ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है. वहीं इस यात्रा में शामिल होने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ग्वालियर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ETV भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि "मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को बड़ा समर्थन मिल रहा है. यहां पर डबल इंजन की सरकार का महत्वपूर्ण योगदान भी है, इसलिए मामा का जादू दिखाई दे रहा है."
एमपी में बीजेपी बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार: इसके अलावा ETV भारत से खास बातचीत करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि "मध्य प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किन डेवलपमेंट का बहुत बड़ा काम हुआ है. जो आज तक यहां पर कभी नहीं हुआ है, इसलिए अबकी बार फिर यहां की जनता शिवराज मामा को आशीर्वाद देने वाली है. इसके अलावा साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 2023 की विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है."
ये भी पढ़ें... |
सनातन को कोई नहीं कर सकता खत्म: वहीं देश में सनातन धर्म पर लगातार टिप्पणियां की जा रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि "जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं. वह खुद खत्म हो रहे हैं. सनातन धर्म कभी भी खत्म नहीं हो सकता है." इसके साथ ही जब वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर गोवा के सीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "वन नेशन वन इलेक्शन का हम पूरी तरह से स्वागत करते हैं और यह देश में होना बेहद जरूरी है. गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज ग्वालियर में है. वे बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे. इसके साथ ही शहर में एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे. गोवा के सीएम सोमवार को एमपी दौरे पर आए थे. जहां वे पहले तो उज्जैन महाकाल की नगरी पहुंचे. यह उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद प्रमोद सावंत प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी.