ETV Bharat / bharat

Hanuman ji Entry In Election: हनुमान जी के नाम पर वोट मांग रहे कमलनाथ, सोशल मीडिया विभाग ने जारी किया पोस्टर - पोस्टर में हनुमान जी के साथ नकुलनाथ की तस्वीर

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में कमलनाथ द्वारा बनवाए गई प्रदेश की सबसे ऊंची मानी जाने वाली हनुमान जी की प्रतिमा को भी दिखाया गया है. इसके साथ ही पोस्टर में हनुमान चालीसा की चौपाइयाँ भी लिखी हुई हैं.

Hanuman ji Entry In Election
कांग्रेस सोशल मीडिया ने जारी किया पोस्टर
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 10:39 PM IST

छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव में अब हनुमान जी की भी एंट्री हो गई है. कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में कमलनाथ द्वारा बनवाए गई प्रदेश की सबसे ऊंची मानी जाने वाली हनुमान जी की प्रतिमा को भी दिखाया गया है. इसके साथ ही पोस्टर में हनुमान चालीसा की चौपाइयाँ भी लिखी हुई हैं. इसके नीचे कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुल नाथ की तस्वीर भी है. जिसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि अब हनुमान जी के सहारे कमलनाथ छिंदवाड़ा नगर निगम में काग्रेस की नैया पार लगाना चाहते हैं.

हनुमानजी की शरण में कमलनाथ: छिंदवाड़ा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें सबसे ऊपर जय श्री राम लिखा हुआ है. कमलनाथ द्वारा बनवाई गई हनुमान जी की प्रतिमा के साथ हनुमान चालीसा की चौपाई सब सुख लहे तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना लिखी गई है. बीजेपी ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा कि 42 सालों तर जनता का भरोसा जीतने वाले कमलनाथ को अब शायद छिंदवाड़ा की जनता पर भरोसा नजर नहीं आ रहा है. इसलिए वे हनुमान जी की शरण में हैं. जानकार भी मानते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कमलनाथ और नकुल नाथ ने वोट के लिए हनुमान जी का उपयोग किया है इसके पहले उन्होंने अपने चुनावों में भी कभी ऐसे पोस्टर जारी नहीं किए थे. खास बात यह है कि बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाने वाले कमलनाथ खुद भी धर्म और राजनीति को आपस में न जोड़ने की दलीलें देते रहे हैं.

डर के कारण याद आ रहे हनुमान जी: इस पूरे मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ का मानसिक संतुलन बिगड़ गया हैं. वे कभी कहते हैं कि निकाय चुनाव में इंटरेस्ट नहीं है. उसके बाद वे छिंदवाड़ा की जनता से वोट मांगने के रोड शो करते हैं और अब हनुमान जी की शरण में जा रहे हैं. बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो राम का विरोध करते थे, जिनकी सरकार महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने देती थी वे अब खुद हनुमानजी और हनुमान चालीसा के जरिए वोट मांग रहे हैं.

छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव में अब हनुमान जी की भी एंट्री हो गई है. कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में कमलनाथ द्वारा बनवाए गई प्रदेश की सबसे ऊंची मानी जाने वाली हनुमान जी की प्रतिमा को भी दिखाया गया है. इसके साथ ही पोस्टर में हनुमान चालीसा की चौपाइयाँ भी लिखी हुई हैं. इसके नीचे कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुल नाथ की तस्वीर भी है. जिसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि अब हनुमान जी के सहारे कमलनाथ छिंदवाड़ा नगर निगम में काग्रेस की नैया पार लगाना चाहते हैं.

हनुमानजी की शरण में कमलनाथ: छिंदवाड़ा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें सबसे ऊपर जय श्री राम लिखा हुआ है. कमलनाथ द्वारा बनवाई गई हनुमान जी की प्रतिमा के साथ हनुमान चालीसा की चौपाई सब सुख लहे तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना लिखी गई है. बीजेपी ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा कि 42 सालों तर जनता का भरोसा जीतने वाले कमलनाथ को अब शायद छिंदवाड़ा की जनता पर भरोसा नजर नहीं आ रहा है. इसलिए वे हनुमान जी की शरण में हैं. जानकार भी मानते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कमलनाथ और नकुल नाथ ने वोट के लिए हनुमान जी का उपयोग किया है इसके पहले उन्होंने अपने चुनावों में भी कभी ऐसे पोस्टर जारी नहीं किए थे. खास बात यह है कि बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाने वाले कमलनाथ खुद भी धर्म और राजनीति को आपस में न जोड़ने की दलीलें देते रहे हैं.

डर के कारण याद आ रहे हनुमान जी: इस पूरे मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ का मानसिक संतुलन बिगड़ गया हैं. वे कभी कहते हैं कि निकाय चुनाव में इंटरेस्ट नहीं है. उसके बाद वे छिंदवाड़ा की जनता से वोट मांगने के रोड शो करते हैं और अब हनुमान जी की शरण में जा रहे हैं. बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो राम का विरोध करते थे, जिनकी सरकार महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने देती थी वे अब खुद हनुमानजी और हनुमान चालीसा के जरिए वोट मांग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.