रोशनी - स्काई शॉट

इस बार होली का त्योहार आपके लिए कुछ खास रहने वाला है. इस होली पर आप न केवल रंग-गुलाल से सराबोर होंगे बल्कि उनका विस्फोट भी कर सकेंगे. जी हां, मध्यप्रदेश के बाजारों में इस बार कलर बम बिकने आए हैं. स्काई शॉट, कलर मुर्गी, अनार, पबजी अनार और गुलाल गन जैसे आइटम धमाकों के साथ रंग और गुलाल बरसाएंगे.

Holi 2023
होली पर बम बरसाएंगे रंग
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 8:43 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 10:37 PM IST

इस होली पर बम बरसाएंगे रंग

जबलपुर। इस होली का स्वरूप कुछ अलग ही देखने को मिलेगा. अब तक पानी में मिलाकर रंग बरसाने वाले हुरियारों के लिए कलर बम भी बाजार में आए हैं. इन होली पटाखों की डिमांड भी भरपूर हैं. जबलपुर के मार्केट में सभी तरह के कलर बम और क्रेकर बिक रहे हैं. व्यापारियों ने बताया, "दुकानों पर कलर बम बिक रहे हैं. इनमें बारूद के साथ रंग भरे जाते हैं. जब इनको फोड़ा जाता है तो आसमान में रंगीन धुआं उड़ने लगता है. लोगों को यह पटाखे खासे पसंद आ रहे हैं. इनमें स्काई शॉट, कलर मुर्गी, अनार, पबजी अनार, रॉकेट और गुलाल गन भी शामिल हैं. इनके चलाने पर पटाखे जैसी आवाज होती है और फिर कई रंगों का धुआं निकलता है. इनका इस्तेमाल न केवल होली के दिन किया जाता है बल्कि युवा सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के दौरान भी बैकग्राउंड में कलर उड़ाने के लिए इनको यूज करते हैं. शूटिंग कार्यक्रमों में भी रंगीन पटाखे का इस्तेमाल किया जाता है."

रंगों वाला जादू का गिलास: इस होली पर बच्चों के लिए भी नए किस्म की पिचकारियां आई हैं. इनमें बैटरी वाली पिचकारी सबसे ज्यादा डिमांड में है. पंखा पिचकारी भी है, जो हवा के साथ पानी फेंकती है. सबसे ज्यादा पसंद रंगों वाला जादू का गिलास किया जा रहा है. इस गिलास में आप सामान्य पानी भरेंगे तो इसके अंदर डली हुई रंग की पोटली पानी को रंगीन बना देगी. यह गिलास भी इस बार बहुत जादू दिखाएगा.

चाइनीज सामान का बायकॉट: होली के बाजार पर भी चीनी सामान ने अपना कब्जा बना लिया था. चाइना से आने वाली पिचकारी, रंग और गुलाल हर तरफ बाजार में दिखने लगा था. लेकिन स्वदेशी मुहिम के चलते इस बार चाइना का माल बाजार में कम नजर आ रहा है. लोगों का कहना है, "थोक बाजार में भी चाइना माल नहीं आया है. ज्यादातर देसी फैक्टरियों में बना सामान ही बाजार में आया है. हालांकि, ये चाइनीज सामान की तुलना में थोड़ा महंगा जरूर है. अच्छी बात यह है कि इस महंगाई से देश को कोई नुकसान नहीं है. लोग त्योहार मनाते हैं तो उत्साह में थोड़ा ज्यादा खर्च करते हैं लेकिन चाइनीज माल के जरिए विदेशियां कंपनियों को फायदा पहुंचाना ठीक नहीं है."

MUST READ होली से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें

how to make herbal gulal: घर पर ऐसे बनाएं केमिकल फ्री नेचुरल रंग और गुलाल, फिर होली होगी हर्बल वाली !

Holi 2023 में राशियों के हिसाब से करें रंगों का इस्तेमाल, जानें किस भगवान की उपासना करना है शुभ

Holi 2023: बुंदेलखंड के इस गांव में नहीं उड़ते रंग-गुलाल, जानें क्या है वजह

तनाव भरी जिंदगी में भरें नए रंग: होली को उत्साह का त्योहार माना जाता है. इस दिन सारे गिले-शिकवे भुलाकर लोग आपस में गले मिलते हैं. बैर भूलकर एक-दूसरे को रंगते हैं, गुलाल लगाते हैं. प्रेम और सद्भाव के इस रंग पर दुश्मनी का रंग कभी नहीं चढ़ता. आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में तनाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में होली का त्योहार हमारे बीच जीवन के नए रंग और खुशियों को लेकर आता है. सामूहिक खुशी मनाने के इस पर्व को हम इस तरह मनाएं कि ये पूरे साल मीठी याद बनकर रहें. तो आइए, इस होली पर हम जिंदगी को दें नए रंग और नई खुशियां ताकि ये त्योहार यादगार बन जाए.

इस होली पर बम बरसाएंगे रंग

जबलपुर। इस होली का स्वरूप कुछ अलग ही देखने को मिलेगा. अब तक पानी में मिलाकर रंग बरसाने वाले हुरियारों के लिए कलर बम भी बाजार में आए हैं. इन होली पटाखों की डिमांड भी भरपूर हैं. जबलपुर के मार्केट में सभी तरह के कलर बम और क्रेकर बिक रहे हैं. व्यापारियों ने बताया, "दुकानों पर कलर बम बिक रहे हैं. इनमें बारूद के साथ रंग भरे जाते हैं. जब इनको फोड़ा जाता है तो आसमान में रंगीन धुआं उड़ने लगता है. लोगों को यह पटाखे खासे पसंद आ रहे हैं. इनमें स्काई शॉट, कलर मुर्गी, अनार, पबजी अनार, रॉकेट और गुलाल गन भी शामिल हैं. इनके चलाने पर पटाखे जैसी आवाज होती है और फिर कई रंगों का धुआं निकलता है. इनका इस्तेमाल न केवल होली के दिन किया जाता है बल्कि युवा सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के दौरान भी बैकग्राउंड में कलर उड़ाने के लिए इनको यूज करते हैं. शूटिंग कार्यक्रमों में भी रंगीन पटाखे का इस्तेमाल किया जाता है."

रंगों वाला जादू का गिलास: इस होली पर बच्चों के लिए भी नए किस्म की पिचकारियां आई हैं. इनमें बैटरी वाली पिचकारी सबसे ज्यादा डिमांड में है. पंखा पिचकारी भी है, जो हवा के साथ पानी फेंकती है. सबसे ज्यादा पसंद रंगों वाला जादू का गिलास किया जा रहा है. इस गिलास में आप सामान्य पानी भरेंगे तो इसके अंदर डली हुई रंग की पोटली पानी को रंगीन बना देगी. यह गिलास भी इस बार बहुत जादू दिखाएगा.

चाइनीज सामान का बायकॉट: होली के बाजार पर भी चीनी सामान ने अपना कब्जा बना लिया था. चाइना से आने वाली पिचकारी, रंग और गुलाल हर तरफ बाजार में दिखने लगा था. लेकिन स्वदेशी मुहिम के चलते इस बार चाइना का माल बाजार में कम नजर आ रहा है. लोगों का कहना है, "थोक बाजार में भी चाइना माल नहीं आया है. ज्यादातर देसी फैक्टरियों में बना सामान ही बाजार में आया है. हालांकि, ये चाइनीज सामान की तुलना में थोड़ा महंगा जरूर है. अच्छी बात यह है कि इस महंगाई से देश को कोई नुकसान नहीं है. लोग त्योहार मनाते हैं तो उत्साह में थोड़ा ज्यादा खर्च करते हैं लेकिन चाइनीज माल के जरिए विदेशियां कंपनियों को फायदा पहुंचाना ठीक नहीं है."

MUST READ होली से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें

how to make herbal gulal: घर पर ऐसे बनाएं केमिकल फ्री नेचुरल रंग और गुलाल, फिर होली होगी हर्बल वाली !

Holi 2023 में राशियों के हिसाब से करें रंगों का इस्तेमाल, जानें किस भगवान की उपासना करना है शुभ

Holi 2023: बुंदेलखंड के इस गांव में नहीं उड़ते रंग-गुलाल, जानें क्या है वजह

तनाव भरी जिंदगी में भरें नए रंग: होली को उत्साह का त्योहार माना जाता है. इस दिन सारे गिले-शिकवे भुलाकर लोग आपस में गले मिलते हैं. बैर भूलकर एक-दूसरे को रंगते हैं, गुलाल लगाते हैं. प्रेम और सद्भाव के इस रंग पर दुश्मनी का रंग कभी नहीं चढ़ता. आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में तनाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में होली का त्योहार हमारे बीच जीवन के नए रंग और खुशियों को लेकर आता है. सामूहिक खुशी मनाने के इस पर्व को हम इस तरह मनाएं कि ये पूरे साल मीठी याद बनकर रहें. तो आइए, इस होली पर हम जिंदगी को दें नए रंग और नई खुशियां ताकि ये त्योहार यादगार बन जाए.

Last Updated : Mar 4, 2023, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.