ETV Bharat / bharat

Goa Elections 2022: कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा की - गोवा फारवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई

गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) और कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Elections 2022) एक साथ लड़ने की घोषणा की है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी (Goa Forward Party) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने इसकी घोषणा की है. सरदेसाई ने कहा कि यह गठबंधन गोवा को 'निरंकुश' सरकार से मुक्त कराएगा.

Goa Elections 2022
कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 4:00 PM IST

पणजी: कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (Goa Forward Party) ने शनिवार को राज्य में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव (Goa Elections 2022) के लिए गठबंधन की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि इससे पहले जीएफपी ने भाजपा के साथ सत्ता में भागीदारी की थी, लेकिन जुलाई 2019 में पार्टी अध्यक्ष विजय सरदेसाई सहित तीन विधायकों को राज्य मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के बाद समर्थन वापस ले लिया था. तब सरदेसाई प्रमोद सांवत नीतीश सरकार में उप मुख्यमंत्री थे.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और जीएफपी ने गठबंधन किया है. राव ने कहा, 'विजय सरदेसाई (जीएफपी अध्यक्ष) ने दिल्ली में हमारे नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रति यह कहते हुए समर्थन व्यक्त किया कि वह हमारे साथ गोवा में सांप्रदायिक और भ्रष्ट भाजपा सरकार को हराने के लिए काम करना चाहते हैं ताकि गोवा में बदलाव लाया जा सके. हम उनके इस कदम का स्वागत करते हैं.'


उन्होंने कहा 'दोनों पार्टियों के बीच गोवा में और संवाद हुआ, जो छोटे-मोटे मुद्दे हमारे बीच थे, उन्हें दूर किया गया और हम नई शुरुआत को देख रहे हैं.' राव ने कहा, 'जो भी पहले हुआ, वह हो चुका, राजनीति में हमेशा दोस्ती, गठबंधन की संभावना होती है और हमे एक दूसरे पर भरोसा और विश्वास है.'

ये भी पढ़ें: गोवा में भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता ने कहा 'हम चुनाव में साथ जा रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि यह गठबंधन और लोगों को कांग्रेस से जुड़ने को प्रेरित करेगा. मैं निश्चित हूं कि इस चुनाव में लोगों ने भाजपा को खारिज करने का फैसला कर लिया है और वे राज्य में स्थिर सरकार चाहते हैं. राव ने बताया कि सीटों के बंटवारे की विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी.

इस मौके पर बोलते हुए सरदेसाई ने कहा कि यह गठबंधन गोवा को 'निरंकुश' सरकार से मुक्त कराएगा. उन्होंने कहा 'गोवा कि मौजूदा सरकार अधिग्रहण और कब्जे की राजनीति में संलिप्त है जो लोकतंत्र को विषैला बना रहा है और गोवा को भाजपा के भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता से दोबारा मुक्त करने के लिए नया आंदोलन शुरू करने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें: गोवा की भाजपा विधायक अलीना सलदान्हा ने थामा आप का दामन

सरदेसाई ने कहा कि समान विचार वाले लोगों को एक साथ आने की जरूरत है. उन्होंने कहा 'राहुल गांधी के आवास पर जो शुरुआत हुई थी उसका समापन शानदान दिन से हुआ.'

(इनपुट-भाषा)

पणजी: कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (Goa Forward Party) ने शनिवार को राज्य में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव (Goa Elections 2022) के लिए गठबंधन की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि इससे पहले जीएफपी ने भाजपा के साथ सत्ता में भागीदारी की थी, लेकिन जुलाई 2019 में पार्टी अध्यक्ष विजय सरदेसाई सहित तीन विधायकों को राज्य मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के बाद समर्थन वापस ले लिया था. तब सरदेसाई प्रमोद सांवत नीतीश सरकार में उप मुख्यमंत्री थे.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और जीएफपी ने गठबंधन किया है. राव ने कहा, 'विजय सरदेसाई (जीएफपी अध्यक्ष) ने दिल्ली में हमारे नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रति यह कहते हुए समर्थन व्यक्त किया कि वह हमारे साथ गोवा में सांप्रदायिक और भ्रष्ट भाजपा सरकार को हराने के लिए काम करना चाहते हैं ताकि गोवा में बदलाव लाया जा सके. हम उनके इस कदम का स्वागत करते हैं.'


उन्होंने कहा 'दोनों पार्टियों के बीच गोवा में और संवाद हुआ, जो छोटे-मोटे मुद्दे हमारे बीच थे, उन्हें दूर किया गया और हम नई शुरुआत को देख रहे हैं.' राव ने कहा, 'जो भी पहले हुआ, वह हो चुका, राजनीति में हमेशा दोस्ती, गठबंधन की संभावना होती है और हमे एक दूसरे पर भरोसा और विश्वास है.'

ये भी पढ़ें: गोवा में भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता ने कहा 'हम चुनाव में साथ जा रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि यह गठबंधन और लोगों को कांग्रेस से जुड़ने को प्रेरित करेगा. मैं निश्चित हूं कि इस चुनाव में लोगों ने भाजपा को खारिज करने का फैसला कर लिया है और वे राज्य में स्थिर सरकार चाहते हैं. राव ने बताया कि सीटों के बंटवारे की विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी.

इस मौके पर बोलते हुए सरदेसाई ने कहा कि यह गठबंधन गोवा को 'निरंकुश' सरकार से मुक्त कराएगा. उन्होंने कहा 'गोवा कि मौजूदा सरकार अधिग्रहण और कब्जे की राजनीति में संलिप्त है जो लोकतंत्र को विषैला बना रहा है और गोवा को भाजपा के भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता से दोबारा मुक्त करने के लिए नया आंदोलन शुरू करने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें: गोवा की भाजपा विधायक अलीना सलदान्हा ने थामा आप का दामन

सरदेसाई ने कहा कि समान विचार वाले लोगों को एक साथ आने की जरूरत है. उन्होंने कहा 'राहुल गांधी के आवास पर जो शुरुआत हुई थी उसका समापन शानदान दिन से हुआ.'

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.