ETV Bharat / bharat

माइनस 20 डिग्री में मध्य प्रदेश की बेटी ने केदार कांठा की चोटी पर फहराया तिरंगा

मध्य प्रदेश के पन्ना की गौरी अरजरिया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के केदार कांठा 12500 फीट की ऊंचाई पर माइनस 20 डिग्री में चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है. इसके साथ ही राष्ट्रगान भी गाया.

केदार कांठा की चोटी पर फहराया तिरंगा
केदार कांठा की चोटी पर फहराया तिरंगा
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 11:10 AM IST

भोपाल : अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी मुश्किल मंजिल पाने से नहीं रोक सकती है. अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. इसको सबित कर दिखाया है मध्य प्रदेश के पन्ना की एक बेटी ने. पन्ना के अंतर्गत सिमरिया तहसील की गौरी अरजरिया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इतिहास रचा है. गौरी अरजरिया ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के केदार कांठा 12500 फीट की ऊंचाई पर माइनस 20 डिग्री में चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है. इसके साथ ही राष्ट्रगान भी गाया.

केदार कांठा की चोटी पर फहराया तिरंगा

इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन ग्रुप के साथ की चढ़ाई
गौरी अरजरिया ने इनके साथ इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन ग्रुप के सदस्य भी शामिल थे. केदार कांठा पर जाने के लिए अन्य राज्यों उत्तरप्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ के ग्रुप भी शामिल हुए, लेकिन केतार कांठा पर गौरी अरजरिया इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन टीम के लोग सुबह पांच बजे पहुंचकर प्रथम स्थान हासिल किया. पर्वतारोही गौरी का सपना टॉप ऑफ द वर्ल्ड माउंट एवरेस्ट पर पहुंचना है.

गौरी अरजरिया
गौरी अरजरिया

विधायक प्रहलाद लोधी ने दी बधाई
गौरी अरजरिया ने सबसे पहले अपने गांव में सिमरिया में रहकर इसके लिए तैयारी की. उसके बाद वर्ष 2019 में बेसिक माउंट कोर्स किया. इसी दौरान रेन ऑफ पीक करीब सत्रह हजार फीट ऊंचाई पार की. पर्वतारोही गौरी की पारिवारिक स्थिति सही नहीं होने के बावजूद भी अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित है. गौरी के इस कामयाबी पर पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने बधाई दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

भोपाल : अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी मुश्किल मंजिल पाने से नहीं रोक सकती है. अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. इसको सबित कर दिखाया है मध्य प्रदेश के पन्ना की एक बेटी ने. पन्ना के अंतर्गत सिमरिया तहसील की गौरी अरजरिया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इतिहास रचा है. गौरी अरजरिया ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के केदार कांठा 12500 फीट की ऊंचाई पर माइनस 20 डिग्री में चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है. इसके साथ ही राष्ट्रगान भी गाया.

केदार कांठा की चोटी पर फहराया तिरंगा

इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन ग्रुप के साथ की चढ़ाई
गौरी अरजरिया ने इनके साथ इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन ग्रुप के सदस्य भी शामिल थे. केदार कांठा पर जाने के लिए अन्य राज्यों उत्तरप्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ के ग्रुप भी शामिल हुए, लेकिन केतार कांठा पर गौरी अरजरिया इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन टीम के लोग सुबह पांच बजे पहुंचकर प्रथम स्थान हासिल किया. पर्वतारोही गौरी का सपना टॉप ऑफ द वर्ल्ड माउंट एवरेस्ट पर पहुंचना है.

गौरी अरजरिया
गौरी अरजरिया

विधायक प्रहलाद लोधी ने दी बधाई
गौरी अरजरिया ने सबसे पहले अपने गांव में सिमरिया में रहकर इसके लिए तैयारी की. उसके बाद वर्ष 2019 में बेसिक माउंट कोर्स किया. इसी दौरान रेन ऑफ पीक करीब सत्रह हजार फीट ऊंचाई पार की. पर्वतारोही गौरी की पारिवारिक स्थिति सही नहीं होने के बावजूद भी अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित है. गौरी के इस कामयाबी पर पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने बधाई दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.