ETV Bharat / bharat

विधानसभा स्पीकर के सामने ममता सरकार को खरी-खोटी सुना गए राज्यपाल जगदीप धनखड़ - राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर में कहासुनी

पश्चिम बंगाल के विधानसभा परिसर में आयोजित बाबा साहेब अंबेडकर जयंती समारोह भी राजनीति से अछूती नहीं रही. इस मौके पर विधानसभा स्पीकर के सामने ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ राज्य की ममता सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर खरी-खोटी सुना गए. इसके बाद स्पीकर बिमान बनर्जी ने भी राज्यपाल को दायरे में रहने की नसीहत दी.

Governor Jagdeep Dhankhar
Governor Jagdeep Dhankhar
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 6:04 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ और स्पीकर बिमान बनर्जी के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे राज्यपाल ने राज्य के कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता जताई. इस पर असेंबली स्पीकर बिमान बनर्जी और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर फिरहद हकीम ने आपत्ति दर्ज कराते हुए राज्यपाल को दायरे में रहने की सलाह दी.

बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर आयोजित समारोह में पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने स्पीकर बिमान बनर्जी की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत की और राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. जब राज्यपाल मीडिया को बयान दे रहे थे, तब बिमान बनर्जी ने टोकने की कोशिश की मगर जगदीप धनखड़ बोलते रहे. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र के लिए पश्चिम बंगाल गैस चैंबर जैसा हो गया है. पहले लोगों को जिंदा जला दिया जाता है, फिर पीड़ित परिवार के सदस्यों को नौकरी की पेशकश की जाती है. राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. चुनाव के बाद हुई हिंसा की इतनी घटनाओं के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

उन्होंने पूछा कि सीबीआई जांच पर इतने सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं? गवर्नर ने कहा कि राज्य सरकार राज्यपाल को कोई रिपोर्ट नहीं भेजती है. बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में वकीलों के प्रदर्शन और जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की पीठ के बहिष्कार के मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां कुछ लोग खुद को कानून से ऊपर मानते हैं. राज्यपाल ने कहा कि बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां न्याय के मंदिर को शर्मसार किया गया. प्रदेश की जनता लगातार भय के साथ जी रही है. अपनी बात रखकर जगदीप धनखड़ समारोह स्थल से चले गए.

इसके बाद स्पीकर बिमान बनर्जी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने कई सारे मुद्दों पर बार रखी है, मगर उनमें कई तथ्य सही नही है. हम भारतीय संविधान के नियमों के तहत काम कर रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर फिरहद हकीम ने राज्यपाल को हद में रहने की नसीहत दे दी. उन्होंने कहा कि हम संविधान के हिसाब से काम कर रहे हैं. राज्यपाल अतिरिक्त संवैधानिक ताकत रखने की इच्छा रखते हैं, जो संभव नहीं है. उधर, बीजेपी ने राज्यपाल का बचाव किया है. पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री समेत तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की आदत है कि वह किसी भी मुद्दे पर राज्यपाल पर हमला बोलते हैं. यह सच है कि पश्चिम बंगाल संवैधानिक संकट से गुजर रहा है, इसलिए सत्ताधारी दल राज्यपाल पर हमला कर रहा है.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल : राज्यपाल ने ममता बनर्जी को दिया लॉ एंड ऑर्डर पर बातचीत का प्रस्ताव

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ और स्पीकर बिमान बनर्जी के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे राज्यपाल ने राज्य के कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता जताई. इस पर असेंबली स्पीकर बिमान बनर्जी और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर फिरहद हकीम ने आपत्ति दर्ज कराते हुए राज्यपाल को दायरे में रहने की सलाह दी.

बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर आयोजित समारोह में पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने स्पीकर बिमान बनर्जी की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत की और राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. जब राज्यपाल मीडिया को बयान दे रहे थे, तब बिमान बनर्जी ने टोकने की कोशिश की मगर जगदीप धनखड़ बोलते रहे. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र के लिए पश्चिम बंगाल गैस चैंबर जैसा हो गया है. पहले लोगों को जिंदा जला दिया जाता है, फिर पीड़ित परिवार के सदस्यों को नौकरी की पेशकश की जाती है. राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. चुनाव के बाद हुई हिंसा की इतनी घटनाओं के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

उन्होंने पूछा कि सीबीआई जांच पर इतने सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं? गवर्नर ने कहा कि राज्य सरकार राज्यपाल को कोई रिपोर्ट नहीं भेजती है. बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में वकीलों के प्रदर्शन और जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की पीठ के बहिष्कार के मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां कुछ लोग खुद को कानून से ऊपर मानते हैं. राज्यपाल ने कहा कि बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां न्याय के मंदिर को शर्मसार किया गया. प्रदेश की जनता लगातार भय के साथ जी रही है. अपनी बात रखकर जगदीप धनखड़ समारोह स्थल से चले गए.

इसके बाद स्पीकर बिमान बनर्जी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने कई सारे मुद्दों पर बार रखी है, मगर उनमें कई तथ्य सही नही है. हम भारतीय संविधान के नियमों के तहत काम कर रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर फिरहद हकीम ने राज्यपाल को हद में रहने की नसीहत दे दी. उन्होंने कहा कि हम संविधान के हिसाब से काम कर रहे हैं. राज्यपाल अतिरिक्त संवैधानिक ताकत रखने की इच्छा रखते हैं, जो संभव नहीं है. उधर, बीजेपी ने राज्यपाल का बचाव किया है. पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री समेत तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की आदत है कि वह किसी भी मुद्दे पर राज्यपाल पर हमला बोलते हैं. यह सच है कि पश्चिम बंगाल संवैधानिक संकट से गुजर रहा है, इसलिए सत्ताधारी दल राज्यपाल पर हमला कर रहा है.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल : राज्यपाल ने ममता बनर्जी को दिया लॉ एंड ऑर्डर पर बातचीत का प्रस्ताव

Last Updated : Apr 14, 2022, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.