ETV Bharat / bharat

देश में बसाए जाएंगे 8 नए शहर! जानें मोदी सरकार क्यों ले रही ऐसा फैसला

देश में 8 नए शहर बसाने पर मोदी सरकार विचार कर रही है, इस बात को इंदौर में आयोजित 'अर्बन 20' (यू20) सम्मेलन में बताया गया है. आइए जानते हैं आखिर सरकार ऐसा फैसला क्यों ले रही है.

government considering setting up 8 new cities
मोदी सरकार देश में बसाएगी 8 नए शहर
author img

By

Published : May 18, 2023, 8:34 PM IST

इंदौर। ग्रामीण क्षेत्रों से हर साल एक बड़ी आबादी का शहरों की ओर पलायन से बढ़ती शहरी आबादी के मद्देनजर अब देशभर के महानगरों में बड़ी आबादी के मद्देनजर सुनियोजित विकास की जरूरत महसूस की जा रही है. इसके साथ ही सरकार देश में 8 नए शहर बसाने पर विचार कर रही है, लिहाजा इंदौर में इसे लेकर पहली बार 'अर्बन 20' (यू20) सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसमें देश के विभिन्न शहरों के 16 महापौर समेत 250 डेली गेट और 80 से ज्यादा शहरी विकास से जुड़े अधिकारी लोकल स्ट्रैंथ, डिजिटाइजेशन और अर्बन प्लैनिंग पर मंथन कर रहे हैं, जिसे G-20 डिस्कशन में शामिल किया जाएगा.

देश में 8 नए शहर बसाने पर विचार कर रही है सरकार: विभाग की जी20 इकाई के निदेशक एमबी सिंह ने इंदौर में 'अर्बन 20' (यू20) की एक बैठक के इतर "पीटीआई-भाषा" को बताया कि "15वें वित्त आयोग की एक रिपोर्ट में देश में नए शहर विकसित किए जाने की अनुशंसा की गई थी, इसके बाद राज्यों ने 26 नए शहर विकसित किए जाने के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे हैं और छंटनी के बाद इनमें से 8 नए शहर बसाए जाने पर विचार किया जा रहा है. योजना के परीक्षण के बाद सरकार नए शहरों से संबंधित स्थानों और इन्हें विकसित किए जाने की समय सीमा के बारे में विधिवत घोषणा करेगी."

क्यों जरूरी है देश में नए शहर बसाना: एमबी सिंह ने कहा कि "हमें देश में नए नगर बसाने ही होंगे, क्योंकि मौजूदा शहर नागरिकों की जरूरतों का बोझ नहीं उठा पा रहे हैं. मौजूदा शहरों के बाहरी हिस्सों में बेतरतीब विस्तार से इन शहरों का मूल नियोजन प्रभावित हो रहा है. हर नया शहर बसाए जाने के बाद इसके कम से कम 200 किलोमीटर के दायरे में सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. नए शहर बसाए जाने के संबंध में वित्तीय खाका अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन इस परियोजना के वित्तपोषण में बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार का ही रहेगा."

  1. जी20 पर इंदौर में संवाद कार्यक्रम, सिंधिया ने युवाओं को किया संबोधित
  2. Global Investors Summit पहले दिन मिले रिस्पांस से शिवराज गदगद, बोले-लाइन लगाए खड़े हैं उद्योगपति
  3. G20 Summit सांची के स्तूप देखकर व इतिहास जानकर दंग रह गए विदेशी मेहमान

यू20 सम्मेलन का सार जी20 में होगा शामिल: आयोजन को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया "2050 तक देश की 50 फीसदी आबादी शहरों में होगी, लिहाजा भविष्य की जरूरतों के हिसाब से शहरों को नए सिरे से विकसित करने की जरूरत है, जिसकी पहल इंदौर से हुई है. यू20 सम्मेलन के मंथन के बाद जो सार निकलेगा, उसके बिंदुओं को जी20 के डिस्कशन में शामिल किया जाएगा."

सम्मेलन में ये हुए शामिल: इंदौर में 'अर्बन 20' कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हेरिटेज बाग से हुई, जिसमें देश के कई शहरों से सम्मेलन में हिस्सा लेने इंदौर पहुंचे. महापौर स्वच्छता एवं शहरी विकास से जुड़े अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने हेरिटेज वॉक की और इंदौर की स्वच्छता के साथ धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया राज्य सरकार एवं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ लोकल सेल्फ गवर्नेंस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस सम्मेलन में महापौर परिषद की अध्यक्ष एवं बुरहानपुर की महापौर माधुरी पटेल के अलावा स्मार्ट सिटी मिशन के कुणाल कुमार, आईएएस एमपी सिंह, क्रिएट कुमार, प्रवीण चौधरी, हितेश वेद, हितेंद्र भाई, नंद लाल देवांगन के अलावा अभिषेक रावल दृष्टि रावल सहित जबलपुर, देवास, ईटानगर, उदयपुर, छिंदवाड़ा, अहमदाबाद, उल्हासनगर एवं अन्य 30 इलाकों के प्रतिनिधि अधिकारी हिस्सा लिया.

-ब्यूरो रिपोर्ट के साथ PTI इनपुट

इंदौर। ग्रामीण क्षेत्रों से हर साल एक बड़ी आबादी का शहरों की ओर पलायन से बढ़ती शहरी आबादी के मद्देनजर अब देशभर के महानगरों में बड़ी आबादी के मद्देनजर सुनियोजित विकास की जरूरत महसूस की जा रही है. इसके साथ ही सरकार देश में 8 नए शहर बसाने पर विचार कर रही है, लिहाजा इंदौर में इसे लेकर पहली बार 'अर्बन 20' (यू20) सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसमें देश के विभिन्न शहरों के 16 महापौर समेत 250 डेली गेट और 80 से ज्यादा शहरी विकास से जुड़े अधिकारी लोकल स्ट्रैंथ, डिजिटाइजेशन और अर्बन प्लैनिंग पर मंथन कर रहे हैं, जिसे G-20 डिस्कशन में शामिल किया जाएगा.

देश में 8 नए शहर बसाने पर विचार कर रही है सरकार: विभाग की जी20 इकाई के निदेशक एमबी सिंह ने इंदौर में 'अर्बन 20' (यू20) की एक बैठक के इतर "पीटीआई-भाषा" को बताया कि "15वें वित्त आयोग की एक रिपोर्ट में देश में नए शहर विकसित किए जाने की अनुशंसा की गई थी, इसके बाद राज्यों ने 26 नए शहर विकसित किए जाने के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे हैं और छंटनी के बाद इनमें से 8 नए शहर बसाए जाने पर विचार किया जा रहा है. योजना के परीक्षण के बाद सरकार नए शहरों से संबंधित स्थानों और इन्हें विकसित किए जाने की समय सीमा के बारे में विधिवत घोषणा करेगी."

क्यों जरूरी है देश में नए शहर बसाना: एमबी सिंह ने कहा कि "हमें देश में नए नगर बसाने ही होंगे, क्योंकि मौजूदा शहर नागरिकों की जरूरतों का बोझ नहीं उठा पा रहे हैं. मौजूदा शहरों के बाहरी हिस्सों में बेतरतीब विस्तार से इन शहरों का मूल नियोजन प्रभावित हो रहा है. हर नया शहर बसाए जाने के बाद इसके कम से कम 200 किलोमीटर के दायरे में सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. नए शहर बसाए जाने के संबंध में वित्तीय खाका अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन इस परियोजना के वित्तपोषण में बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार का ही रहेगा."

  1. जी20 पर इंदौर में संवाद कार्यक्रम, सिंधिया ने युवाओं को किया संबोधित
  2. Global Investors Summit पहले दिन मिले रिस्पांस से शिवराज गदगद, बोले-लाइन लगाए खड़े हैं उद्योगपति
  3. G20 Summit सांची के स्तूप देखकर व इतिहास जानकर दंग रह गए विदेशी मेहमान

यू20 सम्मेलन का सार जी20 में होगा शामिल: आयोजन को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया "2050 तक देश की 50 फीसदी आबादी शहरों में होगी, लिहाजा भविष्य की जरूरतों के हिसाब से शहरों को नए सिरे से विकसित करने की जरूरत है, जिसकी पहल इंदौर से हुई है. यू20 सम्मेलन के मंथन के बाद जो सार निकलेगा, उसके बिंदुओं को जी20 के डिस्कशन में शामिल किया जाएगा."

सम्मेलन में ये हुए शामिल: इंदौर में 'अर्बन 20' कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हेरिटेज बाग से हुई, जिसमें देश के कई शहरों से सम्मेलन में हिस्सा लेने इंदौर पहुंचे. महापौर स्वच्छता एवं शहरी विकास से जुड़े अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने हेरिटेज वॉक की और इंदौर की स्वच्छता के साथ धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया राज्य सरकार एवं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ लोकल सेल्फ गवर्नेंस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस सम्मेलन में महापौर परिषद की अध्यक्ष एवं बुरहानपुर की महापौर माधुरी पटेल के अलावा स्मार्ट सिटी मिशन के कुणाल कुमार, आईएएस एमपी सिंह, क्रिएट कुमार, प्रवीण चौधरी, हितेश वेद, हितेंद्र भाई, नंद लाल देवांगन के अलावा अभिषेक रावल दृष्टि रावल सहित जबलपुर, देवास, ईटानगर, उदयपुर, छिंदवाड़ा, अहमदाबाद, उल्हासनगर एवं अन्य 30 इलाकों के प्रतिनिधि अधिकारी हिस्सा लिया.

-ब्यूरो रिपोर्ट के साथ PTI इनपुट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.