ग्वालियर। गैर सिंधिया परिवार की पहली हाईप्रोफाईल शादी देखेगा ग्वालियर. ग्वालियर यूं राजसी शादियों का गवाह रहा है, लेकिन आज किसी गैर सिंधिया परिवार की हाईप्रोफाईल शादी ग्वालियर देखेगा. केन्द्रीय मंत्री नरेनद्र सिंह तोमर की बेटी के विवाह के लिए ग्वालियर में देश भर के 100 वीआईपी पहुंच रहे हैं. जिनमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री भी हैं. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह क पहुंचने की भी संभावना है. इस शादी में बारातियों के स्वागत से बड़ी चिंता घरातियों के सुरक्षा का इंतजाम की है. शादी समारोह में शामिल होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी सीएम शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय सहित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कई नेता पहुंच चुके हैं.
![UP CM Yogi Adityanath reached Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18690416_a.jpeg)
उत्तराखंड के सीएम ने विपक्ष को बताया सांप-बिच्छु: ग्वालियर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने देश में विपक्ष द्वारा की जा रही एकता के प्रयासों पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने विपक्ष की तुलना, सांप, बिच्छू नेवला, केकड़े से की है. सीएम धामी ने कहा जिस तरह बरसात के भय से सांप, बिच्छू, नेवला केकड़ा एक हो जाते हैं. ऐसा ही विपक्ष है कि पीएम मोदी के डर से एका दिखाई दे रही है.
![Uttarakhand CM Dhami reached Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18690416_c.jpeg)
![CM Shivraj and Narottam Mishra reached Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18690416_b.jpeg)
शिवराज सरकार की तारीफ की: इस दौरान सीएम धामी ने एमपी से उनका पुराना रिश्ता होना बताया. उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि बचपन में उनकी शिक्षा-दीक्षा एमपी में ही हुई है. धामी ने शिवराज सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके कारण ही मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से विकासशील राज्य बना. हिंदुस्तान के अग्रणी राज्यों में मध्यप्रदेश का स्थान आया. उनका दावा है कि अगली बार भी मध्य प्रदेश में BJP की सरकार बनेगी. गौरतलब है कि उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ग्वालियर आए हुए हैं. एयरपोर्ट से सीधे वे होटल पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सीएम धामी 2 घंटे आराम करने के बाद सीधे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे.